90 पर खेल रहा था युवा प्लेयर, टीम इंडिया ने सेंचुरी लगने से पहले ही कर दी पारी घोषित; किसके कारण टूटा सपना

India A vs England Lions: भारत की ए टीम और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दमदार मुकाबला चल रहा है. भारतीय टीम के ऑलराउंडर तनुश कोटियन ने इंग्लैंड की जमीन पर दमदार पारी खेली. तनुश ने 108 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 90 रन बनाए. इसके बाद टीम इंडिया ने पारी घोषित कर दी. तनुश एक धाकड़ गेंदबाज भी हैं. इस मैच में तनुश ने एक विकेट भी चटकाया है. भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने शतक लगाया था. वहीं दूसरी पारी में तनुश कोटियन के बल्ले से 90 रन आए हैं. शतक से चूके तनुश कोटियन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान के बाद 417 रन पर पारी घोषित कर दी. तनुश 90 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कप्तान और मैनेजमेंट ने फैसला लेते हुए 438 रनों की बढ़त के साथ पारी को घोषित कर दिया. तनुश के बल्ले से इस दौरे पर शतक आने ही वाला है और ये खिलाड़ी के लिए एक यादगार पल बन जाता, लेकिन पारी के घोषित होने के बाद तनुश का ये सपना टूट गया. लेकिन तनुश की इस पारी ने उनके मनोबल को काफी बढ़ाया है. भारतीय टीम दूसरी पारी में और भी मजबूत नजर आ रही है. तनुश कोटियन की पारी ने भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी है. दूसरी पारी में टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 92 गेंदों में 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं तनुश के साथ बल्लेबाजी करते हुए अंशुल कंबोज ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. तनुश कोटियन की दमदार पारी तनुश कोटियन ने 108 गेंदों में 90 रन बना दिए. इन 90 रनों की पारी में तनुश के बल्ले से 10 चौके और एक छक्का आया. भारतीय टीम को तनुश कोटियन के रूप में रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट मिल गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अश्विन ने बीच सीरीज में संन्यास का ऐलान कर दिया था, तब तनुश को ही अश्विन की जगह टीम में शामिल किया गया था. लेकिन अश्विन की तरह एक महान खिलाड़ी बनने के लिए तनुश को एक लंबा सफर तय करना बाकी है. भारत ए की पहली पारी इंग्लैंड लॉयंस ने दूसरे टेस्ट मैच में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. भारत की ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोते हुए 348 रन बना दिए. पहली पारी में केएल राहुल के बल्ले से शतक आया. राहुल ने 168 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली. वहीं ध्रुव जुरेल ने भी 87 गेंदों में 52 रन बनाकर अर्धशतक जड़ दिया. इंग्लैंड लॉयंस की पहली इनिंग भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड लॉयंस की पहली पारी 327 रनों पर समेट दी. भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने विपक्षी टीम के 4 विकेट चटकाए. वहीं अंशुल कंबोज और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए. तनुश कोटियन और नितीश कुमार रेड्डी को 1-1 विकेट मिला. यह भी पढ़ें आखिरकार चल गया 'कप्तान साहब' का बल्ला, आखरी चांस पर इंग्लैंड में दिखाया दम; ठोका दमदार अर्धशतक

Jun 9, 2025 - 23:30
 0
90 पर खेल रहा था युवा प्लेयर, टीम इंडिया ने सेंचुरी लगने से पहले ही कर दी पारी घोषित; किसके कारण टूटा सपना

India A vs England Lions: भारत की ए टीम और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दमदार मुकाबला चल रहा है. भारतीय टीम के ऑलराउंडर तनुश कोटियन ने इंग्लैंड की जमीन पर दमदार पारी खेली. तनुश ने 108 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 90 रन बनाए. इसके बाद टीम इंडिया ने पारी घोषित कर दी. तनुश एक धाकड़ गेंदबाज भी हैं. इस मैच में तनुश ने एक विकेट भी चटकाया है. भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने शतक लगाया था. वहीं दूसरी पारी में तनुश कोटियन के बल्ले से 90 रन आए हैं.

शतक से चूके तनुश कोटियन

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान के बाद 417 रन पर पारी घोषित कर दी. तनुश 90 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कप्तान और मैनेजमेंट ने फैसला लेते हुए 438 रनों की बढ़त के साथ पारी को घोषित कर दिया. तनुश के बल्ले से इस दौरे पर शतक आने ही वाला है और ये खिलाड़ी के लिए एक यादगार पल बन जाता, लेकिन पारी के घोषित होने के बाद तनुश का ये सपना टूट गया. लेकिन तनुश की इस पारी ने उनके मनोबल को काफी बढ़ाया है.

भारतीय टीम दूसरी पारी में और भी मजबूत नजर आ रही है. तनुश कोटियन की पारी ने भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी है. दूसरी पारी में टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 92 गेंदों में 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं तनुश के साथ बल्लेबाजी करते हुए अंशुल कंबोज ने भी अर्धशतक जड़ दिया है.

तनुश कोटियन की दमदार पारी

तनुश कोटियन ने 108 गेंदों में 90 रन बना दिए. इन 90 रनों की पारी में तनुश के बल्ले से 10 चौके और एक छक्का आया. भारतीय टीम को तनुश कोटियन के रूप में रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट मिल गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अश्विन ने बीच सीरीज में संन्यास का ऐलान कर दिया था, तब तनुश को ही अश्विन की जगह टीम में शामिल किया गया था. लेकिन अश्विन की तरह एक महान खिलाड़ी बनने के लिए तनुश को एक लंबा सफर तय करना बाकी है.

भारत ए की पहली पारी

इंग्लैंड लॉयंस ने दूसरे टेस्ट मैच में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. भारत की ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोते हुए 348 रन बना दिए. पहली पारी में केएल राहुल के बल्ले से शतक आया. राहुल ने 168 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली. वहीं ध्रुव जुरेल ने भी 87 गेंदों में 52 रन बनाकर अर्धशतक जड़ दिया.

इंग्लैंड लॉयंस की पहली इनिंग

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड लॉयंस की पहली पारी 327 रनों पर समेट दी. भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने विपक्षी टीम के 4 विकेट चटकाए. वहीं अंशुल कंबोज और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए. तनुश कोटियन और नितीश कुमार रेड्डी को 1-1 विकेट मिला.

यह भी पढ़ें

आखिरकार चल गया 'कप्तान साहब' का बल्ला, आखरी चांस पर इंग्लैंड में दिखाया दम; ठोका दमदार अर्धशतक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow