इस राज्य में निकली ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Rajasthan VDO Recruitment 2025: राजस्थान में गांवों के विकास का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के कुल 850 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यदि आप ग्रामीण विकास में योगदान देना चाहते हैं और एक स्थिर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए एक बेहतरीन अवसर बन सकता है.आयु सीमा क्या है? इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, राजस्थान के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी. सामान्य वर्ग की महिला, एससी/एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के पुरुष उम्मीदवारों को 5 साल की छूट. वहीं इन वर्गों की महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी. क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता? ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही O लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी जरूरी​ है.आवेदन शुल्क कितना है?उम्मीदवार को आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर OBC और MBC के लिए शुल्क 600 रुपये रखा गया है. जबकि नॉन क्रीमी लेयर OBC, MBC, SC, ST, दिव्यांग के लिए 400 रुपये शुल्क है. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.   कैसे होगा चयन? उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में कुल 160 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 200 अंकों के होंगे. ये भी पढ़ें: अब 'बिहारी', 'जाट', 'चिंकी-पिंकी' कहने पर लगेगा रैगिंग का आरोप, यूजीसी की सख्त गाइडलाइन लागू परीक्षा की मुख्य बातेंविषय: हिंदी-अंग्रेज़ी भाषा ज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, राजस्थान का भूगोल, कृषि और आर्थिक संसाधन, इतिहास-संस्कृति और बेसिक कंप्यूटरपरीक्षा की अवधि: 3 घंटेनेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे.कब और कैसे करें आवेदन? इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जून 2025 से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 18 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. ये भी पढ़ें: LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

Jun 19, 2025 - 07:30
 0
इस राज्य में निकली ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Rajasthan VDO Recruitment 2025: राजस्थान में गांवों के विकास का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के कुल 850 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यदि आप ग्रामीण विकास में योगदान देना चाहते हैं और एक स्थिर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए एक बेहतरीन अवसर बन सकता है.

आयु सीमा क्या है?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, राजस्थान के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी. सामान्य वर्ग की महिला, एससी/एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के पुरुष उम्मीदवारों को 5 साल की छूट. वहीं इन वर्गों की महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी.

क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?

ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही O लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी जरूरी है.

आवेदन शुल्क कितना है?

उम्मीदवार को आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर OBC और MBC के लिए शुल्क 600 रुपये रखा गया है. जबकि नॉन क्रीमी लेयर OBC, MBC, SC, ST, दिव्यांग के लिए 400 रुपये शुल्क है. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.  

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में कुल 160 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 200 अंकों के होंगे.

ये भी पढ़ें: अब 'बिहारी', 'जाट', 'चिंकी-पिंकी' कहने पर लगेगा रैगिंग का आरोप, यूजीसी की सख्त गाइडलाइन लागू

परीक्षा की मुख्य बातें

विषय: हिंदी-अंग्रेज़ी भाषा ज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, राजस्थान का भूगोल, कृषि और आर्थिक संसाधन, इतिहास-संस्कृति और बेसिक कंप्यूटर
परीक्षा की अवधि: 3 घंटे
नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे.

कब और कैसे करें आवेदन?

इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जून 2025 से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 18 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.

ये भी पढ़ें: LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow