सिर्फ 99 पैसे में मिलेगी इतनी बड़ी जमीन! पहले TCS को मिला 21 एकड़ का प्लाॅट, अब सरकार इस कंपनी के साथ करने वाली है डील

Cognizant: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने IT कंपनी Cognizant के साथ एक डील की है. इसके तहत कंपनी को सिर्फ 99 पैसे में शहर में एक जमीन मिलेगी. अभी दो महीने पहले ही यहां की सरकार ने भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ भी इसी तरह का समझौता किया था.  Cognizant करने जा रहा बड़ा इंवेस्टमेंट  Cognizant का हेडक्वॉर्टर न्यू जर्सी के टीनेक में है. कंपनी ने आंध्र प्रदेश के तटीय शहर विशाखापत्तनम में अगले आठ सालों में 1,582 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है. कंपनी का प्लान यहां एक आईटी कैंपस बनाने का है, जिससे 8,000 के करीब लोगों को नौकरियां मिलेंगी. CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कैंपस बेंगलुरु के बाद भारत के दूसरे सबसे बड़े आईटी हब हैदराबाद से लगभग 600 किलोमीटर और चेन्नई से 800 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगा. उम्मीद है कि मार्च 2029 तक Cognizant विशाखापत्तनम में अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर देगा.  नया IT हब बनने के लिए तैयार विशाखापत्तनम  इसी साल अप्रैल में TCS को 21 एकड़ की जमीन देने के बाद राज्य के टेक्नोलॉजी मिनिस्टर नारा लोकेश ने CNBC से कहा था कि उनका लक्ष्य विशाखापत्तनम को आईटी निवेश के लिए एक नया हब बनाने का है. बता दें कि आंध्र प्रदेश की कैबिनेट ने अप्रैल में विशाखापत्तनम में टीसीएस को 99 पैसे की टोकन लीज कीमत पर 21.16 एकड़ की जमीन अलॉट किए जाने को मंजूरी दी थी. कंपनी ने आईटी हिल नंबर 3 में मिली इस जमीन में एक आईटी कैंपस बनाने के लिए 1,370 करोड़ रुपये निवेश का वादा किया था. इससे 12,000 की संख्या में लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है.  ESIC और स्टील प्लांट को भी दी गई जमीन इसके अलावा, कैबिनेट ने विजयनगरम में अपने स्टील प्लांट का दायरा बढ़ाने के लिए महामाया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी. कैबिनेट की तरफ से गुंटूर जिले के पट्टीपदुमंडल के नादिमपलेम में ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) को भी 6.35 एकड़ की जमीन दी गई थी, ताकि 100 बिस्तरों वाला अस्पताल और आवासीय क्वार्टर बनाया जा सके. क्यों 99 पैसे में जमीन दे रही सरकार?  99 पैसे की यह डील सरकार की एक ऐसी रणनीति है, जिससे बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित किया जा सके. इससे नए उद्योग बनेंगे, तो इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा, राज्य में नौकरियां बढ़ेंगी और इकोनॉमी को फायदा पहुंचेगा.   ये भी पढ़ें:  नोएडा के इस इलाके में सिर्फ 7.5 रुपये में मिलेगी जमीन, YEIDA लेकर आ रही है गजब की स्कीम

Jun 20, 2025 - 17:30
 0
सिर्फ 99 पैसे में मिलेगी इतनी बड़ी जमीन! पहले TCS को मिला 21 एकड़ का प्लाॅट, अब सरकार इस कंपनी के साथ करने वाली है डील

Cognizant: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने IT कंपनी Cognizant के साथ एक डील की है. इसके तहत कंपनी को सिर्फ 99 पैसे में शहर में एक जमीन मिलेगी. अभी दो महीने पहले ही यहां की सरकार ने भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ भी इसी तरह का समझौता किया था. 

Cognizant करने जा रहा बड़ा इंवेस्टमेंट 

Cognizant का हेडक्वॉर्टर न्यू जर्सी के टीनेक में है. कंपनी ने आंध्र प्रदेश के तटीय शहर विशाखापत्तनम में अगले आठ सालों में 1,582 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है. कंपनी का प्लान यहां एक आईटी कैंपस बनाने का है, जिससे 8,000 के करीब लोगों को नौकरियां मिलेंगी. CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कैंपस बेंगलुरु के बाद भारत के दूसरे सबसे बड़े आईटी हब हैदराबाद से लगभग 600 किलोमीटर और चेन्नई से 800 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगा. उम्मीद है कि मार्च 2029 तक Cognizant विशाखापत्तनम में अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर देगा. 

नया IT हब बनने के लिए तैयार विशाखापत्तनम 

इसी साल अप्रैल में TCS को 21 एकड़ की जमीन देने के बाद राज्य के टेक्नोलॉजी मिनिस्टर नारा लोकेश ने CNBC से कहा था कि उनका लक्ष्य विशाखापत्तनम को आईटी निवेश के लिए एक नया हब बनाने का है. बता दें कि आंध्र प्रदेश की कैबिनेट ने अप्रैल में विशाखापत्तनम में टीसीएस को 99 पैसे की टोकन लीज कीमत पर 21.16 एकड़ की जमीन अलॉट किए जाने को मंजूरी दी थी. कंपनी ने आईटी हिल नंबर 3 में मिली इस जमीन में एक आईटी कैंपस बनाने के लिए 1,370 करोड़ रुपये निवेश का वादा किया था. इससे 12,000 की संख्या में लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है. 

ESIC और स्टील प्लांट को भी दी गई जमीन

इसके अलावा, कैबिनेट ने विजयनगरम में अपने स्टील प्लांट का दायरा बढ़ाने के लिए महामाया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी. कैबिनेट की तरफ से गुंटूर जिले के पट्टीपदुमंडल के नादिमपलेम में ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) को भी 6.35 एकड़ की जमीन दी गई थी, ताकि 100 बिस्तरों वाला अस्पताल और आवासीय क्वार्टर बनाया जा सके.

क्यों 99 पैसे में जमीन दे रही सरकार? 

99 पैसे की यह डील सरकार की एक ऐसी रणनीति है, जिससे बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित किया जा सके. इससे नए उद्योग बनेंगे, तो इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा, राज्य में नौकरियां बढ़ेंगी और इकोनॉमी को फायदा पहुंचेगा.  

ये भी पढ़ें: 

नोएडा के इस इलाके में सिर्फ 7.5 रुपये में मिलेगी जमीन, YEIDA लेकर आ रही है गजब की स्कीम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow