'तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनाने का सपना...', इस्तीफा मंजूर होने के बाद क्या बोले टी राजा सिंह?
T. Raja Singh Resignation: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक टी. राजा सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी. पत्र में लिखा गया है कि 'आपके इस्तीफे में जो बातें लिखी गई हैं, वे अप्रासंगिक हैं और पार्टी की कार्यशैली, विचारधारा तथा सिद्धांतों से मेल नहीं खातीं. भाजपा अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा के निर्देश पर आपका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया जाता है.' टी. राजा सिंह का भावुक बयानइस्तीफा स्वीकार होने के बाद टी. राजा सिंह ने एक भावुक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, 'आज से ठीक 11 साल पहले मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी. जनता, देश और हिंदुत्व की सेवा के उद्देश्य से BJP से जुड़ा. पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए तीन बार गोशामहल से टिकट दिया, जिसके लिए मैं आभारी हूं.' दिल्ली तक नहीं पहुंची कार्यकर्ताओं की आवाजराजा सिंह ने कहा- 'शायद मैं तेलंगाना में BJP सरकार बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे लाखों कार्यकर्ताओं की पीड़ा दिल्ली तक नहीं पहुंचा पाया. लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा निर्णय किसी पद, सत्ता या निजी स्वार्थ से प्रेरित नहीं है.'उन्होंने आगे कहा, 'मेरा जन्म हिंदुत्व की सेवा के लिए हुआ है. मैं अंतिम सांस तक हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और सनातन धर्म की रक्षा करता रहूंगा. समाज और हिंदू समाज के अधिकारों के लिए मेरी आवाज हमेशा बुलंद रहेगी.' राजा सिंह ने यह भी कहा कि उनका समर्पण पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ रहेगा.

T. Raja Singh Resignation: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक टी. राजा सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी.
पत्र में लिखा गया है कि 'आपके इस्तीफे में जो बातें लिखी गई हैं, वे अप्रासंगिक हैं और पार्टी की कार्यशैली, विचारधारा तथा सिद्धांतों से मेल नहीं खातीं. भाजपा अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा के निर्देश पर आपका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया जाता है.'
टी. राजा सिंह का भावुक बयान
इस्तीफा स्वीकार होने के बाद टी. राजा सिंह ने एक भावुक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, 'आज से ठीक 11 साल पहले मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी. जनता, देश और हिंदुत्व की सेवा के उद्देश्य से BJP से जुड़ा. पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए तीन बार गोशामहल से टिकट दिया, जिसके लिए मैं आभारी हूं.'
दिल्ली तक नहीं पहुंची कार्यकर्ताओं की आवाज
राजा सिंह ने कहा- 'शायद मैं तेलंगाना में BJP सरकार बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे लाखों कार्यकर्ताओं की पीड़ा दिल्ली तक नहीं पहुंचा पाया. लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा निर्णय किसी पद, सत्ता या निजी स्वार्थ से प्रेरित नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरा जन्म हिंदुत्व की सेवा के लिए हुआ है. मैं अंतिम सांस तक हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और सनातन धर्म की रक्षा करता रहूंगा. समाज और हिंदू समाज के अधिकारों के लिए मेरी आवाज हमेशा बुलंद रहेगी.' राजा सिंह ने यह भी कहा कि उनका समर्पण पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ रहेगा.
What's Your Reaction?






