दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके ने बनाया अनोखा 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', ODI में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर सका था. ब्रीत्जके ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में एक जबरदस्त अर्धशतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. दूसरे वनडे में 88 रनों की पारी खेलकर ब्रीत्जके ऐसे पहले क्रिकेटर बने, जिन्होंने अपने शुरुआती चारों वनडे मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. ब्रीत्जके की वनडे क्रिकेट में शानदार शुरुआत, रचा इतिहास ब्रीत्जके ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. उस मैच में ब्रीत्जके ने 150 रनों की पारी खेली थी. यह वनडे डेब्यू पर खेली गई किसी भी प्लेयर द्वारा सबसे बड़ी पारी है. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ फिर उन्होंने 83 रनों की पारी खेली. वहीं अब ब्रीत्जके ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 57 रन बनाए. इसके बाद दूसरे वनडे में 88 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. ब्रीत्जके वनडे इतिहास में पहले खिलाड़ी बने, जिसने अपने शुरुआती चारों वनडे मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए. सीरीज पर साउथ अफ्रीका ने किया कब्जा साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में  रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. साउथ अफ्रीका ने पहला मैच 98 रनों से जीता था. अब दूसरा वनडे जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए. ब्रीत्जके ने 88 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 74 रनों की पारी खेली. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 193 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच 84 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एंगिडी ने 5 विकेट झटके.  ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने 74 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर से ज्यादा साथ नहीं मिला. जिसकी वजह से वो टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.  यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय क्रिकेटर को BCCI में मिलेगा पड़ा पद, टीम इंडिया पर लेगा बड़े-बड़े फैसले

Aug 22, 2025 - 17:30
 0
दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके ने बनाया अनोखा 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', ODI में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर सका था. ब्रीत्जके ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में एक जबरदस्त अर्धशतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. दूसरे वनडे में 88 रनों की पारी खेलकर ब्रीत्जके ऐसे पहले क्रिकेटर बने, जिन्होंने अपने शुरुआती चारों वनडे मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

ब्रीत्जके की वनडे क्रिकेट में शानदार शुरुआत, रचा इतिहास

ब्रीत्जके ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. उस मैच में ब्रीत्जके ने 150 रनों की पारी खेली थी. यह वनडे डेब्यू पर खेली गई किसी भी प्लेयर द्वारा सबसे बड़ी पारी है. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ फिर उन्होंने 83 रनों की पारी खेली.

वहीं अब ब्रीत्जके ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 57 रन बनाए. इसके बाद दूसरे वनडे में 88 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. ब्रीत्जके वनडे इतिहास में पहले खिलाड़ी बने, जिसने अपने शुरुआती चारों वनडे मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए.

सीरीज पर साउथ अफ्रीका ने किया कब्जा

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में  रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. साउथ अफ्रीका ने पहला मैच 98 रनों से जीता था. अब दूसरा वनडे जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए. ब्रीत्जके ने 88 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 74 रनों की पारी खेली. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 193 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच 84 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एंगिडी ने 5 विकेट झटके. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने 74 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर से ज्यादा साथ नहीं मिला. जिसकी वजह से वो टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय क्रिकेटर को BCCI में मिलेगा पड़ा पद, टीम इंडिया पर लेगा बड़े-बड़े फैसले

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow