क्या इस्लाम में टैटू करवाना गुनाह है? मुस्लिम धर्मगुरु कारी इसहाक गोरा ने दिया ये जवाब

Tattoos in Islam: शरीर पर टैटू गोदवाना आज के समय में एक फैशन ट्रेंड बन गया है. पुरुषों के साथ आज महिलाएं, बच्चे और हर उम्र के लोग अपने शरीर के किसी न किसी भाग पर टैटू बनवा रहे हैं. इस फैशन ट्रेंड में हिंदू और मुस्लिम समेत सभी समुदाय के लोग शामिल हैं. हालांकि, मुस्लिम धर्मगुरु शरीर पर टैटू बनवाने का शरीयत और इस्लाम के खिलाफ मानते हैं. इस मामले पर मुस्लिम धर्मगुरु और जमीर दावत उल मुस्लिम के संरक्षक कारी इसहाक गोरा ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि हमें मुस्लिम धर्मगुरु कहा जाता है तो हमारा काम है किसी भी बात को आगे पहुंचाना. अगर हमारी नजर में कोई खराबी आती है तो हमारा काम है उसे उजागर करना और विशेषकर जब बात मुस्लिम समुदाय की हो तो यह हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, “आज के समय में शरीर पर टैटू गुदवाना फैशन में काफी बढ़ गया है. मुस्लिम युवा और युवतियां भी इसे फैशन और स्टेटस समझने लगे हैं, जबकि मजहब-ए-इस्लाम में इसकी सख्त मनाही है. शरीयत में इसके लिए हुकुम दिया गया है कि आप अपने शरीर टैटू नहीं गुदवा सकते या बनवा सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर लोगों में परिवर्तन लाने के लिए, उन्हें शरीयत के दायरे में लाने के लिए मैं वीडियो बनाकर शेयर करता हूं.” लोगों को ऐसी बातें पुराने ख्याल की लगती हैं- मुस्लिम धर्मगुरु उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को ये सब बातें अजीब लगती हैं. उन्हें लगता है कि आज जमाना कहां से कहां पहुंच गया और ये लोग आज भी पुराने ख्यालों में अटके हुए हैं.” उन्होंने कहा, “जिस चीज में डिसिप्लीन होगा, वो चीज मजबूत होती है और मजहब-ए-इस्लाम जो है वो पूरी तरह से डिसिप्लीन से चलता है. आप इसमें नई जमाने की बात करके पुरानी बातों को खत्म नहीं कर सकते.” धर्मगुरु ने कहा, “मजहब-ए-इस्लाम में जिन चीजों को हमारे लिए कहा गया है और मना किया गया है, तो वो चीज जिन्दगी भर के लिए हमारे सर-आंखों पर रहती हैं. तो वो नए जमाने का बहाना देकर ये कहे कि नया जमाना चल रहा है और ये लोग टैटू बनवाने से मना कर रहे है, तो मैं समझता हूं कि वो सभी लोग नादान हैं और इस बात का कोई इल्म नहीं है. टैटू बनवाने वालों के लिए शरीयत क्या देती है हुक्म? कारी इसहाक गोरा ने कहा, “शरीयत में टैटू के लिए पूरी तरह मनाही है कि आप अपने जिस्म पर टैटू नहीं बनवा सकते या गुदवा सकते हैं और अगर किसी अनजाने में टैटू गुदवा लिया है तो उसे तुरंत ही अपने जिस्म से हटा देना चाहिए और अल्लाह से अपने इस गुनाह के लिए माफी मांगे.

May 21, 2025 - 02:30
 0
क्या इस्लाम में टैटू करवाना गुनाह है? मुस्लिम धर्मगुरु कारी इसहाक गोरा ने दिया ये जवाब

Tattoos in Islam: शरीर पर टैटू गोदवाना आज के समय में एक फैशन ट्रेंड बन गया है. पुरुषों के साथ आज महिलाएं, बच्चे और हर उम्र के लोग अपने शरीर के किसी न किसी भाग पर टैटू बनवा रहे हैं. इस फैशन ट्रेंड में हिंदू और मुस्लिम समेत सभी समुदाय के लोग शामिल हैं. हालांकि, मुस्लिम धर्मगुरु शरीर पर टैटू बनवाने का शरीयत और इस्लाम के खिलाफ मानते हैं.

इस मामले पर मुस्लिम धर्मगुरु और जमीर दावत उल मुस्लिम के संरक्षक कारी इसहाक गोरा ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि हमें मुस्लिम धर्मगुरु कहा जाता है तो हमारा काम है किसी भी बात को आगे पहुंचाना. अगर हमारी नजर में कोई खराबी आती है तो हमारा काम है उसे उजागर करना और विशेषकर जब बात मुस्लिम समुदाय की हो तो यह हमारी जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा, “आज के समय में शरीर पर टैटू गुदवाना फैशन में काफी बढ़ गया है. मुस्लिम युवा और युवतियां भी इसे फैशन और स्टेटस समझने लगे हैं, जबकि मजहब-ए-इस्लाम में इसकी सख्त मनाही है. शरीयत में इसके लिए हुकुम दिया गया है कि आप अपने शरीर टैटू नहीं गुदवा सकते या बनवा सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर लोगों में परिवर्तन लाने के लिए, उन्हें शरीयत के दायरे में लाने के लिए मैं वीडियो बनाकर शेयर करता हूं.”

लोगों को ऐसी बातें पुराने ख्याल की लगती हैं- मुस्लिम धर्मगुरु

उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को ये सब बातें अजीब लगती हैं. उन्हें लगता है कि आज जमाना कहां से कहां पहुंच गया और ये लोग आज भी पुराने ख्यालों में अटके हुए हैं.” उन्होंने कहा, “जिस चीज में डिसिप्लीन होगा, वो चीज मजबूत होती है और मजहब-ए-इस्लाम जो है वो पूरी तरह से डिसिप्लीन से चलता है. आप इसमें नई जमाने की बात करके पुरानी बातों को खत्म नहीं कर सकते.”

धर्मगुरु ने कहा, “मजहब-ए-इस्लाम में जिन चीजों को हमारे लिए कहा गया है और मना किया गया है, तो वो चीज जिन्दगी भर के लिए हमारे सर-आंखों पर रहती हैं. तो वो नए जमाने का बहाना देकर ये कहे कि नया जमाना चल रहा है और ये लोग टैटू बनवाने से मना कर रहे है, तो मैं समझता हूं कि वो सभी लोग नादान हैं और इस बात का कोई इल्म नहीं है.

टैटू बनवाने वालों के लिए शरीयत क्या देती है हुक्म?

कारी इसहाक गोरा ने कहा, “शरीयत में टैटू के लिए पूरी तरह मनाही है कि आप अपने जिस्म पर टैटू नहीं बनवा सकते या गुदवा सकते हैं और अगर किसी अनजाने में टैटू गुदवा लिया है तो उसे तुरंत ही अपने जिस्म से हटा देना चाहिए और अल्लाह से अपने इस गुनाह के लिए माफी मांगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow