पहले रणजी अब इंडिया ए के लिए खेलने को मजबूर हो सकते हैं रोहित-कोहली, BCCI बना रहा खास प्लान

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. इसके बाद अब उनके वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. दोनों के अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की संभावना है. लेकिन इससे पहले खबर है कि दोनों को BCCI इंडिया ए के लिए खेलने को बोल सकती है. इससे पहले बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य कर दिया था. रणजी के बाद इंडिया के लिए खेलने को मजबूर हो सकते हैं रोहित-कोहली कोहली और रोहित आने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (19 अक्टूबर से पर्थ में) में नजर आ सकते हैं. हालांकि, रविवार को इस पर दो तरह की खबरें आईं-पहली, कि कोहली और रोहित ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं. दूसरी, पीटीआई के हवाले से आई कि BCCI इस पर जल्दबाजी में फैसला नहीं लेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयारी करने के लिए इन दोनों को इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलना चाहिए. ये लिस्ट ए मैच 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को होंगे. इससे पहले खबरें थी कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने को कहा जा सकता है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई का कहना है कि दोनों के लिए पूरा विजय हजारे टूर्नामेंट खेलना संभव नहीं हो पाएगा. यह पहली बार नहीं है जब BCCI ने ऐसा किया हो. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद भी बोर्ड ने खिलाड़ियों को रणजी मैच खेलने का निर्देश दिया था. उसी नियम के तहत कोहली और रोहित ने रणजी सीजन में हिस्सा लिया था. अब, वनडे में फिट और तैयार रखने के लिए बोर्ड एक बार फिर खास प्लान बना रहा है. यह भी पढ़ें- बाप रे...धोनी के घुटने में दर्द! अगले साल IPL नहीं खेलेंगे MS Dhoni? थाला ने खुद बचाई सच्चाई

Aug 11, 2025 - 21:30
 0
पहले रणजी अब इंडिया ए के लिए खेलने को मजबूर हो सकते हैं रोहित-कोहली, BCCI बना रहा खास प्लान

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. इसके बाद अब उनके वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. दोनों के अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की संभावना है. लेकिन इससे पहले खबर है कि दोनों को BCCI इंडिया ए के लिए खेलने को बोल सकती है. इससे पहले बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य कर दिया था.

रणजी के बाद इंडिया के लिए खेलने को मजबूर हो सकते हैं रोहित-कोहली

कोहली और रोहित आने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (19 अक्टूबर से पर्थ में) में नजर आ सकते हैं. हालांकि, रविवार को इस पर दो तरह की खबरें आईं-पहली, कि कोहली और रोहित ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं. दूसरी, पीटीआई के हवाले से आई कि BCCI इस पर जल्दबाजी में फैसला नहीं लेगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयारी करने के लिए इन दोनों को इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलना चाहिए. ये लिस्ट ए मैच 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को होंगे. इससे पहले खबरें थी कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने को कहा जा सकता है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई का कहना है कि दोनों के लिए पूरा विजय हजारे टूर्नामेंट खेलना संभव नहीं हो पाएगा.

यह पहली बार नहीं है जब BCCI ने ऐसा किया हो. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद भी बोर्ड ने खिलाड़ियों को रणजी मैच खेलने का निर्देश दिया था. उसी नियम के तहत कोहली और रोहित ने रणजी सीजन में हिस्सा लिया था. अब, वनडे में फिट और तैयार रखने के लिए बोर्ड एक बार फिर खास प्लान बना रहा है.

यह भी पढ़ें- बाप रे...धोनी के घुटने में दर्द! अगले साल IPL नहीं खेलेंगे MS Dhoni? थाला ने खुद बचाई सच्चाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow