हवा में झूलती दिखीं इस खिलाड़ी की पत्नी, वायरल हुआ अनोखा वर्कआउट वीडियो

आईपीएल स्टार और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल की पत्नी जैसिम लोरा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में चल रही हैं. वजह है उनका एक अलग हटकर किया गया वर्कआउट वीडियो, जिसमें वह छत से लटके कपड़े के सहारे हवा में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. इस स्टाइलिश और चुनौतीपूर्ण वर्कआउट ने फैंस को हैरान कर दिया है. कई लोग इसे 'एरियल योगा' बता रहे हैं और जैसिम की फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हवा में झूलकर की एक्सरसाइज वीडियो में जैसिम लोरा 'एरियल योगा' करती नजर आती हैं.उन्होंने छत से लटकते एक खास कपड़े का सहारा लेते हुए हवा में झूलते-झूलते कसरत की. कभी वह एक हाथ छोड़ देती हैं, तो कभी हवा में झूलते हुए कठिन मूव्स करती हैं. उनका यह बैलेंस और फ्लेक्सिबिलिटी देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें ‘फिटनेस क्वीन’ बताया है. पेशे से कौन हैं जैसिम लोरा जैसिम लोरा एक अमेरिकन फैशन मॉडल, ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. मियामी की रहने वाली जैसिम अपने ग्लैमरस फोटोशूट और यूनिक फिटनेस वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. जैसिम के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनके हर पोस्ट का इंतजार करते हैं. उनका बोल्ड अंदाज और फिटनेस वीडियोज अकसर ट्रेंड में रहते हैं. इसके साथ ही जैसिम फैशन ब्रांडस के साथ भी काम करती हैं और अपनी हर पोस्ट से लोगो का ध्यान खींचती हैं. पर्सनल लाइफ में भी रहती हैं चर्चा में जुलाई 2016 में आंद्रे रसेल और जैसिम लोरा शादी के बंधन में बंधे थे. 2020 में इस कपल को एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ था. जिसका नाम आलिया रसेल है. रसेल जब भी आईपीएल या किसी लीग में हिस्सा लेते हैं, तो जैसिम और उनकी बेटी उनके साथ ही ट्रेवल करती नजर आती हैं. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और फैंस इनके हर पोस्ट को काफी पसंद करते हैं.

Jul 14, 2025 - 14:30
 0
हवा में झूलती दिखीं इस खिलाड़ी की पत्नी, वायरल हुआ अनोखा वर्कआउट वीडियो

आईपीएल स्टार और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल की पत्नी जैसिम लोरा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में चल रही हैं. वजह है उनका एक अलग हटकर किया गया वर्कआउट वीडियो, जिसमें वह छत से लटके कपड़े के सहारे हवा में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. इस स्टाइलिश और चुनौतीपूर्ण वर्कआउट ने फैंस को हैरान कर दिया है. कई लोग इसे 'एरियल योगा' बता रहे हैं और जैसिम की फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

हवा में झूलकर की एक्सरसाइज

वीडियो में जैसिम लोरा 'एरियल योगा' करती नजर आती हैं.उन्होंने छत से लटकते एक खास कपड़े का सहारा लेते हुए हवा में झूलते-झूलते कसरत की. कभी वह एक हाथ छोड़ देती हैं, तो कभी हवा में झूलते हुए कठिन मूव्स करती हैं. उनका यह बैलेंस और फ्लेक्सिबिलिटी देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें ‘फिटनेस क्वीन’ बताया है.

पेशे से कौन हैं जैसिम लोरा

जैसिम लोरा एक अमेरिकन फैशन मॉडल, ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. मियामी की रहने वाली जैसिम अपने ग्लैमरस फोटोशूट और यूनिक फिटनेस वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. जैसिम के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनके हर पोस्ट का इंतजार करते हैं. उनका बोल्ड अंदाज और फिटनेस वीडियोज अकसर ट्रेंड में रहते हैं. इसके साथ ही जैसिम फैशन ब्रांडस के साथ भी काम करती हैं और अपनी हर पोस्ट से लोगो का ध्यान खींचती हैं.

पर्सनल लाइफ में भी रहती हैं चर्चा में

जुलाई 2016 में आंद्रे रसेल और जैसिम लोरा शादी के बंधन में बंधे थे. 2020 में इस कपल को एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ था. जिसका नाम आलिया रसेल है. रसेल जब भी आईपीएल या किसी लीग में हिस्सा लेते हैं, तो जैसिम और उनकी बेटी उनके साथ ही ट्रेवल करती नजर आती हैं. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और फैंस इनके हर पोस्ट को काफी पसंद करते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow