गयाना ने जीता 2025 ग्लोबल सुपर लीग का खिताब, फाइनल में गुरबाज चमके; जानें कितनी मिली प्राइज मनी

गयाना अमेजान वॉरियर्स ने शक्रवार को रंगपुर राइडर्स को फाइनल में 32 रनों से हराकर ग्लोबल सुपर लीग का खिताब जीता. गयाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा. रंगपुर की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. रंगपुर 164 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और मैच हार गई. गयाना के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 66 रनों तूफानी पारी खेली. गुरबाज ने खेली शानदार पारी, जॉन्सन चार्ल्स के साथ जोड़े 121 रन फाइनल मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुआ. गयाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. गयाना की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गयाना के ओपनर एविन लुईस सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद जॉन्सन चार्ल्स और रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतकीय साझेदारी निभाई. दोनों ने मिलकर 121 रन जोड़े. चार्ल्स ने 48 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए. वो 15वें ओवर में रिटायर्ट आउट हो गए. वहीं गुरबाज ने सिर्फ 38 गेंदों में 66 रन ठोक दिए. गुरबाज ने इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इन दोनों खिलाड़ियों की पारी की वजह से गयाना ने पहली पारी में 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 196 रन बना डालें. गयाना के गेंदबाजों के आगे ढेर हो गई रंगपुर राइडर्स गयाना ने रंगपुर के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन गयाना के गेंदबाजों के आगे रंगपुर के बल्लेबाज फेल हो गए. रंगपुर ने सिर्फ 29 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद इफ्तिखार अहमद (41) और अजमातुल्लाह ओमरजाई (46) ने पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े. लेकिन इफ्तिखार के आउट होने के बाद रंगपुर तास के पत्तों की तरह झड़ गई. रंगपुर 164 रनों पर ऑलआउट हो गई. गयाना ने ये मैच 32 रनों से जीत लिया. गयाना के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट ड्वेन प्रिटोरियस ने लिए. वहीं गुडाकेश मोति और इमरान ताहिर को दो-दो सफलता मिली. गयाना को खिताब जीतने पर मिली इतनी प्राइज मनी गयाना ने ग्लोबल सुपर लीग का खिताब जीत लिया. खिताबी मुकाबले में शानदार पारी के लिए गुरबाज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच चुना’ गया. वहीं गयाना के कप्तान इमरान ताहिर को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड मिला. गयाना को खिताब जीतने पर 1 मिलियर डॉलर की प्राइज मनी मिली. जो कि भारतीय रुपये में 9 करोड़ रुपये के करीब है. यह भी पढ़ें- एशिया कप 2025 का बॉयकॉट करेगी BCCI, टीम इंडिया नहीं लेगी हिस्सा; बड़ी वजह आई सामने!

Jul 19, 2025 - 14:30
 0
गयाना ने जीता 2025 ग्लोबल सुपर लीग का खिताब, फाइनल में गुरबाज चमके; जानें कितनी मिली प्राइज मनी

गयाना अमेजान वॉरियर्स ने शक्रवार को रंगपुर राइडर्स को फाइनल में 32 रनों से हराकर ग्लोबल सुपर लीग का खिताब जीता. गयाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा. रंगपुर की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. रंगपुर 164 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और मैच हार गई. गयाना के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 66 रनों तूफानी पारी खेली.

गुरबाज ने खेली शानदार पारी, जॉन्सन चार्ल्स के साथ जोड़े 121 रन

फाइनल मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुआ. गयाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. गयाना की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गयाना के ओपनर एविन लुईस सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद जॉन्सन चार्ल्स और रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतकीय साझेदारी निभाई. दोनों ने मिलकर 121 रन जोड़े.

चार्ल्स ने 48 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए. वो 15वें ओवर में रिटायर्ट आउट हो गए. वहीं गुरबाज ने सिर्फ 38 गेंदों में 66 रन ठोक दिए. गुरबाज ने इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इन दोनों खिलाड़ियों की पारी की वजह से गयाना ने पहली पारी में 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 196 रन बना डालें.

गयाना के गेंदबाजों के आगे ढेर हो गई रंगपुर राइडर्स

गयाना ने रंगपुर के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन गयाना के गेंदबाजों के आगे रंगपुर के बल्लेबाज फेल हो गए. रंगपुर ने सिर्फ 29 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद इफ्तिखार अहमद (41) और अजमातुल्लाह ओमरजाई (46) ने पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े. लेकिन इफ्तिखार के आउट होने के बाद रंगपुर तास के पत्तों की तरह झड़ गई. रंगपुर 164 रनों पर ऑलआउट हो गई. गयाना ने ये मैच 32 रनों से जीत लिया. गयाना के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट ड्वेन प्रिटोरियस ने लिए. वहीं गुडाकेश मोति और इमरान ताहिर को दो-दो सफलता मिली.

गयाना को खिताब जीतने पर मिली इतनी प्राइज मनी

गयाना ने ग्लोबल सुपर लीग का खिताब जीत लिया. खिताबी मुकाबले में शानदार पारी के लिए गुरबाज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच चुना’ गया. वहीं गयाना के कप्तान इमरान ताहिर को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड मिला. गयाना को खिताब जीतने पर 1 मिलियर डॉलर की प्राइज मनी मिली. जो कि भारतीय रुपये में 9 करोड़ रुपये के करीब है.

यह भी पढ़ें-

एशिया कप 2025 का बॉयकॉट करेगी BCCI, टीम इंडिया नहीं लेगी हिस्सा; बड़ी वजह आई सामने!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow