0.12 रुपये के शेयर ने चौंकाया, पांच साल में 1 लाख के बना दिए 3.32 करोड़; मालामाल हुए निवेशक

Hazoor Multi Projects Shares: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए टैरिफ और ईरान-इजरायल के बीच जंग के चलते बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के दौरान भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहा. इससे निवेशकों के लिए ऐसे शेयर का पता लगाना मुश्किल हो गया, जो मजबूती के साथ डटा रहे और ठीक-ठाक रिटर्न भी दे. एक ऐसा ही मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects), जिसने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न दिया है.  5 साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर की कीमत साल 2020 में 0.12 रुपये थी, जो अब BSE पर 39.86 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस हिसाब से देखे तो अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में पांच साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और इसे लगातार होल्ड किया होता, तो आज उसकी कुल रकम लगभग 3.32 करोड़ होती.  हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का शेयर गुरुवार के कारोबारी सेशन में 40.22 रुपये पर खुला, जो पिछले बंद भाव 39.83 रुपये से अधिक है. इस पेनी स्टॉक ने पांच साल में 33,075 परसेंट से अधिक तेजी के साथ अपने लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि, शॉर्ट-टर्म इंवेस्टर्स के लिए यह उतना फायदेमंद नहीं रहा. पिछले एक साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों ने 13 परसेंट से अधिक की बढ़त हासिल की है. हालांकि, बीते छह महीनों में इसमें 17 परसेंट से अधिक की गिरावट भी आई है. इस साल 25.59 परसेंट से अधिक गिरकर 53.43 रुपये से मौजूदा बाजार स्तर पर आ गया है.  मार्च तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 69 परसेंट तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले साल की समान अवधि के 53.93 करोड़ से घटकर 16.78 करोड़ रह गया. कोर रियल एस्टेट परिचालन से इसके रेवेन्यू में भी 46 परसेंट की जबरदस्त गिरावट देखी गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 249 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 464 करोड़ था. शुक्रवार, 30 मई 2025 को हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर  0.20 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है.  डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें:  हर शेयर पर दूसरा शेयर मिलेगा फ्री, बोर्ड के बोनस ऐलान से कंपनी के शेयरों में आयी जबरदस्त तेजी

Jun 26, 2025 - 17:30
 0
0.12 रुपये के शेयर ने चौंकाया, पांच साल में 1 लाख के बना दिए 3.32 करोड़; मालामाल हुए निवेशक

Hazoor Multi Projects Shares: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए टैरिफ और ईरान-इजरायल के बीच जंग के चलते बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के दौरान भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहा. इससे निवेशकों के लिए ऐसे शेयर का पता लगाना मुश्किल हो गया, जो मजबूती के साथ डटा रहे और ठीक-ठाक रिटर्न भी दे. एक ऐसा ही मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects), जिसने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न दिया है. 

5 साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर की कीमत साल 2020 में 0.12 रुपये थी, जो अब BSE पर 39.86 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस हिसाब से देखे तो अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में पांच साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और इसे लगातार होल्ड किया होता, तो आज उसकी कुल रकम लगभग 3.32 करोड़ होती. 

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का शेयर गुरुवार के कारोबारी सेशन में 40.22 रुपये पर खुला, जो पिछले बंद भाव 39.83 रुपये से अधिक है. इस पेनी स्टॉक ने पांच साल में 33,075 परसेंट से अधिक तेजी के साथ अपने लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि, शॉर्ट-टर्म इंवेस्टर्स के लिए यह उतना फायदेमंद नहीं रहा. पिछले एक साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों ने 13 परसेंट से अधिक की बढ़त हासिल की है. हालांकि, बीते छह महीनों में इसमें 17 परसेंट से अधिक की गिरावट भी आई है. इस साल 25.59 परसेंट से अधिक गिरकर 53.43 रुपये से मौजूदा बाजार स्तर पर आ गया है. 

मार्च तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस

मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 69 परसेंट तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले साल की समान अवधि के 53.93 करोड़ से घटकर 16.78 करोड़ रह गया. कोर रियल एस्टेट परिचालन से इसके रेवेन्यू में भी 46 परसेंट की जबरदस्त गिरावट देखी गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 249 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 464 करोड़ था. शुक्रवार, 30 मई 2025 को हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर  0.20 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 

हर शेयर पर दूसरा शेयर मिलेगा फ्री, बोर्ड के बोनस ऐलान से कंपनी के शेयरों में आयी जबरदस्त तेजी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow