UPSC ESE Admit Card: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, 8 जून को होगी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 के प्रीलिम्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 8 जून 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी पंजीकरण आईडी, जन्म तिथि और कैप्चा कोड की जरूरत होगी. लॉगिन करने के बाद वे अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं और प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. यह एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी दस्तावेज है, जिसे बिना भूले परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा. गलती मिले तो तुरंत करें संपर्क यदि किसी उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड में नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर या अन्य किसी जानकारी में कोई गलती नजर आती है, तो वह तुरंत आयोग से संपर्क कर सकता है. इसके लिए आयोग ने ईमेल आईडी [email protected] उपलब्ध कराई है, जिस पर अपनी समस्या लिखकर भेजनी होगी. परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाना जरूरी है? उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैध सरकारी पहचान पत्र (ID Proof) भी ले जाना होगा, जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड. बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. तीन चरणों में होती है UPSC ESE परीक्षाप्रारंभिक परीक्षा (Prelims)मुख्य परीक्षा (Mains)व्यक्तित्व परीक्षण (Interview) ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. होमपेज पर 'Active Examinations' सेक्शन में ‘Engineering Services Examination 2025’ लिंक पर क्लिक करें. 'ESE Admit Card 2025' लिंक पर क्लिक करें. निर्देशों को पढ़कर 'Yes' पर क्लिक करें. लॉगिन जानकारी भरें (पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि). सबमिट करें और अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देखें. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सेव रखें. यह भी पढ़ें: Jobs 2025: ISRO में निकली 300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, मिल रही शानदार सैलरी; जानें कैसे करें आवेदन

May 29, 2025 - 17:30
 0
UPSC ESE Admit Card: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, 8 जून को होगी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 के प्रीलिम्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 8 जून 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी पंजीकरण आईडी, जन्म तिथि और कैप्चा कोड की जरूरत होगी. लॉगिन करने के बाद वे अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं और प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. यह एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी दस्तावेज है, जिसे बिना भूले परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा.

गलती मिले तो तुरंत करें संपर्क

यदि किसी उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड में नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर या अन्य किसी जानकारी में कोई गलती नजर आती है, तो वह तुरंत आयोग से संपर्क कर सकता है. इसके लिए आयोग ने ईमेल आईडी [email protected] उपलब्ध कराई है, जिस पर अपनी समस्या लिखकर भेजनी होगी.

परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाना जरूरी है?

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैध सरकारी पहचान पत्र (ID Proof) भी ले जाना होगा, जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड. बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

तीन चरणों में होती है UPSC ESE परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
मुख्य परीक्षा (Mains)
व्यक्तित्व परीक्षण (Interview)

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  1. सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर 'Active Examinations' सेक्शन में ‘Engineering Services Examination 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  3. 'ESE Admit Card 2025' लिंक पर क्लिक करें.
  4. निर्देशों को पढ़कर 'Yes' पर क्लिक करें.
  5. लॉगिन जानकारी भरें (पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि).
  6. सबमिट करें और अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देखें.
  7. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सेव रखें.

यह भी पढ़ें: Jobs 2025: ISRO में निकली 300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, मिल रही शानदार सैलरी; जानें कैसे करें आवेदन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow