श्रेयस अय्यर के ODI कप्तान बनने पर BCCI ने किया बड़ा खुलासा, रोहित शर्मा की जगह लेंगे या नहीं? जानें

BCCI On Shreyas Iyer ODI Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले साल में कई बड़े फैसले होते देखे गए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जहां टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी और टीम में कई नए चेहरों को भी शामिल किया. वहीं हाल ही में एक खबर आग की तरह फैल गई कि बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का कप्तान बना सकती है. इसे बात पर BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बोर्ड का रुख साफ कर दिया है. BCCI ने अय्यर की कप्तानी पर क्या कहा? बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए श्रेयस अय्यर को वनडे में कप्तानी मिलने वाली बात पर कहा कि 'ये मेरे लिए नई बात है. इस बात को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है'. देवजीत सैकिया ने अय्यर को ODI का बनाए जाने की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. कौन है भारत की वनडे टीम का कप्तान? रोहित ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से ही रिटायरमेंट लिया है. अभी रोहित की कप्तानी में इसी साल भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. अब भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. रोहित के वनडे से संन्यास की भी अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन इस बारे में बीसीसीआई और रोहित शर्मा की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. किसे मिलेगी रोहित शर्मा की जगह? रोहित शर्मा अभी वनडे टीम के कप्तान बने हुए हैं, लेकिन ऐसे में एक सवाल ये सामने आता है कि क्या रोहित 2027 ODI वर्ल्ड कप तक टीम के साथ रहेंगे या हिटमैन की जगह किसी और खिलाड़ी को वनडे टीम की कमान सौंपी जाएगी. बड़े दावेदार हैं श्रेयस अय्यर? श्रेयस अय्यर के नाम को लेकर कयास इसलिए भी लगाए जा रहे थे, क्योंकि अय्यर पिछले दो साल से आईपीएल में बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं. श्रेयस ने बतौर कप्तान 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का टाइटल जिताया और इस साल 2025 में भी पंजाब किंग्स की कमान संभालते हुए टीम को फाइनल तक लेकर गए.  वहीं अय्यर इस साल भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे. यह भी पढ़ें एशिया कप से पहले संजू सैमसन का बड़ा कारनामा, सगे भाई संग मिलकर मचाया धमाल; वीडियो वायरल

Aug 22, 2025 - 17:30
 0
श्रेयस अय्यर के ODI कप्तान बनने पर BCCI ने किया बड़ा खुलासा, रोहित शर्मा की जगह लेंगे या नहीं? जानें

BCCI On Shreyas Iyer ODI Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले साल में कई बड़े फैसले होते देखे गए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जहां टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी और टीम में कई नए चेहरों को भी शामिल किया. वहीं हाल ही में एक खबर आग की तरह फैल गई कि बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का कप्तान बना सकती है. इसे बात पर BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बोर्ड का रुख साफ कर दिया है.

BCCI ने अय्यर की कप्तानी पर क्या कहा?

बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए श्रेयस अय्यर को वनडे में कप्तानी मिलने वाली बात पर कहा कि 'ये मेरे लिए नई बात है. इस बात को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है'. देवजीत सैकिया ने अय्यर को ODI का बनाए जाने की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

कौन है भारत की वनडे टीम का कप्तान?

रोहित ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से ही रिटायरमेंट लिया है. अभी रोहित की कप्तानी में इसी साल भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. अब भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. रोहित के वनडे से संन्यास की भी अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन इस बारे में बीसीसीआई और रोहित शर्मा की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.

किसे मिलेगी रोहित शर्मा की जगह?

रोहित शर्मा अभी वनडे टीम के कप्तान बने हुए हैं, लेकिन ऐसे में एक सवाल ये सामने आता है कि क्या रोहित 2027 ODI वर्ल्ड कप तक टीम के साथ रहेंगे या हिटमैन की जगह किसी और खिलाड़ी को वनडे टीम की कमान सौंपी जाएगी.

बड़े दावेदार हैं श्रेयस अय्यर?

श्रेयस अय्यर के नाम को लेकर कयास इसलिए भी लगाए जा रहे थे, क्योंकि अय्यर पिछले दो साल से आईपीएल में बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं. श्रेयस ने बतौर कप्तान 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का टाइटल जिताया और इस साल 2025 में भी पंजाब किंग्स की कमान संभालते हुए टीम को फाइनल तक लेकर गए.  वहीं अय्यर इस साल भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे.

यह भी पढ़ें

एशिया कप से पहले संजू सैमसन का बड़ा कारनामा, सगे भाई संग मिलकर मचाया धमाल; वीडियो वायरल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow