रबाडा की रिपोर्ट आई पॉज़िटिव, कांबली-अख्तर समेत ड्रग्स मामले में पकड़े जा चुके हैं ये क्रिकेटर

Kagiso Rabada Doping Ban: दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा IPL 2025 को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए थे. अब खुलासा हुआ है कि उन्हें कोकेन का सेवन करने की जांच में उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी. एक दक्षिण अफ्रीकी मीडिया संस्थान ने खुलासा किया कि रबाडा ने SA20 लीग की शुरुआत से पहले कोकेन का सेवन किया था. बता दें कि रबाडा 3 अप्रैल को IPL 2025 छोड़कर अपने देश लौट गए थे. 5 मई को घोषणा हुई थी कि रबाडा डोपिंग बैन झेलने के बाद IPL में वापसी करने वाले हैं. रबाडा ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्हें ड्रग्स मामलों में दोषी पाया जा चुका है. विनोद कांबली भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के करियर ने 1990 के दशक में काफी तेज उछाल मारा था. वो विश्व क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम बनते जा रहे थे. कांबली खुद स्वीकार कर चुके हैं कि वो कोकेन, ड्रग्स, शराब का सेवन करने के आदी हो चुके थे. कांबली ने अपने करियर में 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले थे. बताया जाता है कि ड्रग्स का आदी होने के कारण कांबली का करियर जल्दी समाप्त हो गया था. शोएब अख्तर यह साल 2006 की बात है जब शोएब अख्तर को प्रतिबंधित स्टेरॉयड नेंड्रोलोन का सेवन करते पकड़ा गया था. इस कारण उन्हें क्रिकेट खेलने से 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. उन्होंने किसी ड्रग्स का सेवन करने से इनकार किया था, लेकिन साथ ही उन्होंने जांच पॉज़िटिव आने के डर से दोबारा जांच करवाने से भी मना कर दिया था. वसीम अकरम पाकिस्तान के एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में स्वीकार किया कि रिटायरमेंट के बाद वो ड्रग्स के आदी हो गए थे. अकरम की ड्रग्स की लत तब छूटी जब साल 2009 में उनकी पहली पत्नी हुमा का निधन हो गया था. इनके अलावा शेन वॉर्न, हर्षल गिब्स, स्टीफन फ्लेमिंग और एंड्रयू सइमंड्स भी ड्रग्स या शराब के अत्यधिक सेवन के शिकार रहे. यह भी पढ़ें: 27 की उम्र में संन्यास लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर का निधन, टेस्ट क्रिकेट में वो किया जो ब्रैडमैन भी नहीं कर सके

May 11, 2025 - 19:30
 0
रबाडा की रिपोर्ट आई पॉज़िटिव, कांबली-अख्तर समेत ड्रग्स मामले में पकड़े जा चुके हैं ये क्रिकेटर

Kagiso Rabada Doping Ban: दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा IPL 2025 को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए थे. अब खुलासा हुआ है कि उन्हें कोकेन का सेवन करने की जांच में उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी. एक दक्षिण अफ्रीकी मीडिया संस्थान ने खुलासा किया कि रबाडा ने SA20 लीग की शुरुआत से पहले कोकेन का सेवन किया था. बता दें कि रबाडा 3 अप्रैल को IPL 2025 छोड़कर अपने देश लौट गए थे. 5 मई को घोषणा हुई थी कि रबाडा डोपिंग बैन झेलने के बाद IPL में वापसी करने वाले हैं. रबाडा ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्हें ड्रग्स मामलों में दोषी पाया जा चुका है.

विनोद कांबली

भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के करियर ने 1990 के दशक में काफी तेज उछाल मारा था. वो विश्व क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम बनते जा रहे थे. कांबली खुद स्वीकार कर चुके हैं कि वो कोकेन, ड्रग्स, शराब का सेवन करने के आदी हो चुके थे. कांबली ने अपने करियर में 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले थे. बताया जाता है कि ड्रग्स का आदी होने के कारण कांबली का करियर जल्दी समाप्त हो गया था.

शोएब अख्तर

यह साल 2006 की बात है जब शोएब अख्तर को प्रतिबंधित स्टेरॉयड नेंड्रोलोन का सेवन करते पकड़ा गया था. इस कारण उन्हें क्रिकेट खेलने से 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. उन्होंने किसी ड्रग्स का सेवन करने से इनकार किया था, लेकिन साथ ही उन्होंने जांच पॉज़िटिव आने के डर से दोबारा जांच करवाने से भी मना कर दिया था.

वसीम अकरम

पाकिस्तान के एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में स्वीकार किया कि रिटायरमेंट के बाद वो ड्रग्स के आदी हो गए थे. अकरम की ड्रग्स की लत तब छूटी जब साल 2009 में उनकी पहली पत्नी हुमा का निधन हो गया था.

इनके अलावा शेन वॉर्न, हर्षल गिब्स, स्टीफन फ्लेमिंग और एंड्रयू सइमंड्स भी ड्रग्स या शराब के अत्यधिक सेवन के शिकार रहे.

यह भी पढ़ें:

27 की उम्र में संन्यास लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर का निधन, टेस्ट क्रिकेट में वो किया जो ब्रैडमैन भी नहीं कर सके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow