पूर्व भारतीय क्रिकेटर को BCCI में मिलेगा पड़ा पद, टीम इंडिया पर लेगा बड़े-बड़े फैसले

भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. हाल ही में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के कार्यकाल को जून 2026 तक बढ़ा दिया गया था, वहीं 2 नए चयनकर्ताओं के आने की खबर है. क्रिकबज के मुताबिक BCCI सेलेक्शन पेनल में 2 नई भर्ती करने वाली है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है. बोर्ड ने अभी यह साफ नहीं किया है कि कौन, किसकी जगह लेगा, लेकिन यह जरूर बताया गया कि दो नए चयनकर्ता सेंट्रल और साउथ जोन से आ सकते हैं. क्रिकबज में छपी रिपोर्ट अनुसार भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा, साउथ जोन से एस शरत की जगह ले सकते हैं. शरत का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन रिपोर्ट में सेंट्रल जोन से आने वाले चयनकर्ता का कोई नाम नहीं है. सेलेक्टर पद के लिए योग्यता राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिए योग्यता पहले जैसी ही रहेगी. आवेदनकर्ता को कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट-क्लास मैचों का अनुभव होना चाहिए. वहीं 10 वनडे मैच या 20 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने वाले आवेदकों पर भी विचार किया जाएगा. बताते चलें कि चयनकर्ताओं का कॉन्ट्रैक्ट प्रत्येक साल नवीकृत किया जाता है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि किन चयनकर्ताओं को बदला जाएगा, यह प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. मौजूदा चयन समिति में कौन-कौन मौजूदा चयन समिति की अगुआई अजीत अगरकर कर रहे हैं, उनके अलावा समिति में एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरत मौजूद हैं. इन सभी ने ही एशिया कप 2025 के लिए भरयतीय स्क्वाड पर मुहर लगाई थी. एक चयन समिति का काम सीनियर और जूनियर लेवल पर भी सीरीज या टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन करना होता है. यह भी पढ़ें: Virat Kohli Career: वनडे, टेस्ट और टी20- जानिए कैसा रहा तीनो फॉर्मेट में विराट कोहली का करियर, आंकड़े कर देंगे हैरान 

Aug 22, 2025 - 17:30
 0
पूर्व भारतीय क्रिकेटर को BCCI में मिलेगा पड़ा पद, टीम इंडिया पर लेगा बड़े-बड़े फैसले

भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. हाल ही में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के कार्यकाल को जून 2026 तक बढ़ा दिया गया था, वहीं 2 नए चयनकर्ताओं के आने की खबर है. क्रिकबज के मुताबिक BCCI सेलेक्शन पेनल में 2 नई भर्ती करने वाली है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है. बोर्ड ने अभी यह साफ नहीं किया है कि कौन, किसकी जगह लेगा, लेकिन यह जरूर बताया गया कि दो नए चयनकर्ता सेंट्रल और साउथ जोन से आ सकते हैं.

क्रिकबज में छपी रिपोर्ट अनुसार भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा, साउथ जोन से एस शरत की जगह ले सकते हैं. शरत का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन रिपोर्ट में सेंट्रल जोन से आने वाले चयनकर्ता का कोई नाम नहीं है.

सेलेक्टर पद के लिए योग्यता

राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिए योग्यता पहले जैसी ही रहेगी. आवेदनकर्ता को कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट-क्लास मैचों का अनुभव होना चाहिए. वहीं 10 वनडे मैच या 20 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने वाले आवेदकों पर भी विचार किया जाएगा. बताते चलें कि चयनकर्ताओं का कॉन्ट्रैक्ट प्रत्येक साल नवीकृत किया जाता है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि किन चयनकर्ताओं को बदला जाएगा, यह प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

मौजूदा चयन समिति में कौन-कौन

मौजूदा चयन समिति की अगुआई अजीत अगरकर कर रहे हैं, उनके अलावा समिति में एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरत मौजूद हैं. इन सभी ने ही एशिया कप 2025 के लिए भरयतीय स्क्वाड पर मुहर लगाई थी. एक चयन समिति का काम सीनियर और जूनियर लेवल पर भी सीरीज या टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन करना होता है.

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli Career: वनडे, टेस्ट और टी20- जानिए कैसा रहा तीनो फॉर्मेट में विराट कोहली का करियर, आंकड़े कर देंगे हैरान 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow