'भारत डेड इकोनॉमी नहीं, सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था', ट्रंप के बयान पर अमिताभ कांत का करारा जवाब
नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने शुक्रवार (08 जुलाई, 2025) को कहा कि भारत 'डेड इकोनॉमी' नहीं है, बल्कि दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर आगे बढ़ रही है. पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने बीटी इंडिया शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को डेड इकोनॉमी कहने पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब भी कोई संकट आता है तो भारत हमेशा मदद ही करता है. यह एक ऐसा अवसर है, जब हम बड़ी संख्या में मौजूदा नियमों, प्रक्रियाओं और विनियमों को समाप्त करने का कदम उठाकर आगे बढ़ सकते हैं. डिजिटलाइजेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर से बढ़ी अर्थव्यवस्था अमिताभ कांत ने भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने का श्रेय डिजिटलाइजेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर में ग्रोथ को देते हुए कहा कि भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को इस तरह डिजिटलीकरण किया है, जैसा अभी तक किसी भी देश ने नहीं किया. हमने जीएसटी (GST) और शोधन अक्षमता संहिता (IBC) जैसे बड़े सुधार लागू किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि विद्युतीरण की बात हो, सामूहिक आवास की बात हो या फिर देश में 88,000 किमी. से ज्यादा सड़कों के निर्माण की, भारत की तरह अन्य देशों ने अभी तक इतने बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा विकसित नहीं किया है. तेज भुगतान के मामले में भारत आगे भारत में डिजिटल भुगतान को लेकर पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि दुनिया के किसी भी दूसरे देश में 1.5 अरब लोगों की डिजिटल पहचान नहीं है, हम तेज भुगतान के मामले में भी आगे हैं. इससे विकास को बहुत बढ़ावा मिलता है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है, जो पिछले महीने घोषित 25 फीसदी टैरिफ से दोगुना है. ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत हमारा दोस्त है, लेकिन उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. उनके गैर-मौद्रिक व्यापार नियम भी बहुत सख्त हैं. साथ ही भारत रूस से सबसे ज्यादा सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदता है, जो इस समय ठीक नहीं है. ये भी पढ़ें:- ट्रंप के टैरिफ टेररिज्‍म पर भारत ने किया टारगेट लॉक! करोड़ों की हथियार-एयरक्राफ्ट डील ठंडे बस्‍ते में, राजनाथ सिंह का दौरा भी कैंसिल

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने शुक्रवार (08 जुलाई, 2025) को कहा कि भारत 'डेड इकोनॉमी' नहीं है, बल्कि दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर आगे बढ़ रही है.
पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने बीटी इंडिया शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को डेड इकोनॉमी कहने पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब भी कोई संकट आता है तो भारत हमेशा मदद ही करता है. यह एक ऐसा अवसर है, जब हम बड़ी संख्या में मौजूदा नियमों, प्रक्रियाओं और विनियमों को समाप्त करने का कदम उठाकर आगे बढ़ सकते हैं.
डिजिटलाइजेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर से बढ़ी अर्थव्यवस्था
अमिताभ कांत ने भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने का श्रेय डिजिटलाइजेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर में ग्रोथ को देते हुए कहा कि भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को इस तरह डिजिटलीकरण किया है, जैसा अभी तक किसी भी देश ने नहीं किया. हमने जीएसटी (GST) और शोधन अक्षमता संहिता (IBC) जैसे बड़े सुधार लागू किए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि विद्युतीरण की बात हो, सामूहिक आवास की बात हो या फिर देश में 88,000 किमी. से ज्यादा सड़कों के निर्माण की, भारत की तरह अन्य देशों ने अभी तक इतने बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा विकसित नहीं किया है.
तेज भुगतान के मामले में भारत आगे
भारत में डिजिटल भुगतान को लेकर पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि दुनिया के किसी भी दूसरे देश में 1.5 अरब लोगों की डिजिटल पहचान नहीं है, हम तेज भुगतान के मामले में भी आगे हैं. इससे विकास को बहुत बढ़ावा मिलता है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है, जो पिछले महीने घोषित 25 फीसदी टैरिफ से दोगुना है. ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत हमारा दोस्त है, लेकिन उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. उनके गैर-मौद्रिक व्यापार नियम भी बहुत सख्त हैं. साथ ही भारत रूस से सबसे ज्यादा सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदता है, जो इस समय ठीक नहीं है.
What's Your Reaction?






