ज्योति मल्होत्रा के समर्थन में फिर उतरी उसकी पाकिस्तानी बहन हीरा बतूल, 'वो कोई जासूस नहीं, बेकसूर लोगों को...'
हरियाणा की रहने वाली पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति की पाकिस्तानी बहन हीरा बतूल एक बार फिर से उसके समर्थन में उतरी है. हीरा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उसने लिखा है कि ज्योति सिर्फ एक ट्रैवल ब्लॉगर है और कोई जासूस नहीं है.हीरा बतूल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "ज्योति केवल एक ट्रैवल ब्लॉगर है और कोई जासूस नहीं है. बेकसूर लोगों को टारगेट करना बंद करिए. मैं अभी भी कह रही हूं कि वह बेकसूर है." ज्योति संग रिश्ते पर हीरा ने आगे लिखा, "मैं पेशे से एक पत्रकार हूं और इस नाते मेरा सबसे कनेक्शन है. मुझे बेवजह टारगेट किया जा रहा है. मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूं और सच के साथ खड़ी हूं." सामने आया था ज्योति और हीरा का वीडियोहाल ही में ज्योति मल्होत्रा का हीरा बतूल के साथ वीडियो ऑनलाइन सामने आया था, जिसमें ज्योति ने हीरा को 'बहन' बताया था. ज्योति जब दूसरी बार पाकिस्तान गई थी तब उसकी मुलाकात हीरा से हुई. हीरा बतूल पेशे से पत्रकार और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर है. ज्योति मल्होत्रा को क्यों किया गया गिरफ्तार?ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लोगों के साथ संपर्क में थी, जिसमें पाकिस्तानी हाई कमीशन का अधिकारी एहसान-उर रहीम उर्फ दानिश भी शामिल था. दानिश ने ही ज्योति का वीजा लगाया, जिसके बाद वह पाकिस्तान गई. पाकिस्तान में उसका ISI एजेंट्स के साथ संपर्क हुआ. ज्योति अभी भी उनसे जुड़ी हुई थी और व्हाट्सएप और टेलीग्राम के ज़रिए बात करती थी. देश विरोधी गतिविधियों के चलते 13 मई को भारत सरकार ने दानिश को देश छोड़ने का आदेश दिया था. ज्योति के अलावा कई और जासूस अलग अलग राज्यों से पकड़े गए हैं. इन जासूसों का भी दानिश के साथ कनेक्शन सामने आया है. सुरक्षा जांच एजेंसियां सभी को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही हैं. ये भी पढ़ें- कोरोना रिटर्न्स! दिल्ली में अस्पतालों को बेड तैयार रखने के निर्देश, गुजरात में 20 और यूपी में 4 नए मामले, देश में 312 एक्टिव केस

हरियाणा की रहने वाली पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति की पाकिस्तानी बहन हीरा बतूल एक बार फिर से उसके समर्थन में उतरी है. हीरा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उसने लिखा है कि ज्योति सिर्फ एक ट्रैवल ब्लॉगर है और कोई जासूस नहीं है.
हीरा बतूल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "ज्योति केवल एक ट्रैवल ब्लॉगर है और कोई जासूस नहीं है. बेकसूर लोगों को टारगेट करना बंद करिए. मैं अभी भी कह रही हूं कि वह बेकसूर है." ज्योति संग रिश्ते पर हीरा ने आगे लिखा, "मैं पेशे से एक पत्रकार हूं और इस नाते मेरा सबसे कनेक्शन है. मुझे बेवजह टारगेट किया जा रहा है. मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूं और सच के साथ खड़ी हूं."
सामने आया था ज्योति और हीरा का वीडियो
हाल ही में ज्योति मल्होत्रा का हीरा बतूल के साथ वीडियो ऑनलाइन सामने आया था, जिसमें ज्योति ने हीरा को 'बहन' बताया था. ज्योति जब दूसरी बार पाकिस्तान गई थी तब उसकी मुलाकात हीरा से हुई. हीरा बतूल पेशे से पत्रकार और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर है.
ज्योति मल्होत्रा को क्यों किया गया गिरफ्तार?
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लोगों के साथ संपर्क में थी, जिसमें पाकिस्तानी हाई कमीशन का अधिकारी एहसान-उर रहीम उर्फ दानिश भी शामिल था. दानिश ने ही ज्योति का वीजा लगाया, जिसके बाद वह पाकिस्तान गई. पाकिस्तान में उसका ISI एजेंट्स के साथ संपर्क हुआ. ज्योति अभी भी उनसे जुड़ी हुई थी और व्हाट्सएप और टेलीग्राम के ज़रिए बात करती थी.
देश विरोधी गतिविधियों के चलते 13 मई को भारत सरकार ने दानिश को देश छोड़ने का आदेश दिया था. ज्योति के अलावा कई और जासूस अलग अलग राज्यों से पकड़े गए हैं. इन जासूसों का भी दानिश के साथ कनेक्शन सामने आया है. सुरक्षा जांच एजेंसियां सभी को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
What's Your Reaction?






