कौन जीतेगा WTC फाइनल? ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने कर दिया प्लेइंग इलेवन का एलान; जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

South Africa Vs Australia Playing XI, Pitch Report And Match Prediction: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला बुधवार, 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से कौन मारेगी बाजी? कैसी होगी लॉर्ड्स की पिच? मैच प्रिडिक्शन समेत यहां जानें सबकुछ. फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होना है. इस मैदान पर 11 से 15 जून तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. बारिश भी होने के आसार हैं. ओवरकास्ट कंडिशन की वजह से लॉर्ड्स की इस पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. इस पिच पर बल्लेबाजी का करना आसान नहीं होगा. बल्लेबाजों को इस पिच पर अच्छी टेक्निक का इस्तेमाल कर, संभर कर खेलने की जरुरत होगी. फाइनल मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से कौन सी टीम इस खिताब को अपने नाम करेगी, ये कहना मुश्किल है. दोनों ही टीमें बहुत अच्छी हैं. दोनों ही टीमों में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. इन दो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, ये तो तय है. हालांकि अगर आंकड़ों की बात करें तो ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी है. दोनों टीमें टेस्ट में 101 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 54 मुकाबले जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका को 26 मैचों में जीत हासिल हुई है. जबकि 21 मैच ड्रॉ रहे हैं. बात करें पिछले 10 मुकाबलों की तो ये साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है. पिछले 10 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने 5, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीते हैं. जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है.  WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन ल्योन, जोश हेजलवुड WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- रियान रिकल्टन, एडन मार्करम, टेंबा बावुमा (कप्तान), वियान मुल्डर, ट्रस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.

Jun 10, 2025 - 23:30
 0
कौन जीतेगा WTC फाइनल? ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने कर दिया प्लेइंग इलेवन का एलान; जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

South Africa Vs Australia Playing XI, Pitch Report And Match Prediction: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला बुधवार, 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से कौन मारेगी बाजी? कैसी होगी लॉर्ड्स की पिच? मैच प्रिडिक्शन समेत यहां जानें सबकुछ.

फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट

फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होना है. इस मैदान पर 11 से 15 जून तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. बारिश भी होने के आसार हैं. ओवरकास्ट कंडिशन की वजह से लॉर्ड्स की इस पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. इस पिच पर बल्लेबाजी का करना आसान नहीं होगा. बल्लेबाजों को इस पिच पर अच्छी टेक्निक का इस्तेमाल कर, संभर कर खेलने की जरुरत होगी.

फाइनल मुकाबले में कौन मारेगा बाजी?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से कौन सी टीम इस खिताब को अपने नाम करेगी, ये कहना मुश्किल है. दोनों ही टीमें बहुत अच्छी हैं. दोनों ही टीमों में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. इन दो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, ये तो तय है. हालांकि अगर आंकड़ों की बात करें तो ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी है. दोनों टीमें टेस्ट में 101 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 54 मुकाबले जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका को 26 मैचों में जीत हासिल हुई है. जबकि 21 मैच ड्रॉ रहे हैं. बात करें पिछले 10 मुकाबलों की तो ये साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है. पिछले 10 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने 5, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीते हैं. जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है. 

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन ल्योन, जोश हेजलवुड

WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- रियान रिकल्टन, एडन मार्करम, टेंबा बावुमा (कप्तान), वियान मुल्डर, ट्रस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow