सोना कितना सस्ता हुआ या फिर महंगा? जानें 22 मई 2025 को आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स
Gold Price Today: सोना जहां एक तरफ निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ ये भारतीय समाज में खास स्थान रखता है. यही वजह है कि इसकी लगातार मांग बनी रहती है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 89,300 रुपये की दर से बिक रहा है जबकि 24 कैरेट सोना 97,420 के भाव पर कारोबार कर रहा है. चांदी की कीमत में 100 रुपये का इजाफा हुआ है और ये 1,00,100 रुपये प्रति किलो की दर से मुंबई में बिक रही है. आपके शहर के भाव सोने का भाव एमसीएक्स पर 0.62 प्रतिशत ऊपर चढ़कर प्रति 10 ग्राम 96,190 रुपये हो गया है जबकि चांदी 0.86 प्रतिशत नीचे गिकर 99,090 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 89,460 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोना 97,580 रुपये पर बिक रहा है. इसी तरह, जयपुर में 22 कैरेट सोना 89,460 रुपये जबकि 24 कैरेट सेना 97,480 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 89,360 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये बिक रहा है. इसी तरह, पटना में 22 कैरेट सोना 89,360 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये मिल रहा है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,750 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,910 रुपये की दर से मिल रहा है. जबकि हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 89,750 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,910 रूपये पर बिक रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट सोना 89,750 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,910 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अगर बेंगलुरू की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट सोना 89,750 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,910 रुपये है. जबकि कोलकाता में 22 कैरेट सोना 89,750 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,910 रुपये पर बिक रहा है. गौरतलब है कि भूराजनीतिक तनाव, मध्य पूर्व के खाड़ी देशों में युद्ध की फिर आहट और रूस-यूक्रेन जंग से अमेरिका के हटने की संभावना ने एक बार फिर से निवेशकों को सोने की तरफ खिंचा है. इसके अलावा डॉलर का मूल्य में गिरावट समेत कई फैक्टर्स हैं, जिससे सोना या फिर चांदी की कीमतें तय होती है. ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट, 728 अंक टूटकर गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 24600 के नीचे

Gold Price Today: सोना जहां एक तरफ निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ ये भारतीय समाज में खास स्थान रखता है. यही वजह है कि इसकी लगातार मांग बनी रहती है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 89,300 रुपये की दर से बिक रहा है जबकि 24 कैरेट सोना 97,420 के भाव पर कारोबार कर रहा है. चांदी की कीमत में 100 रुपये का इजाफा हुआ है और ये 1,00,100 रुपये प्रति किलो की दर से मुंबई में बिक रही है.
आपके शहर के भाव
सोने का भाव एमसीएक्स पर 0.62 प्रतिशत ऊपर चढ़कर प्रति 10 ग्राम 96,190 रुपये हो गया है जबकि चांदी 0.86 प्रतिशत नीचे गिकर 99,090 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 89,460 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोना 97,580 रुपये पर बिक रहा है.
इसी तरह, जयपुर में 22 कैरेट सोना 89,460 रुपये जबकि 24 कैरेट सेना 97,480 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 89,360 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये बिक रहा है. इसी तरह, पटना में 22 कैरेट सोना 89,360 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये मिल रहा है.
मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,750 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,910 रुपये की दर से मिल रहा है. जबकि हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 89,750 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,910 रूपये पर बिक रहा है.
चेन्नई में 22 कैरेट सोना 89,750 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,910 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अगर बेंगलुरू की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट सोना 89,750 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,910 रुपये है. जबकि कोलकाता में 22 कैरेट सोना 89,750 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,910 रुपये पर बिक रहा है.
गौरतलब है कि भूराजनीतिक तनाव, मध्य पूर्व के खाड़ी देशों में युद्ध की फिर आहट और रूस-यूक्रेन जंग से अमेरिका के हटने की संभावना ने एक बार फिर से निवेशकों को सोने की तरफ खिंचा है. इसके अलावा डॉलर का मूल्य में गिरावट समेत कई फैक्टर्स हैं, जिससे सोना या फिर चांदी की कीमतें तय होती है.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट, 728 अंक टूटकर गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 24600 के नीचे
What's Your Reaction?






