अकाउंट में 10000 से कम न हो बैलेंस, नहीं तो लगाया जाएगा 6 परसेंट जुर्माना; इस महीने से लागू होगा नया नियम

DBS Bank India: Development bank of Singapore (DBS) यानि DBS Bank India की तरफ से अपने Saving Account होल्डर्स की तरफ से एक नया फरमान आया है. इसके मुताबिक, अगर सेविंग्स अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) मेंटेन नहीं किया गया, तो बैंक शॉर्टफॉल अमाउंट पर 6 परसेंट का जुर्माना वसूलेगा.  अब AMB मेनटेन करना जरूरी DBS बैंक इंडिया ने अपनी वेबसाइट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा, 1 अगस्त, 2025 से सेविंग्स अकाउंट में एवरेज मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करने पर शॉर्टफॉल पर 6 परसेंट या अधिकतम 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. DBS बैंक का कहना है कि अपने बचत खाते में 10,000 रुपये का एवरेज मंथली बैलेंस मेनटेन करना जरूरी है. यहां शॉर्टफॉल का मतलब है कि 10,000 रुपये के एवरेज मंथली बैलेंस से जितना पैसा कम होगा, उस पर 6  परसेंट का जुर्माना लगाया जाएगा. ऐसे में अगर मान लीजिए कि आपके अकाउंट में 8,500 रुपये है, तो यह 10,000 से 1,500 रुपये कम है. इसी 1,500 रुपये पर 6 परसेंट का जुर्माना लगाया जाएगा. यह नया नियम इस साल 1 अगस्त से लागू हो जाएगा.  हर अकाउंट के लिए अलग AMB DBS बैंक के SB Others अकाउंट के लिए एवरेज मंथली बैलेंस 1000 रुपये, ग्रोथ वन सेविंग्स अकाउंट के लिए 5000 रुपये, डीबीएस बैंक सेविंग्स अकाउंट के लिए 10,000 रुपये, ग्रोथ सेविंग्स अकाउंट के लिए 10,000 रुपये, लक्ष्मी सेविंग्स यूथ पावर अकाउंट के लिए 100 रुपये और TASC सेविंग्स यूथ पावर अकाउंट के लिए 10,000 रुपये होना चाहिए. हालांकि, सभी अकाउंट्स होल्डर्स को एवरेज मंथली बैलेंस मेनटेन न करने पर शॉर्टफॉल पर 6 परसेंट का जुर्माना देना होगा.   ATM से कैश निकासी पर भी चार्ज  RBI की गाइडलाइन के बाद DBS Bank ने किसी भी नॉन-DBS ATM से 1 मई 2025 से ATM से कैश निकासी पर फ्री लिमिट के बाद 23 रुपये का ट्रांजैक्शन फीस वसूलने का फैसला लिया है. 28 मार्च 2025 को जारी नोटिफिकेशन में RBI ने एटीएम ट्रांजैक्शन फीस को 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया. रिजर्व बैंक ने बताया कि एटीएम ट्रांजैक्शन के पांच फ्री लिमिट के बाद यह चार्ज देना होगा.  ये भी पढ़ें: अडानी-अंबानी के बीच हुई तगड़ी डील, आखिर क्यों दोनों दिग्गजों ने मिलाया हाथ? जानें क्या है मामला?  

Jun 26, 2025 - 17:30
 0
अकाउंट में 10000 से कम न हो बैलेंस, नहीं तो लगाया जाएगा 6 परसेंट जुर्माना; इस महीने से लागू होगा नया नियम

DBS Bank India: Development bank of Singapore (DBS) यानि DBS Bank India की तरफ से अपने Saving Account होल्डर्स की तरफ से एक नया फरमान आया है. इसके मुताबिक, अगर सेविंग्स अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) मेंटेन नहीं किया गया, तो बैंक शॉर्टफॉल अमाउंट पर 6 परसेंट का जुर्माना वसूलेगा. 

अब AMB मेनटेन करना जरूरी

DBS बैंक इंडिया ने अपनी वेबसाइट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा, 1 अगस्त, 2025 से सेविंग्स अकाउंट में एवरेज मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करने पर शॉर्टफॉल पर 6 परसेंट या अधिकतम 500 रुपये का जुर्माना देना होगा.

DBS बैंक का कहना है कि अपने बचत खाते में 10,000 रुपये का एवरेज मंथली बैलेंस मेनटेन करना जरूरी है. यहां शॉर्टफॉल का मतलब है कि 10,000 रुपये के एवरेज मंथली बैलेंस से जितना पैसा कम होगा, उस पर 6  परसेंट का जुर्माना लगाया जाएगा. ऐसे में अगर मान लीजिए कि आपके अकाउंट में 8,500 रुपये है, तो यह 10,000 से 1,500 रुपये कम है. इसी 1,500 रुपये पर 6 परसेंट का जुर्माना लगाया जाएगा. यह नया नियम इस साल 1 अगस्त से लागू हो जाएगा. 

हर अकाउंट के लिए अलग AMB

DBS बैंक के SB Others अकाउंट के लिए एवरेज मंथली बैलेंस 1000 रुपये, ग्रोथ वन सेविंग्स अकाउंट के लिए 5000 रुपये, डीबीएस बैंक सेविंग्स अकाउंट के लिए 10,000 रुपये, ग्रोथ सेविंग्स अकाउंट के लिए 10,000 रुपये, लक्ष्मी सेविंग्स यूथ पावर अकाउंट के लिए 100 रुपये और TASC सेविंग्स यूथ पावर अकाउंट के लिए 10,000 रुपये होना चाहिए. हालांकि, सभी अकाउंट्स होल्डर्स को एवरेज मंथली बैलेंस मेनटेन न करने पर शॉर्टफॉल पर 6 परसेंट का जुर्माना देना होगा.  

ATM से कैश निकासी पर भी चार्ज 

RBI की गाइडलाइन के बाद DBS Bank ने किसी भी नॉन-DBS ATM से 1 मई 2025 से ATM से कैश निकासी पर फ्री लिमिट के बाद 23 रुपये का ट्रांजैक्शन फीस वसूलने का फैसला लिया है. 28 मार्च 2025 को जारी नोटिफिकेशन में RBI ने एटीएम ट्रांजैक्शन फीस को 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया. रिजर्व बैंक ने बताया कि एटीएम ट्रांजैक्शन के पांच फ्री लिमिट के बाद यह चार्ज देना होगा. 

ये भी पढ़ें:

अडानी-अंबानी के बीच हुई तगड़ी डील, आखिर क्यों दोनों दिग्गजों ने मिलाया हाथ? जानें क्या है मामला?

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow