आज बंद रहेंगे ये 36 पोस्ट ऑफिस, पैसा निकालने जाने से पहले फटाफट चेक करें लिस्ट

Post Office Closed: अगर आपका दिल्ली के किसी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि 21 जुलाई, 2025 सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई सारे पोस्ट ऑफिस बंद रहेंगे. हालांकि, इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि पोस्ट ऑफिस सिर्फ एक ही दिन के लिए बंद रहने वाले हैं.  क्यों बंद रहेंगे पोस्ट ऑफिस?  दरअसल, दिल्ली रीजन के 36 पोस्ट ऑफिसों में सिस्टम अपग्रेड और नए APT (application) के इंटीग्रेशन का काम किया जाना है. इसके चलते बैंकिग समेत पोस्टल सर्विसेज एक दिन के लिए बंद रहेंगी ताकि नए कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर को पूरी तरह से इंस्टॉल और वेरिफाई किया जा सके. इससे आने वाले दिनों में ग्राहकों को तेज, सुरक्षित और स्मार्ट डिजिटली सेवाएं मिलेंगी.  कौन-कौन से पोस्ट ऑफिस रहेंगे बंद? आज यानी कि सोमवार को अलीगंज, अमर कॉलोनी, एंड्रयूज गंज, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, दरगाह शरीफ, डिफेंस कॉलोनी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट साकेत, ईस्ट ऑफ कैलाश (दोनों चरण), गौतम नगर, गोल्फ लिंक, गुलमोहर पार्क, हरि नगर आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, कृष्णा मार्केट, लोधी रोड, लाजपत नगर, मालवीय नगर, एमएमटीसी-एसटीसी कॉलोनी, नेहरू नगर, एनडी साउथ एक्सटेंशन- II, पंचशील एन्क्लेव प्रगति विहार, प्रताप मार्केट, पुष्प विहार, सादिक नगर, सफदरजंग एयरपोर्ट, साकेत, संत नगर, सर्वोदय एन्क्लेव, साउथ मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी, जीवन नगर बीओ सहित टोटल 36 पोस्ट ऑफिस बंद रहेंगे.  कल से खुले रहेंगे पोस्ट ऑफिस डाक विभाग की अपने ग्राहकों से अपील है कि अगर आपको कोई जरूरी लेन-देन या बैंकिंग ट्रांजैक्शन करना है, तो उसे 21 जुलाई से पहले या बाद में निपटा लें. इस दौरान कोई भी सेविंग्स अकाउंट, टर्म डिपॉजिट, पोस्टल इंवेस्टमेंट या नॉर्मल सर्विस उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि, दिल्ली के बाकी सभी डाकघर सामान्य रूप से खुले रहेंगे. अगले दिन यानी 22 जुलाई से सभी पोस्ट ऑफिस सामान्य रूप से खुले रहेंगे.  ये भी पढ़ें:  अब PF बैलेंस चेक करने के लिए UMANG ऐप की नहीं जरूरत, DigiLocker पर मिलेगी सारी डिटेल

Jul 21, 2025 - 10:30
 0
आज बंद रहेंगे ये 36 पोस्ट ऑफिस, पैसा निकालने जाने से पहले फटाफट चेक करें लिस्ट

Post Office Closed: अगर आपका दिल्ली के किसी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि 21 जुलाई, 2025 सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई सारे पोस्ट ऑफिस बंद रहेंगे. हालांकि, इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि पोस्ट ऑफिस सिर्फ एक ही दिन के लिए बंद रहने वाले हैं. 

क्यों बंद रहेंगे पोस्ट ऑफिस? 

दरअसल, दिल्ली रीजन के 36 पोस्ट ऑफिसों में सिस्टम अपग्रेड और नए APT (application) के इंटीग्रेशन का काम किया जाना है. इसके चलते बैंकिग समेत पोस्टल सर्विसेज एक दिन के लिए बंद रहेंगी ताकि नए कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर को पूरी तरह से इंस्टॉल और वेरिफाई किया जा सके. इससे आने वाले दिनों में ग्राहकों को तेज, सुरक्षित और स्मार्ट डिजिटली सेवाएं मिलेंगी. 

कौन-कौन से पोस्ट ऑफिस रहेंगे बंद?

आज यानी कि सोमवार को अलीगंज, अमर कॉलोनी, एंड्रयूज गंज, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, दरगाह शरीफ, डिफेंस कॉलोनी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट साकेत, ईस्ट ऑफ कैलाश (दोनों चरण), गौतम नगर, गोल्फ लिंक, गुलमोहर पार्क, हरि नगर आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, कृष्णा मार्केट, लोधी रोड, लाजपत नगर, मालवीय नगर, एमएमटीसी-एसटीसी कॉलोनी, नेहरू नगर, एनडी साउथ एक्सटेंशन- II, पंचशील एन्क्लेव प्रगति विहार, प्रताप मार्केट, पुष्प विहार, सादिक नगर, सफदरजंग एयरपोर्ट, साकेत, संत नगर, सर्वोदय एन्क्लेव, साउथ मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी, जीवन नगर बीओ सहित टोटल 36 पोस्ट ऑफिस बंद रहेंगे. 

कल से खुले रहेंगे पोस्ट ऑफिस

डाक विभाग की अपने ग्राहकों से अपील है कि अगर आपको कोई जरूरी लेन-देन या बैंकिंग ट्रांजैक्शन करना है, तो उसे 21 जुलाई से पहले या बाद में निपटा लें. इस दौरान कोई भी सेविंग्स अकाउंट, टर्म डिपॉजिट, पोस्टल इंवेस्टमेंट या नॉर्मल सर्विस उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि, दिल्ली के बाकी सभी डाकघर सामान्य रूप से खुले रहेंगे. अगले दिन यानी 22 जुलाई से सभी पोस्ट ऑफिस सामान्य रूप से खुले रहेंगे. 

ये भी पढ़ें: 

अब PF बैलेंस चेक करने के लिए UMANG ऐप की नहीं जरूरत, DigiLocker पर मिलेगी सारी डिटेल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow