BJP ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा - 'सेना का कर रहे अपमान, राहुल पाक से बात करने में व्यस्त'

भारत के ऑपरेशन सिंदूर की पूरी दुनिया में चर्चा रही. उसने इस ऑपरेशन के जरिए आतंकियों का भारी नुकसान किया. कांग्रेस पार्टी समेत पूरा विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयानबाजी कर रहा है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्त गौरव भाटिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान से बात करने में व्यस्त हैं. उनकी पार्टी सेना का अपमान कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, ''जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया है, सभी देश वाहवाही कर रहे हैं. हमारा मकसद सिर्फ 100 आतंकियों को खत्म करने का नहीं है, बल्कि पूरे आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं. ऑपरेशन सिंदूर का यही लक्ष्य है. इस वक्त जब भारत को एकजुट हो जाना है, देश के 140 करोड़ नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं, उन्होंने सेना को खुली छूट दी है, उस वक्त देश का अहम स्तंभ कांग्रेस पार्टी गैरजिम्मेदाराना बयान दे रही है.''  राहुल पर गौरव भाटिया ने लगाया बड़ा आरोप गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा, ''आपके बयान का समर्थन पाकिस्तान में होता है. राहुल आप तय करिए कि भारत के नेता प्रतिपक्ष हैं या पाकिस्तान के निशान-ए-पाकिस्तान हैं? ये आपको तय करना है. राहुल गांधी पूछ रहे हैं कि कितने विमान गिरे, जबकि वायुसेना 11 मई को कह चुकी है है कि हम युद्ध की स्थिति में हैं. अभी कोई जवाब नहीं दे सकते.''    गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे राहुल - गौरव भाटी बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ''नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अपरिपक्व और गैर जिम्मेदाराना बयान दिए जा रहे हैं. राहुल से ये देश सवाल पूछ रहा है कि आप देश के पीएम के साथ मतभेद रखते हैं, ये ठीक है, लोकतंत्र में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन पीएम के लिए तू तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल करना, ठीक नहीं.'' 

May 23, 2025 - 14:30
 0
BJP ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा - 'सेना का कर रहे अपमान, राहुल पाक से बात करने में व्यस्त'

भारत के ऑपरेशन सिंदूर की पूरी दुनिया में चर्चा रही. उसने इस ऑपरेशन के जरिए आतंकियों का भारी नुकसान किया. कांग्रेस पार्टी समेत पूरा विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयानबाजी कर रहा है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्त गौरव भाटिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान से बात करने में व्यस्त हैं. उनकी पार्टी सेना का अपमान कर रही है.

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, ''जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया है, सभी देश वाहवाही कर रहे हैं. हमारा मकसद सिर्फ 100 आतंकियों को खत्म करने का नहीं है, बल्कि पूरे आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं. ऑपरेशन सिंदूर का यही लक्ष्य है. इस वक्त जब भारत को एकजुट हो जाना है, देश के 140 करोड़ नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं, उन्होंने सेना को खुली छूट दी है, उस वक्त देश का अहम स्तंभ कांग्रेस पार्टी गैरजिम्मेदाराना बयान दे रही है.'' 

राहुल पर गौरव भाटिया ने लगाया बड़ा आरोप

गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा, ''आपके बयान का समर्थन पाकिस्तान में होता है. राहुल आप तय करिए कि भारत के नेता प्रतिपक्ष हैं या पाकिस्तान के निशान-ए-पाकिस्तान हैं? ये आपको तय करना है. राहुल गांधी पूछ रहे हैं कि कितने विमान गिरे, जबकि वायुसेना 11 मई को कह चुकी है है कि हम युद्ध की स्थिति में हैं. अभी कोई जवाब नहीं दे सकते.''   

गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे राहुल - गौरव भाटी

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ''नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अपरिपक्व और गैर जिम्मेदाराना बयान दिए जा रहे हैं. राहुल से ये देश सवाल पूछ रहा है कि आप देश के पीएम के साथ मतभेद रखते हैं, ये ठीक है, लोकतंत्र में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन पीएम के लिए तू तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल करना, ठीक नहीं.'' 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow