चरणजीत चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक का मांगा सबूत तो भड़की BJP, संबित पात्रा बोले- 'पाकिस्तान वर्किंग कमेटी की तरह काम कर रही कांग्रेस'
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज (3 मई) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले जैसे गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस का रवैया राष्ट्रविरोधी ताकतों का हौसला बढ़ाता है. संबित पात्रा ने कहा, "कांग्रेस और गांधी परिवार आतंकवाद को कभी गंभीरता से नहीं लेते. जब देश पर हमला होता है, कांग्रेस सबूत मांगती है और प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने पर सवाल उठाए जाते हैं." उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से सेना का मनोबल गिरता है और पाकिस्तान को फायदा मिलता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के सेना और आतंकी को ऑक्सीजन देती है. हर दिन एक नेता निकल के आता है और पाकिस्तान के समर्थन में कुछ बोलता है. खबर में अपडेट जारी है...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज (3 मई) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले जैसे गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस का रवैया राष्ट्रविरोधी ताकतों का हौसला बढ़ाता है.
संबित पात्रा ने कहा, "कांग्रेस और गांधी परिवार आतंकवाद को कभी गंभीरता से नहीं लेते. जब देश पर हमला होता है, कांग्रेस सबूत मांगती है और प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने पर सवाल उठाए जाते हैं." उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से सेना का मनोबल गिरता है और पाकिस्तान को फायदा मिलता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के सेना और आतंकी को ऑक्सीजन देती है. हर दिन एक नेता निकल के आता है और पाकिस्तान के समर्थन में कुछ बोलता है.
खबर में अपडेट जारी है...
What's Your Reaction?






