'शादी करने से बच्चा पैदा होता है, घर पर सोने से नहीं', पीएम मोदी को लेकर ये क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खरगे

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान अभी तक काफी हंगामा हो चुका है. शुक्रवार (25 जुलाई) को भी विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि संविधान में 50 प्रतिशत रिजर्वेशन कैप है. पीएम मोदी ने अपने लोगों के लिए 10 प्रतिशत जोड़ लिया है. अब संविधान में कुल 60 प्रतिशत आरक्षण हो गया है. खरगे ने इस दौरान एक ऐसा बयान भी दिया, जिसको लेकर विवाद हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक खरगे ने कहा, ''पीएम मोदी मोदी झूठों के सरदार हैं. थोड़ी सीटें हमारी और आती तो हम सत्ता में होते और बीजेपी का तख्तापलट हो जाता. मोदी जी कहते हैं कि मुझे भगवान ने पैदा किया है. शादी करने से बच्चा होता है, घर पर सोने से बच्चा पैदा नहीं होता है. आरएसएस और बीजेपी वाले विष हैं. चाटो मत एक बार चाटोगे खत्म हो जाओगो.'' 'पिछड़ों की बात करते हैं राहुल गांधी' - खरगे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, ''मोदी झूठे हैं, देश को गुमराह कर रहे हैं. झूठ बोलने वाला पीएम देश और समाज का भलाई नहीं कर सकता है. अपर कास्ट का होते हुए भी राहुल गांधी पिछड़ों, दलितों की बात करते हैं. इनका सबको साथ देना चाहिए. हर गांव में 2 से 3 प्रतिशत अपर कास्ट के लोग होते हैं. तेलंगान के सर्व में गांव में कहीं 5 प्रतिशत, कहीं 10 प्रतिशत अपरकास्ट निकले हैं. ये देश पर हुकुमत करते हैं.'' अपडेट जारी है...

Jul 25, 2025 - 14:30
 0
'शादी करने से बच्चा पैदा होता है, घर पर सोने से नहीं', पीएम मोदी को लेकर ये क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खरगे

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान अभी तक काफी हंगामा हो चुका है. शुक्रवार (25 जुलाई) को भी विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि संविधान में 50 प्रतिशत रिजर्वेशन कैप है. पीएम मोदी ने अपने लोगों के लिए 10 प्रतिशत जोड़ लिया है. अब संविधान में कुल 60 प्रतिशत आरक्षण हो गया है. खरगे ने इस दौरान एक ऐसा बयान भी दिया, जिसको लेकर विवाद हो सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक खरगे ने कहा, ''पीएम मोदी मोदी झूठों के सरदार हैं. थोड़ी सीटें हमारी और आती तो हम सत्ता में होते और बीजेपी का तख्तापलट हो जाता. मोदी जी कहते हैं कि मुझे भगवान ने पैदा किया है. शादी करने से बच्चा होता है, घर पर सोने से बच्चा पैदा नहीं होता है. आरएसएस और बीजेपी वाले विष हैं. चाटो मत एक बार चाटोगे खत्म हो जाओगो.''

'पिछड़ों की बात करते हैं राहुल गांधी' - खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, ''मोदी झूठे हैं, देश को गुमराह कर रहे हैं. झूठ बोलने वाला पीएम देश और समाज का भलाई नहीं कर सकता है. अपर कास्ट का होते हुए भी राहुल गांधी पिछड़ों, दलितों की बात करते हैं. इनका सबको साथ देना चाहिए. हर गांव में 2 से 3 प्रतिशत अपर कास्ट के लोग होते हैं. तेलंगान के सर्व में गांव में कहीं 5 प्रतिशत, कहीं 10 प्रतिशत अपरकास्ट निकले हैं. ये देश पर हुकुमत करते हैं.''

अपडेट जारी है...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow