'जूनियर एबी' डेवाल्ड ब्रेविस का धमाका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 219 का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने तबाही मचा दी है. उन्होंने महज 56 गेंदों में 125 रनों ठोक डाले, जिससे ब्रेविस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस धांसू पारी के दौरान 12 चौके और 8 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा है. जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस अब अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 119 रनों की पारी खेली थी. उनके बाद इस लिस्ट में रिचर्ड लेवी का नाम आता है, जिन्होंने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 117 रन बनाए थे. रीजा हेंड्रिक्स और मोर्ने वैनविक भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं. डेवाल्ड ब्रेविस - 125 रन फाफ डु प्लेसिस - 119 रन रिचर्ड लेवी - 117 रन रीजा हेंड्रिक्स - 114 रन मोर्ने वैन विक - 114 रन डेवाल्ड ब्रेविस इस मैच में तब बैटिंग करने आए, जब दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 44 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. उन्होंने नाबाद 125 रनों की पारी खेली. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक स्कोर ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाया, जिनके बल्ले से 31 रन निकले. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका की इस पारी को डेवाल्ड ब्रेविस ने अकेले दम पर आगे बढ़ाया. टी20 का पहला शतक डेवाल्ड ब्रेविस के छोटे से टी20 करियर का यह सिर्फ नौवां ही मैच रहा. वो अभी तक 8 पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए थे, लेकिन नौवीं पारी में उन्होंने ना केवल अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक बल्कि पहला शतक भी पूरा किया. सिर्फ इस 125 रनों की पारी की बदौलत ब्रेविस का टी20 औसत 20 से उछल कर 37 से ज्यादा हो गया है. यह भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo Net Worth: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक महीने की सैलरी उड़ा देगी आपके होश, देखें टोटल नेटवर्थ और कार कलेक्शन

Aug 12, 2025 - 17:30
 0
'जूनियर एबी' डेवाल्ड ब्रेविस का धमाका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 219 का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने तबाही मचा दी है. उन्होंने महज 56 गेंदों में 125 रनों ठोक डाले, जिससे ब्रेविस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस धांसू पारी के दौरान 12 चौके और 8 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा है.

जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस अब अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 119 रनों की पारी खेली थी. उनके बाद इस लिस्ट में रिचर्ड लेवी का नाम आता है, जिन्होंने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 117 रन बनाए थे. रीजा हेंड्रिक्स और मोर्ने वैनविक भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं.

  • डेवाल्ड ब्रेविस - 125 रन
  • फाफ डु प्लेसिस - 119 रन
  • रिचर्ड लेवी - 117 रन
  • रीजा हेंड्रिक्स - 114 रन
  • मोर्ने वैन विक - 114 रन

डेवाल्ड ब्रेविस इस मैच में तब बैटिंग करने आए, जब दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 44 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. उन्होंने नाबाद 125 रनों की पारी खेली. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक स्कोर ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाया, जिनके बल्ले से 31 रन निकले. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका की इस पारी को डेवाल्ड ब्रेविस ने अकेले दम पर आगे बढ़ाया.

टी20 का पहला शतक

डेवाल्ड ब्रेविस के छोटे से टी20 करियर का यह सिर्फ नौवां ही मैच रहा. वो अभी तक 8 पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए थे, लेकिन नौवीं पारी में उन्होंने ना केवल अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक बल्कि पहला शतक भी पूरा किया. सिर्फ इस 125 रनों की पारी की बदौलत ब्रेविस का टी20 औसत 20 से उछल कर 37 से ज्यादा हो गया है.

यह भी पढ़ें:

Cristiano Ronaldo Net Worth: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक महीने की सैलरी उड़ा देगी आपके होश, देखें टोटल नेटवर्थ और कार कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow