बल्लेबाजों की मौज या तेज गेंदबाज होंगे हावी, जानें WTC फाइनल में कैसी रहेगी लॉर्ड्स की पिच?

ICC World Test Championship Final 2025, South Africa vs Australia Pitch Report: बुधवार 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग होगी. यहां जानें फाइनल मुकाबले में लॉर्ड्स की पिच का मिजाज कैसा रहेगा?  कैसी होगी लॉर्ड्स की पिच? फाइनल मुकाबले के लिए ग्रीन टॉप तैयार किया जा रहा है. वैसे भी इंग्लैंड में पिच तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद रहती हैं. एक बार फिर यहां तेज गेंदबाज कहर ढा सकते हैं. यहां की पिच पर गेंद सीम और स्विंग दोनों होगी. हालांकि, अगर बल्लेबाज सेट हो जाए तो फिर यहां रन बनाना भी इतना मुश्किल नहीं रहता है. अगर पहले खेलने वाली टीम ने 300 प्लस का आंकड़ा छू लिया तो फिर उसे हराना मुश्किल होगा. फाइनल मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से कौन सी टीम इस खिताब को अपने नाम करेगी, ये कहना मुश्किल है. दोनों ही टीमें बहुत अच्छी हैं. दोनों ही टीमों में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. इन दो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, ये तो तय है. हालांकि अगर आंकड़ों की बात करें तो ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी है. दोनों टीमें टेस्ट में 101 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 54 मुकाबले जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका को 26 मैचों में जीत हासिल हुई है. जबकि 21 मैच ड्रॉ रहे हैं. बात करें पिछले 10 मुकाबलों की तो ये साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है. पिछले 10 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने 5, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीते हैं. जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है.  WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन ल्योन, जोश हेजलवुड WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- रियान रिकल्टन, एडन मार्करम, टेंबा बावुमा (कप्तान), वियान मुल्डर, ट्रस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.

Jun 10, 2025 - 23:30
 0
बल्लेबाजों की मौज या तेज गेंदबाज होंगे हावी, जानें WTC फाइनल में कैसी रहेगी लॉर्ड्स की पिच?

ICC World Test Championship Final 2025, South Africa vs Australia Pitch Report: बुधवार 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग होगी. यहां जानें फाइनल मुकाबले में लॉर्ड्स की पिच का मिजाज कैसा रहेगा? 

कैसी होगी लॉर्ड्स की पिच?

फाइनल मुकाबले के लिए ग्रीन टॉप तैयार किया जा रहा है. वैसे भी इंग्लैंड में पिच तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद रहती हैं. एक बार फिर यहां तेज गेंदबाज कहर ढा सकते हैं. यहां की पिच पर गेंद सीम और स्विंग दोनों होगी. हालांकि, अगर बल्लेबाज सेट हो जाए तो फिर यहां रन बनाना भी इतना मुश्किल नहीं रहता है. अगर पहले खेलने वाली टीम ने 300 प्लस का आंकड़ा छू लिया तो फिर उसे हराना मुश्किल होगा.

फाइनल मुकाबले में कौन मारेगा बाजी?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से कौन सी टीम इस खिताब को अपने नाम करेगी, ये कहना मुश्किल है. दोनों ही टीमें बहुत अच्छी हैं. दोनों ही टीमों में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. इन दो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, ये तो तय है. हालांकि अगर आंकड़ों की बात करें तो ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी है. दोनों टीमें टेस्ट में 101 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 54 मुकाबले जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका को 26 मैचों में जीत हासिल हुई है. जबकि 21 मैच ड्रॉ रहे हैं. बात करें पिछले 10 मुकाबलों की तो ये साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है. पिछले 10 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने 5, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीते हैं. जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है. 

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन ल्योन, जोश हेजलवुड

WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- रियान रिकल्टन, एडन मार्करम, टेंबा बावुमा (कप्तान), वियान मुल्डर, ट्रस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow