सरकार को 15851 करोड़ का चूना, GST चोरी पर 3558 कंपनियों का भंडाफाेड़

GST Scam: GST अधिकारियों ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15,851 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट  (ITC) का खुलासा किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 29 परसेंट ज्यादा है. हालांकि, पकड़े गए फर्जी फर्मों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम रही.  3558 कंपनियां कर रही थीं फर्जीवाड़ा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान केंद्रीय और राज्य जीएसटी अधिकारियों ने कुल 3,558 फर्जी जीएसटी फर्मों का भंडाफोड़ किया है. इसकी संख्या पिछले साल इसी तिमाही में पकड़ी गई 3,840 संस्थाओं से कम है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अगुवाई में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री टैक्स में हुई चोरी का पता लगा रहे हैं और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) फ्रॉड को रोकने के तरीकों पर भी बातचीत चल रही है.  हर महीने 1200 फर्जी कंपनियों का लग रहा पता  मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, औसतन, हर महीने लगभग 1,200 फर्जी फर्मों का पता लगाया जा रहा है. अप्रैल-जून के दौरान पकड़े गए फर्जी फर्मों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है, जिससे पता चलता है कि फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन के के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान कारगर रहा है. वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में 3,558 फर्जी कंपनियों से जुड़े 15,851 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. इसके चलते 53 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 659 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं.  क्या होता है इनपुट टैक्स क्रेडिट?  जीएसटी के तहत ITC किसी सामान या सेवा पर चुकाए गए टैक्स के बदले मिलने वाला क्रेडिट है. मान लीजिए कि आपने 10 परसेंट जीएसटी के साथ 1000 रुपये का सामान अपने सप्लायर से खरीदा. यानी कि 100 रुपये. अब यही 100 रुपये की जानकारी सप्लायर को सरकार को देनी चाहिए. बाद में कारोबारी सप्लायर से 10 परसेंट की जीएसटी पर लिए सामान को और 10 परसेंट जीएसटी यानी कि 150 रुपये पर बेचता है. यानी कि 1000 का सामान अब 1500 में बिक रहा है. इस तरह से कारोबारी रिटेल विक्रेता से जीएसटी वसूलता है. ऐसे में उन्हें भी सरकार को 150 रुपये जीएसटी सरकार को देने चाहिए. अब इस टैक्स का दावा क्रेडिट या कटौती के रूप में की जा सकती है. फर्जी कंपनियों के द्वारा गलत ITC पास कर सरकार को चूना लगाया जाता है.    ये भी पढ़ें:  म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए KYC कराना हुआ और भी आसान, नजदीकी पोस्ट ऑफिस में मिलेगी हर सुविधा

Jul 21, 2025 - 10:30
 0
सरकार को 15851 करोड़ का चूना, GST चोरी पर 3558 कंपनियों का भंडाफाेड़

GST Scam: GST अधिकारियों ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15,851 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट  (ITC) का खुलासा किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 29 परसेंट ज्यादा है. हालांकि, पकड़े गए फर्जी फर्मों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम रही. 

3558 कंपनियां कर रही थीं फर्जीवाड़ा

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान केंद्रीय और राज्य जीएसटी अधिकारियों ने कुल 3,558 फर्जी जीएसटी फर्मों का भंडाफोड़ किया है. इसकी संख्या पिछले साल इसी तिमाही में पकड़ी गई 3,840 संस्थाओं से कम है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अगुवाई में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री टैक्स में हुई चोरी का पता लगा रहे हैं और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) फ्रॉड को रोकने के तरीकों पर भी बातचीत चल रही है. 

हर महीने 1200 फर्जी कंपनियों का लग रहा पता 

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, औसतन, हर महीने लगभग 1,200 फर्जी फर्मों का पता लगाया जा रहा है. अप्रैल-जून के दौरान पकड़े गए फर्जी फर्मों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है, जिससे पता चलता है कि फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन के के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान कारगर रहा है. वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में 3,558 फर्जी कंपनियों से जुड़े 15,851 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. इसके चलते 53 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 659 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. 

क्या होता है इनपुट टैक्स क्रेडिट? 

जीएसटी के तहत ITC किसी सामान या सेवा पर चुकाए गए टैक्स के बदले मिलने वाला क्रेडिट है. मान लीजिए कि आपने 10 परसेंट जीएसटी के साथ 1000 रुपये का सामान अपने सप्लायर से खरीदा. यानी कि 100 रुपये. अब यही 100 रुपये की जानकारी सप्लायर को सरकार को देनी चाहिए.

बाद में कारोबारी सप्लायर से 10 परसेंट की जीएसटी पर लिए सामान को और 10 परसेंट जीएसटी यानी कि 150 रुपये पर बेचता है. यानी कि 1000 का सामान अब 1500 में बिक रहा है. इस तरह से कारोबारी रिटेल विक्रेता से जीएसटी वसूलता है. ऐसे में उन्हें भी सरकार को 150 रुपये जीएसटी सरकार को देने चाहिए. अब इस टैक्स का दावा क्रेडिट या कटौती के रूप में की जा सकती है. फर्जी कंपनियों के द्वारा गलत ITC पास कर सरकार को चूना लगाया जाता है. 

 

ये भी पढ़ें: 

म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए KYC कराना हुआ और भी आसान, नजदीकी पोस्ट ऑफिस में मिलेगी हर सुविधा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow