TIME 100 Philanthropy 2025 List: मुकेश अंबानी से लेकर अजीम प्रेमजी और निखिल कामत तक, इस लिस्ट में भारतीयों ने गाड़ा झंडा

TIME 100 Philanthropy 2025 List: टाइम मैगज़ीन ने अपनी 2025 की “100 सबसे प्रभावशाली परोपकारी व्यक्तियों” की लिस्ट जारी की है. इस बार की लिस्ट में दुनियाभर से ऐसे लोगों को चुना गया है, जिन्होंने समाज में बदलाव लाने के लिए पैसा, विचार और प्रभाव का इस्तेमाल किया. इनमें भारत से चार नामों ने विशेष रूप से ध्यान खींचा है वो है, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अजीम प्रेमजी और निखिल कामत. ग्लोबल लिस्ट में शामिल दिग्गज नाम इस लिस्ट में दुनिया के कई प्रभावशाली नाम शामिल हुए हैं. पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम को सामाजिक बदलाव की वकालत के लिए सम्मानित किया गया है. माइकल ब्लूमबर्ग को 2024 का सबसे बड़ा दानदाता बताया गया है. ओप्रा विन्फ्रे को महिला शिक्षा में उनके योगदान के लिए, जबकि मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और वॉरेन बफेट को उनके सतत प्रयासों और आधुनिक परोपकार की परिभाषा गढ़ने के लिए शामिल किया गया है. 'टाइटन्स' कैटेगरी में अजीम प्रेमजी भारतीय उद्योगपति और Wipro के संस्थापक अजीम प्रेमजी को ‘Titans’ कैटेगरी में शामिल किया गया है. TIME ने उन्हें भारत की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाने के उनके प्रयासों के लिए सराहा है. प्रेमजी 2013 में “Giving Pledge” साइन करने वाले पहले भारतीय थे, यानी उन्होंने अपनी आधी से अधिक संपत्ति समाज सेवा के लिए देने का संकल्प लिया था. उनकी बनाई अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को अब तक 29 बिलियन डॉलर से अधिक की हिस्सेदारी मिल चुकी है. यह फाउंडेशन देशभर में 59 फील्ड ऑफिस और 263 टीचर लर्निंग सेंटर के माध्यम से काम कर रहा है. 2023–24 में, फाउंडेशन ने 940 संगठनों को 109 मिलियन डॉलर की सहायता दी. इसके अलावा, फाउंडेशन ने लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम, सार्वजनिक स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कोर्सेस वाले विश्वविद्यालय कैंपस की स्थापना और 480 बाल देखभाल केंद्र भी शुरू किए हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी लिस्ट में शामिल इस लिस्ट में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को भी शामिल किया गया है. अंबानी कपल ने 2024 में 407 करोड़ रुपये का दान किया. इस दान का इस्तेमाल उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में लाखों लोगों को सशक्त बनाने के लिए किया. ‘Trailblazers’ में निखिल कामत, सबसे युवा भारतीय गिविंग प्लेज साइनर Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत को ‘Trailblazers’ की श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने 36 वर्ष की उम्र में “Giving Pledge” साइन किया और भारत के सबसे युवा परोपकारी में शुमार हुए. कामत ने पर्यावरण और शिक्षा से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स में कई मिलियन डॉलर का निवेश किया है. उन्होंने “Young India Philanthropic Pledge (YIPP)” की भी शुरुआत की, जिसमें भारत के 45 वर्ष से कम उम्र के करोड़पतियों से अपनी संपत्ति का कम से कम 25 फीसदी हिस्सा दान करने की अपील की जाती है. कामत ब्रदर्स ने मिलकर Rainmatter Foundation के माध्यम से 100 मिलियन डॉलर से अधिक का योगदान किया है. YIPP ने अब तक 8 मिलियन डॉलर जुटाकर 300 स्कूलों को बेहतर कंप्यूटर, करियर काउंसलिंग और सुविधाएं मुहैया कराई हैं. ये भी पढ़ें: भारत से टकराव और गिर गई पाकिस्तान की GDP, IMF की सख्ती से सड़क पर आ सकती है PAK की आवाम

May 20, 2025 - 23:30
 0
TIME 100 Philanthropy 2025 List: मुकेश अंबानी से लेकर अजीम प्रेमजी और निखिल कामत तक, इस लिस्ट में भारतीयों ने गाड़ा झंडा

TIME 100 Philanthropy 2025 List: टाइम मैगज़ीन ने अपनी 2025 की “100 सबसे प्रभावशाली परोपकारी व्यक्तियों” की लिस्ट जारी की है. इस बार की लिस्ट में दुनियाभर से ऐसे लोगों को चुना गया है, जिन्होंने समाज में बदलाव लाने के लिए पैसा, विचार और प्रभाव का इस्तेमाल किया. इनमें भारत से चार नामों ने विशेष रूप से ध्यान खींचा है वो है, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अजीम प्रेमजी और निखिल कामत.

ग्लोबल लिस्ट में शामिल दिग्गज नाम

इस लिस्ट में दुनिया के कई प्रभावशाली नाम शामिल हुए हैं. पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम को सामाजिक बदलाव की वकालत के लिए सम्मानित किया गया है. माइकल ब्लूमबर्ग को 2024 का सबसे बड़ा दानदाता बताया गया है. ओप्रा विन्फ्रे को महिला शिक्षा में उनके योगदान के लिए, जबकि मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और वॉरेन बफेट को उनके सतत प्रयासों और आधुनिक परोपकार की परिभाषा गढ़ने के लिए शामिल किया गया है.

'टाइटन्स' कैटेगरी में अजीम प्रेमजी

भारतीय उद्योगपति और Wipro के संस्थापक अजीम प्रेमजी को ‘Titans’ कैटेगरी में शामिल किया गया है. TIME ने उन्हें भारत की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाने के उनके प्रयासों के लिए सराहा है. प्रेमजी 2013 में “Giving Pledge” साइन करने वाले पहले भारतीय थे, यानी उन्होंने अपनी आधी से अधिक संपत्ति समाज सेवा के लिए देने का संकल्प लिया था.

उनकी बनाई अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को अब तक 29 बिलियन डॉलर से अधिक की हिस्सेदारी मिल चुकी है. यह फाउंडेशन देशभर में 59 फील्ड ऑफिस और 263 टीचर लर्निंग सेंटर के माध्यम से काम कर रहा है. 2023–24 में, फाउंडेशन ने 940 संगठनों को 109 मिलियन डॉलर की सहायता दी. इसके अलावा, फाउंडेशन ने लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम, सार्वजनिक स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कोर्सेस वाले विश्वविद्यालय कैंपस की स्थापना और 480 बाल देखभाल केंद्र भी शुरू किए हैं.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी लिस्ट में शामिल

इस लिस्ट में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को भी शामिल किया गया है. अंबानी कपल ने 2024 में 407 करोड़ रुपये का दान किया. इस दान का इस्तेमाल उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में लाखों लोगों को सशक्त बनाने के लिए किया.

‘Trailblazers’ में निखिल कामत, सबसे युवा भारतीय गिविंग प्लेज साइनर

Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत को ‘Trailblazers’ की श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने 36 वर्ष की उम्र में “Giving Pledge” साइन किया और भारत के सबसे युवा परोपकारी में शुमार हुए. कामत ने पर्यावरण और शिक्षा से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स में कई मिलियन डॉलर का निवेश किया है.

उन्होंने “Young India Philanthropic Pledge (YIPP)” की भी शुरुआत की, जिसमें भारत के 45 वर्ष से कम उम्र के करोड़पतियों से अपनी संपत्ति का कम से कम 25 फीसदी हिस्सा दान करने की अपील की जाती है. कामत ब्रदर्स ने मिलकर Rainmatter Foundation के माध्यम से 100 मिलियन डॉलर से अधिक का योगदान किया है. YIPP ने अब तक 8 मिलियन डॉलर जुटाकर 300 स्कूलों को बेहतर कंप्यूटर, करियर काउंसलिंग और सुविधाएं मुहैया कराई हैं.

ये भी पढ़ें: भारत से टकराव और गिर गई पाकिस्तान की GDP, IMF की सख्ती से सड़क पर आ सकती है PAK की आवाम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow