Rohit Sharma Car Collection: लक्जरी गाड़ियों से सजा है रोहित शर्मा का गैराज, देखें पूरा कार कलेक्शन

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में लैम्बोर्गिनी उरुस (Rohit Sharma Lamborghini Urus) को अपने कार कलेक्शन से जोड़ा है. यह गाड़ी लाल रंग की है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लग रही है. इस गाड़ी की नंबर प्लेट भी चर्चा में रही, क्योंकि गाड़ी का नंबर '3015' है. दरअसल यह संख्या रोहित के दोनों बच्चों के जन्मदिवस को मिलाकर बनाई गई है. खैर यह लैम्बोर्गिनी उरुस पहली लक्जरी गाड़ी नहीं है, जो रोहित शर्मा के कार कलेक्शन (Rohit Sharma Car Collection) में शामिल हुई है. रोहित शर्मा के पास पहले भी एक लैम्बोर्गिनी उरुस गाड़ी थी, जिसका कलर नीला था. वह गाड़ी ड्रीम11 के एक कॉन्टेस्ट विनर को तोहफे में दे दी गई थी. बताते चलें कि लैम्बोर्गिनी उरुस गाड़ी का एक्स शोरूम प्राइस 4.57 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी रोहित के कार कलेक्शन में कई लक्जरी गाड़ियां मौजूद हैं. रोहित शर्मा का कार कलेक्शन रोहित शर्मा के कार कलेक्शन में मर्सेडीज बेंज एस क्लास मौजूद है, जिसकी कीमत 1.79 करोड़ रुपये से शुरू होती है. उनके पास मर्सेडीज की ही GLS 400D भी है, जिसका एक्स-शोरूम प्राइज़ 1.29 करोड़ रुपये है. रोहित लक्जरी गाड़ियों के बेहद शौकीन हैं, इसलिए उनके पास मर्सेडीज और लैम्बोर्गिनी ही नहीं BMW M5 भी है, जिसका बेस मॉडल 1.99 करोड़ रुपये का आता है. इसके अलावा उनके पास लगभग 3 करोड़ रुपये की कीमत वाली रेंज रोवर HSE LWB भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'हिटमैन' के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है, जिसकी कीमत 40 लाख से शुरू होकर 60 लाख तक जाती है. BMW M5 के साथ उनके पास BMW X3 भी है, जिसकी कीमत 75 लाख से शुरू होती है. रोहित शर्मा की नई लैम्बोर्गिनी उरुस की बात करें तो वो मात्र 3.4 सेकेंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. रोहित शर्मा का कार कलेक्शन: लैम्बोआर्गिनी उरुस, मर्सेडीज बेंज एस क्लास, मर्सेडीज GLS 400D, BMW M5, टोयोटा फॉर्च्यूनर, BMW X3, रेंज रोवर HSE LWB यह भी पढ़ें: एशिया कप में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या! इस वजह से लग सकता है टीम इंडिया को झटका; जानें क्या है अपडेट

Aug 11, 2025 - 21:30
 0
Rohit Sharma Car Collection: लक्जरी गाड़ियों से सजा है रोहित शर्मा का गैराज, देखें पूरा कार कलेक्शन

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में लैम्बोर्गिनी उरुस (Rohit Sharma Lamborghini Urus) को अपने कार कलेक्शन से जोड़ा है. यह गाड़ी लाल रंग की है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लग रही है. इस गाड़ी की नंबर प्लेट भी चर्चा में रही, क्योंकि गाड़ी का नंबर '3015' है. दरअसल यह संख्या रोहित के दोनों बच्चों के जन्मदिवस को मिलाकर बनाई गई है. खैर यह लैम्बोर्गिनी उरुस पहली लक्जरी गाड़ी नहीं है, जो रोहित शर्मा के कार कलेक्शन (Rohit Sharma Car Collection) में शामिल हुई है.

रोहित शर्मा के पास पहले भी एक लैम्बोर्गिनी उरुस गाड़ी थी, जिसका कलर नीला था. वह गाड़ी ड्रीम11 के एक कॉन्टेस्ट विनर को तोहफे में दे दी गई थी. बताते चलें कि लैम्बोर्गिनी उरुस गाड़ी का एक्स शोरूम प्राइस 4.57 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी रोहित के कार कलेक्शन में कई लक्जरी गाड़ियां मौजूद हैं.

रोहित शर्मा का कार कलेक्शन

रोहित शर्मा के कार कलेक्शन में मर्सेडीज बेंज एस क्लास मौजूद है, जिसकी कीमत 1.79 करोड़ रुपये से शुरू होती है. उनके पास मर्सेडीज की ही GLS 400D भी है, जिसका एक्स-शोरूम प्राइज़ 1.29 करोड़ रुपये है. रोहित लक्जरी गाड़ियों के बेहद शौकीन हैं, इसलिए उनके पास मर्सेडीज और लैम्बोर्गिनी ही नहीं BMW M5 भी है, जिसका बेस मॉडल 1.99 करोड़ रुपये का आता है. इसके अलावा उनके पास लगभग 3 करोड़ रुपये की कीमत वाली रेंज रोवर HSE LWB भी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'हिटमैन' के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है, जिसकी कीमत 40 लाख से शुरू होकर 60 लाख तक जाती है. BMW M5 के साथ उनके पास BMW X3 भी है, जिसकी कीमत 75 लाख से शुरू होती है. रोहित शर्मा की नई लैम्बोर्गिनी उरुस की बात करें तो वो मात्र 3.4 सेकेंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

रोहित शर्मा का कार कलेक्शन: लैम्बोआर्गिनी उरुस, मर्सेडीज बेंज एस क्लास, मर्सेडीज GLS 400D, BMW M5, टोयोटा फॉर्च्यूनर, BMW X3, रेंज रोवर HSE LWB

यह भी पढ़ें:

एशिया कप में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या! इस वजह से लग सकता है टीम इंडिया को झटका; जानें क्या है अपडेट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow