भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या सरकार BCCI का फैसला बदल सकती है? नए स्पोर्ट्स बिल ने मचाई खलबली
Indian Government And BCCI On IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. इसे मैच के रद्द करने को लेकर संसद से सड़क तक मांग उठी. लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारत सरकार ने इस मैच को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं सोमवार, 11 अगस्त को लोकसभा में स्पोर्ट्स बिल पास हुआ, जिसके एक नियम ने खलबली मचा दी है. नए स्पोर्ट्स बिल से बदल जाएगा BCCI का फैसला? एशिया कप का शेड्यूल आने से पहले एशियाई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक मीटिंग की थी, जिसके सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड के साथ पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट बोर्ड के सदस्य भी शामिल हुए थे. इसके बाद ही एशिया कप का शेड्यूल जारी किया गया था. भारतीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने बीते दिन सोमवार को सदन में स्पोर्ट्स बिल पर चर्चा की. नए प्रावधान के मुताबिक, अब केंद्र सरकार के पास राष्ट्र के हित में निर्देश जारी करने और रोक लगाने की शक्ति होगी. इससे सरकार अंतरराष्ट्रीय मैचों पर और खिलाड़ियों पर किसी विशेष परिस्थिति में खेलने पर रोक लगा सकती है. सरकार के दायरे में आएगा BCCI? स्पोर्ट्स बिल में पेश किए गए नए नियमों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी सरकार के दायरे में आएगा. हालांकि बीसीसीआई एक प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन है और ये सरकार से फंड भी नहीं लेता है, लेकिन इस संस्था को महासंघ के रूप में लिया जाएगा और क्रिकेट बोर्ड को भी अब सरकार से मान्यता लेनी होगी. वहीं बीसीसीआई को आरटीआई के दायरे से बाहर रखा गया है. स्पोर्ट्स बिल के मुताबिक, राष्ट्रीय खेल न्यायाधिकरण का गठन किया जाएगा, जिसके पास अदालत की तरह अधिकार और शक्तियां होंगे, जो कि सभी तरह के विवादों का निपटारा करेगा. ये स्पोर्ट्स बिल लोकसभा से पास हुआ है. इसका अभी राज्यसभा में पास होना बाकी है. इसके बाद बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लगना भी बाकी है, जिसके बाद इसे कानून में बदला जाएगा. यह भी पढ़ें Rajasthan Women T20: राजस्थान महिला T20 में सिरोही की टीम महज 4 रन पर ऑलआउट, चयन प्रक्रिया और खिलाड़ीयो पर उठे गंभीर सवाल

Indian Government And BCCI On IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. इसे मैच के रद्द करने को लेकर संसद से सड़क तक मांग उठी. लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारत सरकार ने इस मैच को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं सोमवार, 11 अगस्त को लोकसभा में स्पोर्ट्स बिल पास हुआ, जिसके एक नियम ने खलबली मचा दी है.
नए स्पोर्ट्स बिल से बदल जाएगा BCCI का फैसला?
एशिया कप का शेड्यूल आने से पहले एशियाई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक मीटिंग की थी, जिसके सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड के साथ पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट बोर्ड के सदस्य भी शामिल हुए थे. इसके बाद ही एशिया कप का शेड्यूल जारी किया गया था.
भारतीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने बीते दिन सोमवार को सदन में स्पोर्ट्स बिल पर चर्चा की. नए प्रावधान के मुताबिक, अब केंद्र सरकार के पास राष्ट्र के हित में निर्देश जारी करने और रोक लगाने की शक्ति होगी. इससे सरकार अंतरराष्ट्रीय मैचों पर और खिलाड़ियों पर किसी विशेष परिस्थिति में खेलने पर रोक लगा सकती है.
सरकार के दायरे में आएगा BCCI?
स्पोर्ट्स बिल में पेश किए गए नए नियमों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी सरकार के दायरे में आएगा. हालांकि बीसीसीआई एक प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन है और ये सरकार से फंड भी नहीं लेता है, लेकिन इस संस्था को महासंघ के रूप में लिया जाएगा और क्रिकेट बोर्ड को भी अब सरकार से मान्यता लेनी होगी. वहीं बीसीसीआई को आरटीआई के दायरे से बाहर रखा गया है. स्पोर्ट्स बिल के मुताबिक, राष्ट्रीय खेल न्यायाधिकरण का गठन किया जाएगा, जिसके पास अदालत की तरह अधिकार और शक्तियां होंगे, जो कि सभी तरह के विवादों का निपटारा करेगा.
ये स्पोर्ट्स बिल लोकसभा से पास हुआ है. इसका अभी राज्यसभा में पास होना बाकी है. इसके बाद बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लगना भी बाकी है, जिसके बाद इसे कानून में बदला जाएगा.
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






