भारत की बैटिंग 'डाबरमैन डॉग' की तरह...', दिनेश कार्तिक ने क्यों उड़ाया टीम इंडिया का मजाक? देखें वीडियो

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 5 विकेट से हराया. हालांकि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही थी, पूरे मैच में रोमांचक लड़ाई भी रही लेकिन भारत जीत नहीं पाई. यशस्वी जायसवाल, गिल और ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक लगाए, दूसरी पारी में पंत और केएल राहुल ने सेंचुरी जड़ी. भारतीय बल्लेबाजी को लेकर दिनेश कार्तिक ने ऐसा कुछ कहा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जबकि 3 शतकों से हुई शुरुआत के बाद लगा था कि भारत का स्कोर 550 या 600 आराम से बन जाएगा. दूसरी पारी में भी ऐसा ही कुछ हुआ. केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतकों के बाद लगा था कि पूरे चौथे दिन इंडिया बल्लेबाजी करेगी और लक्ष्य 400 से अधिक का देगी. दिनेश कार्तिक ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक? दिनेश कार्तिक ने एक वायरल मीम का जिक्र करते हुए टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "एक मीम मैंने सोशल मीडिया पर देखा, जिसमें टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप को डाबरमैन डॉग की तरह बताया गया. क्योंकि उस डॉग का सर ठीक है, बीच का हिस्सा भी सही है लेकिन पूछ नहीं." इसके बाद सभी हंसने लगते हैं. That's one way to describe the India batting line-up, DK ???????? pic.twitter.com/iqEL1Dw1eh — Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 24, 2025 31 रन के अंदर गिर गए 6 विकेट बता दें कि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया. पहली पारी में भारत के आखिरी 7 विकेट मात्र 41 रन के अंदर गिर गए थे, जिसके बाद भारत 500 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी. दूसरी पारी में आखिरी 6 विकेट सिर्फ 31 रन के अंदर ही गिर गए थे. करुण नायर पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए, दूसरी पारी में वह 20 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल ठाकुर ने पहली और दूसरी पारी में 1 और 4 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 11 रन बनाए, दूसरी पारी में वह 25 पर नाबाद रहे. क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब वो टीम हार गई, जिसकी पारियों में कुल 5 शतक आए हों. भारत के लिए अगले मैच में और भी मुश्किल हो सकती है क्योंकि शायद जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में न खेलें. उन्होंने पहले ही बता दिया था कि वह इस सीरीज में 5 में से 3 मैच खेलेंगे.

Jun 25, 2025 - 09:30
 0
भारत की बैटिंग 'डाबरमैन डॉग' की तरह...', दिनेश कार्तिक ने क्यों उड़ाया टीम इंडिया का मजाक? देखें वीडियो

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 5 विकेट से हराया. हालांकि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही थी, पूरे मैच में रोमांचक लड़ाई भी रही लेकिन भारत जीत नहीं पाई. यशस्वी जायसवाल, गिल और ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक लगाए, दूसरी पारी में पंत और केएल राहुल ने सेंचुरी जड़ी. भारतीय बल्लेबाजी को लेकर दिनेश कार्तिक ने ऐसा कुछ कहा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जबकि 3 शतकों से हुई शुरुआत के बाद लगा था कि भारत का स्कोर 550 या 600 आराम से बन जाएगा. दूसरी पारी में भी ऐसा ही कुछ हुआ. केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतकों के बाद लगा था कि पूरे चौथे दिन इंडिया बल्लेबाजी करेगी और लक्ष्य 400 से अधिक का देगी.

दिनेश कार्तिक ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक?

दिनेश कार्तिक ने एक वायरल मीम का जिक्र करते हुए टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "एक मीम मैंने सोशल मीडिया पर देखा, जिसमें टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप को डाबरमैन डॉग की तरह बताया गया. क्योंकि उस डॉग का सर ठीक है, बीच का हिस्सा भी सही है लेकिन पूछ नहीं." इसके बाद सभी हंसने लगते हैं.

31 रन के अंदर गिर गए 6 विकेट

बता दें कि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया. पहली पारी में भारत के आखिरी 7 विकेट मात्र 41 रन के अंदर गिर गए थे, जिसके बाद भारत 500 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी. दूसरी पारी में आखिरी 6 विकेट सिर्फ 31 रन के अंदर ही गिर गए थे. करुण नायर पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए, दूसरी पारी में वह 20 रन बनाकर आउट हुए.

शार्दुल ठाकुर ने पहली और दूसरी पारी में 1 और 4 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 11 रन बनाए, दूसरी पारी में वह 25 पर नाबाद रहे.

क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब वो टीम हार गई, जिसकी पारियों में कुल 5 शतक आए हों. भारत के लिए अगले मैच में और भी मुश्किल हो सकती है क्योंकि शायद जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में न खेलें. उन्होंने पहले ही बता दिया था कि वह इस सीरीज में 5 में से 3 मैच खेलेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow