शेयर बाजार में ट्रंप की धमकी का असर, 350 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स; निफ्टी भी 24700 के नीचे

Stock Market Today: भारत पर टैरिफ बढ़ाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बीच शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 351.6 अंक गिरकर 80,665.8 रुपये पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 101 अंक लुढ़ककर 24,619.2 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. सुबह कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 लाल निशान में ट्रेड करते नजर आए. टॉप गेनर्स और लूजर्स में ये शामिल  भारतीय शेयर बाजार पर शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना रहा. सबसे ज्यादा नुकसान BEL, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस, HDFC बैंक, रिलायंस और सन फार्मा जैसी कंपनियों को हुआ, जिनके शेयरों में 1.37 परसेंट तक की गिरावट आई. वहीं, टॉप गेनर्स की लिस्ट में एक्सिस बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया और भारती एयरटेल शामिल रहे, जिनके शेयरों ने 0.67 परसेंट तक की बढ़त हासिल की. बीएसई स्मॉलकैप 0.07 परसेंट और बीएसई मिडकैप 0.49 परसेंट की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. सेक्टर के हिसाब से बात करें, तो निफ्टी आईटी, निफ्टी FMCG, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.33 परसेंट तक की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.  दूसरी ओर, निफ्टी PSU बैंक, निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा 0.30 परसेंट तक की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते दिखे.  ट्रंप की धमकियों से सहमा बाजार  जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, ''राष्ट्रपति ट्रंप का नया ट्वीट कि 'मैं रूस से तेल की खरीद पर भारत पर टैरिफ और बढ़ा दूंगा' एक बड़ा खतरा है. अगर वह अपनी बात पर अड़े रहे, तो भारत-अमेरिका संबंधों में और तनाव बढ़ेगा और अमेरिका को भारत के निर्यात पर इसका बुरा असर पहले से कहीं ज्यादा हो सकता है. इसका वित्त वर्ष 26 में भारत के जीडीपी ग्रोथ और कॉर्पोरेट आय पर भी असर पड़ेगा. अभी हाई वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे बाजार पर भी इसे प्रभाव को कम नहीं आंका जा सकता.''  विजयकुमार ने आगे कहा, "अगर भारत पर अमेरिकी टैरिफ में और इजाफा होता है, तो बाजार इसका नेगेटिव रिस्पॉन्स देगा और निफ्टी के 24500 के सपोर्ट लेवल से नीचे चला जाएगा. निवेशकों को आगे होने वाले घटनाक्रमों का इंतजार है. कुछ पैसे फिक्स्ड इनकम में लगाने पर भी विचार किया जा सकता है."   ये भी पढ़ें:  आज से खुल रहा है Highway Infrastructure IPO, ग्रे मार्केट में मचा है धमाल, लिस्टिंग पर दे सकता है तगड़ा मुनाफा

Aug 5, 2025 - 12:30
 0
शेयर बाजार में ट्रंप की धमकी का असर, 350 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स; निफ्टी भी 24700 के नीचे

Stock Market Today: भारत पर टैरिफ बढ़ाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बीच शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 351.6 अंक गिरकर 80,665.8 रुपये पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 101 अंक लुढ़ककर 24,619.2 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. सुबह कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 लाल निशान में ट्रेड करते नजर आए.

टॉप गेनर्स और लूजर्स में ये शामिल 

भारतीय शेयर बाजार पर शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना रहा. सबसे ज्यादा नुकसान BEL, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस, HDFC बैंक, रिलायंस और सन फार्मा जैसी कंपनियों को हुआ, जिनके शेयरों में 1.37 परसेंट तक की गिरावट आई. वहीं, टॉप गेनर्स की लिस्ट में एक्सिस बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया और भारती एयरटेल शामिल रहे, जिनके शेयरों ने 0.67 परसेंट तक की बढ़त हासिल की. बीएसई स्मॉलकैप 0.07 परसेंट और बीएसई मिडकैप 0.49 परसेंट की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए.

सेक्टर के हिसाब से बात करें, तो निफ्टी आईटी, निफ्टी FMCG, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.33 परसेंट तक की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.  दूसरी ओर, निफ्टी PSU बैंक, निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा 0.30 परसेंट तक की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते दिखे. 

ट्रंप की धमकियों से सहमा बाजार 

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, ''राष्ट्रपति ट्रंप का नया ट्वीट कि 'मैं रूस से तेल की खरीद पर भारत पर टैरिफ और बढ़ा दूंगा' एक बड़ा खतरा है. अगर वह अपनी बात पर अड़े रहे, तो भारत-अमेरिका संबंधों में और तनाव बढ़ेगा और अमेरिका को भारत के निर्यात पर इसका बुरा असर पहले से कहीं ज्यादा हो सकता है. इसका वित्त वर्ष 26 में भारत के जीडीपी ग्रोथ और कॉर्पोरेट आय पर भी असर पड़ेगा. अभी हाई वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे बाजार पर भी इसे प्रभाव को कम नहीं आंका जा सकता.'' 

विजयकुमार ने आगे कहा, "अगर भारत पर अमेरिकी टैरिफ में और इजाफा होता है, तो बाजार इसका नेगेटिव रिस्पॉन्स देगा और निफ्टी के 24500 के सपोर्ट लेवल से नीचे चला जाएगा. निवेशकों को आगे होने वाले घटनाक्रमों का इंतजार है. कुछ पैसे फिक्स्ड इनकम में लगाने पर भी विचार किया जा सकता है."

 

ये भी पढ़ें: 

आज से खुल रहा है Highway Infrastructure IPO, ग्रे मार्केट में मचा है धमाल, लिस्टिंग पर दे सकता है तगड़ा मुनाफा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow