पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत! खराब मौसम में फंसी फ्लाइट को नहीं इस्तेमाल करने दिया एयरस्पेस, DGCA ने बताया पूरा मामला

Indigo flight emergency landing: पाकिस्तान की एक और ओछी हरकत सामने आ गई है. नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान एयरस्पेस में जाना चाहती थी, लेकिन पाक ने आने की अनुमति नहीं दी. इसको लेकर विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को पूरी जानकारी दी. उसने फ्लाइट क्रू के बयान का भी जिक्र किया. घटना के बारे में विस्तृत बयान में डीजीसीए ने कहा कि विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है, हालांकि विमान के आगे का हिस्सा 'नोज रेडोम' क्षतिग्रस्त हो गया है. डीजीसीए विमान के खराब मौसम की चपेट में आने की घटना की जांच कर रहा है. बुधवार को इंडिगो के 'ए321 नियो' विमान की उड़ान संख्या '6ई 2142' को पठानकोट के निकट ओलावृष्टि और भीषण खराब मौसम का सामना करना पड़ा. डीजीसीए ने बताया, ''चालक दल के बयान के अनुसार उन्होंने मार्ग पर खराब मौसम के कारण वायुसेना के उत्तरी नियंत्रण (आईएएफ) से बाईं ओर (अंतरराष्ट्रीय सीमा) जाने का अनुरोध किया था, हालांकि इसे मंजूरी नहीं दी गई. बाद में चालक दल ने खराब मौसम से बचने के लिए लाहौर से अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए संपर्क किया, लेकिन उसे भी अस्वीकार कर दिया गया.’’ नियामक के अनुसार, चालक दल ने शुरू में वापस लौटने का प्रयास किया लेकिन जब वे तूफानी बादलों के करीब थे तो उन्होंने खराब मौसम में ही आगे बढ़ने का फैसला किया. बयान में कहा गया, ''इसके बाद उन्हें ओलावृष्टि और भीषण खराब मौसम का सामना करना पड़ा. चालक दल ने खराब मौसम से बचने के लिए श्रीनगर की दिशा में सबसे छोटे मार्ग से उसी दिशा में आगे बढ़ने का निर्णय किया.'' बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच काफी ज्यादा तनाव बढ़ा गया था. पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले की भी कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था.

May 23, 2025 - 14:30
 0
पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत! खराब मौसम में फंसी फ्लाइट को नहीं इस्तेमाल करने दिया एयरस्पेस, DGCA ने बताया पूरा मामला

Indigo flight emergency landing: पाकिस्तान की एक और ओछी हरकत सामने आ गई है. नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान एयरस्पेस में जाना चाहती थी, लेकिन पाक ने आने की अनुमति नहीं दी. इसको लेकर विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को पूरी जानकारी दी. उसने फ्लाइट क्रू के बयान का भी जिक्र किया.

घटना के बारे में विस्तृत बयान में डीजीसीए ने कहा कि विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है, हालांकि विमान के आगे का हिस्सा 'नोज रेडोम' क्षतिग्रस्त हो गया है. डीजीसीए विमान के खराब मौसम की चपेट में आने की घटना की जांच कर रहा है. बुधवार को इंडिगो के 'ए321 नियो' विमान की उड़ान संख्या '6ई 2142' को पठानकोट के निकट ओलावृष्टि और भीषण खराब मौसम का सामना करना पड़ा.

डीजीसीए ने बताया, ''चालक दल के बयान के अनुसार उन्होंने मार्ग पर खराब मौसम के कारण वायुसेना के उत्तरी नियंत्रण (आईएएफ) से बाईं ओर (अंतरराष्ट्रीय सीमा) जाने का अनुरोध किया था, हालांकि इसे मंजूरी नहीं दी गई. बाद में चालक दल ने खराब मौसम से बचने के लिए लाहौर से अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए संपर्क किया, लेकिन उसे भी अस्वीकार कर दिया गया.’’

नियामक के अनुसार, चालक दल ने शुरू में वापस लौटने का प्रयास किया लेकिन जब वे तूफानी बादलों के करीब थे तो उन्होंने खराब मौसम में ही आगे बढ़ने का फैसला किया. बयान में कहा गया, ''इसके बाद उन्हें ओलावृष्टि और भीषण खराब मौसम का सामना करना पड़ा. चालक दल ने खराब मौसम से बचने के लिए श्रीनगर की दिशा में सबसे छोटे मार्ग से उसी दिशा में आगे बढ़ने का निर्णय किया.''

बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच काफी ज्यादा तनाव बढ़ा गया था. पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले की भी कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow