School Timing in UP: भीषण गर्मी ने फिर बदला प्रयागराज के स्कूलों का समय, 15 मई से छुट्टियों का ऐलान
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रयागराज में एक बार फिर स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. साथ ही स्कूलों को प्रशासन की तरफ से जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. भीषण गर्मी के चलते यूपी के प्रयागराज में स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है. साथ ही गर्मी की छुट्टियों का भी ऐलान कर दिया गया है. संगम नगरी प्रयागराज में झुलसाती गर्मी ने एक बार फिर बच्चों के स्कूल समय पर असर डाला है. चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है. अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी गैर-परिषदीय स्कूल CBSE, ICSE या अन्य किसी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हों सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगे. यह नया समय सभी सहायता प्राप्त हिंदी और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर भी लागू होगा. यह भी पढे़ं: देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने किस कॉलेज से ली थी लॉ की डिग्री? जान लीजिए CJI से जुड़ी ये बात गर्मी की छुट्टी कब से? गर्मी को देखते हुए 15 मई से इन स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की शुरुआत भी कर दी जाएगी. हालांकि, परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 20 मई से शुरू होंगी. जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) प्रवीण कुमार तिवारी ने यह आदेश जारी करते हुए सख्त अनुपालन के निर्देश भी दिए हैं. 45 डिग्री से ज्यादा तापमानउत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस समय पारा 45 डिग्री के पार जा रहा है. राजधानी लखनऊ समेत तमाम शहरों में बच्चों को लू से बचाने के लिए स्कूलों का समय बदला गया है. प्रयागराज में भी सुबह-सुबह का समय इसलिए तय किया गया है ताकि बच्चे दोपहर की तपिश से बच सकें. यह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह? आउटडोर एक्टिविटी नहींबच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. अब सुबह 9 बजे के बाद कोई भी आउटडोर एक्टिविटी नहीं कराई जाएगी. साथ ही, प्रेयर सभाएं भी अब कक्षा के अंदर ही कराई जाएंगी ताकि धूप में बच्चों को खड़ा न होना पड़े. जरूरी निर्देशइसके अलावा सभी स्कूलों को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ORS और जरूरी दवाइयों का स्टॉक स्कूलों में बनाए रखना आवश्यक किया गया है ताकि गर्मी के कारण किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. यह भी पढ़ें- शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां

भीषण गर्मी को देखते हुए प्रयागराज में एक बार फिर स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. साथ ही स्कूलों को प्रशासन की तरफ से जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
भीषण गर्मी के चलते यूपी के प्रयागराज में स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है. साथ ही गर्मी की छुट्टियों का भी ऐलान कर दिया गया है. संगम नगरी प्रयागराज में झुलसाती गर्मी ने एक बार फिर बच्चों के स्कूल समय पर असर डाला है. चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है.
अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी गैर-परिषदीय स्कूल CBSE, ICSE या अन्य किसी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हों सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगे. यह नया समय सभी सहायता प्राप्त हिंदी और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर भी लागू होगा.
यह भी पढे़ं:
देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने किस कॉलेज से ली थी लॉ की डिग्री? जान लीजिए CJI से जुड़ी ये बात
गर्मी की छुट्टी कब से?
गर्मी को देखते हुए 15 मई से इन स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की शुरुआत भी कर दी जाएगी. हालांकि, परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 20 मई से शुरू होंगी. जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) प्रवीण कुमार तिवारी ने यह आदेश जारी करते हुए सख्त अनुपालन के निर्देश भी दिए हैं.
45 डिग्री से ज्यादा तापमान
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस समय पारा 45 डिग्री के पार जा रहा है. राजधानी लखनऊ समेत तमाम शहरों में बच्चों को लू से बचाने के लिए स्कूलों का समय बदला गया है. प्रयागराज में भी सुबह-सुबह का समय इसलिए तय किया गया है ताकि बच्चे दोपहर की तपिश से बच सकें.
यह भी पढे़ं:
UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?
आउटडोर एक्टिविटी नहीं
बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. अब सुबह 9 बजे के बाद कोई भी आउटडोर एक्टिविटी नहीं कराई जाएगी. साथ ही, प्रेयर सभाएं भी अब कक्षा के अंदर ही कराई जाएंगी ताकि धूप में बच्चों को खड़ा न होना पड़े.
जरूरी निर्देश
इसके अलावा सभी स्कूलों को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ORS और जरूरी दवाइयों का स्टॉक स्कूलों में बनाए रखना आवश्यक किया गया है ताकि गर्मी के कारण किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
यह भी पढ़ें-
शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां
What's Your Reaction?






