QS Executive MBA Ranking: दुनिया के टॉप-50 बिजनेस स्कूलों में IIM बैंगलोर को मिली जगह, 7 भारतीय संस्थानों ने बनाया रिकॉर्ड

भारत के टॉप बिजनेस स्कूल्स का दबदबा एक बार फिर वैश्विक मंच पर देखने को मिला है. लंदन में जारी हुई QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एग्जीक्यूटिव MBA रैंकिंग 2025 में IIM बैंगलोर ने टॉप-50 में अपनी जगह बनाई है. हालांकि, इस बार उसकी रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले थोड़ी गिरावट आई है IIM बैंगलोर को इस साल 50वां स्थान मिला है, जबकि 2024 में यह 41वें पायदान पर था. इस प्रतिष्ठित सूची में भारत के कुल सात बिजनेस स्कूल शामिल हैं, जिसमें से छह टॉप-200 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. यह भारत की उच्च शिक्षा व्यवस्था की लगातार बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा और प्रबंधन शिक्षा में उसकी गुणवत्ता का प्रमाण है. QS के चेयरमैन नुन्निजयो क्वाक्वेरेली के अनुसार, भारत और चीन के बिजनेस स्कूलों की उपस्थिति अब एक समान हो गई है, जो प्रतिस्पर्धात्मक वैश्विक बाजार में भारत की बढ़ती हिस्सेदारी को दर्शाता है. यह भी पढे़ं:  देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने किस कॉलेज से ली थी लॉ की डिग्री? जान लीजिए CJI से जुड़ी ये बात IIM बैंगलोर का करियर आउटकम शानदार हालांकि रैंकिंग में गिरावट आई है, लेकिन IIM बैंगलोर ने करियर आउटकम (नौकरी मिलने और वेतन वृद्धि के लिहाज से) के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि यह दुनिया के टॉप-25 बिजनेस स्कूल्स में शामिल रहा. अन्य भारतीय संस्थानों का प्रदर्शन IIM कोझीकोड की रैंकिंग में सुधार हुआ है, जो अब 161–170 रेंज में पहुंच गया है (पिछले साल 171–180). ISB हैदराबाद और मोहाली की रैंक 101–110 से गिरकर 111–120 हो गई. IIM इंदौर और IMI गाजियाबाद दोनों 181–190 रैंक रेंज में शामिल हुए हैं. यह भी पढे़ं:  UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह? चार संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट वॉक्सेन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद और गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने भी पहली बार लिस्ट में जगह बनाई.  चार संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली, जबकि एक की स्थिति सुधरी और दो नए संस्थानों ने सूची में पहली बार प्रवेश किया है. इससे स्पष्ट है कि भारतीय बिजनेस स्कूल्स लगातार गुणवत्ता में सुधार कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: CISCE ISC ICSE Board Result 2025: ​CISCE कल जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इस तरह कर सकेंगे चेक

May 1, 2025 - 13:30
 0
QS Executive MBA Ranking: दुनिया के टॉप-50 बिजनेस स्कूलों में IIM बैंगलोर को मिली जगह, 7 भारतीय संस्थानों ने बनाया रिकॉर्ड

भारत के टॉप बिजनेस स्कूल्स का दबदबा एक बार फिर वैश्विक मंच पर देखने को मिला है. लंदन में जारी हुई QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एग्जीक्यूटिव MBA रैंकिंग 2025 में IIM बैंगलोर ने टॉप-50 में अपनी जगह बनाई है. हालांकि, इस बार उसकी रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले थोड़ी गिरावट आई है IIM बैंगलोर को इस साल 50वां स्थान मिला है, जबकि 2024 में यह 41वें पायदान पर था.

इस प्रतिष्ठित सूची में भारत के कुल सात बिजनेस स्कूल शामिल हैं, जिसमें से छह टॉप-200 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. यह भारत की उच्च शिक्षा व्यवस्था की लगातार बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा और प्रबंधन शिक्षा में उसकी गुणवत्ता का प्रमाण है. QS के चेयरमैन नुन्निजयो क्वाक्वेरेली के अनुसार, भारत और चीन के बिजनेस स्कूलों की उपस्थिति अब एक समान हो गई है, जो प्रतिस्पर्धात्मक वैश्विक बाजार में भारत की बढ़ती हिस्सेदारी को दर्शाता है.

यह भी पढे़ं: 

देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने किस कॉलेज से ली थी लॉ की डिग्री? जान लीजिए CJI से जुड़ी ये बात

IIM बैंगलोर का करियर आउटकम शानदार

हालांकि रैंकिंग में गिरावट आई है, लेकिन IIM बैंगलोर ने करियर आउटकम (नौकरी मिलने और वेतन वृद्धि के लिहाज से) के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि यह दुनिया के टॉप-25 बिजनेस स्कूल्स में शामिल रहा.

अन्य भारतीय संस्थानों का प्रदर्शन

IIM कोझीकोड की रैंकिंग में सुधार हुआ है, जो अब 161–170 रेंज में पहुंच गया है (पिछले साल 171–180). ISB हैदराबाद और मोहाली की रैंक 101–110 से गिरकर 111–120 हो गई. IIM इंदौर और IMI गाजियाबाद दोनों 181–190 रैंक रेंज में शामिल हुए हैं.

यह भी पढे़ं: 

UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?

चार संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट

वॉक्सेन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद और गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने भी पहली बार लिस्ट में जगह बनाई.  चार संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली, जबकि एक की स्थिति सुधरी और दो नए संस्थानों ने सूची में पहली बार प्रवेश किया है. इससे स्पष्ट है कि भारतीय बिजनेस स्कूल्स लगातार गुणवत्ता में सुधार कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

CISCE ISC ICSE Board Result 2025: ​CISCE कल जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इस तरह कर सकेंगे चेक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow