पंत का डबल धमाल, केएल राहुल ने ठोकी सेंचुरी, फिर बिखर गई टीम इंडिया; जानें चौथे दिन क्या-क्या हुआ

IND vs ENG 4th Day Highlights: लीड्स टेस्ट में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने चौथी पारी में बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम को अब भी जीत के लिए 350 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया ने चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने 371 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जहां तीसरी पारी में भारत के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शतक लगाया. चौथे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी को 90/2 के स्कोर से आगे बढ़ाया. अभी चौथे दिन का खेल शुरू ही हुआ था कि कप्तान शुभमन गिल मात्र 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए. गिल ने पहली पारी में 147 रन बनाए थे. गिल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली. उनके बीच 195 रनों की विशाल पार्टनरशिप हुई. पंत ने 118 रन बनाए और शतक पूरा होने के तुरंत बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट्स खेलने शुरू कर दिए थे. जब उन्होंने शतक लगाया, तब दिग्गज प्लेयर सुनील गावस्कर ने स्टैंड्स में खड़े होकर उनसे बैकफ्लिप सेलिब्रेशन करने की मांग की थी, लेकिन पंत ने इशारा करते हुए कहा कि वो अगली बार ऐसा जरूर करेंगे. भारतीय टीम एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बना चुकी थी, ऐसा लगने लगा था जैसे इंग्लैंड को कम से कम 450 रनों का टारगेट चेज करना पड़ सकता है. केएल राहुल जब 137 रन बनाकर आउट हुए, तब भारतीय टीम का स्कोर 333/5 था. यहां से विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ, जिसके कारण भारतीय टीम ने आखिरी 5 विकेट मात्र 31 रनों के भीतर गंवा दिए. इसी बीच जोश टंग ने मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को एक ही ओवर में आउट कर सनसनी मचा दी थी. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 6 ओवरों के खेल में बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम को अब भी जीत के लिए 350 रन बनाने होंगे. चूंकि इंग्लैंड 'बैजबॉल' स्टाइल में क्रिकेट खेलती रही है, इसलिए पांचवें दिन भारत, इंग्लैंड टीम को ऑलआउट करके ही जीत प्राप्त कर सकती है.

Jun 24, 2025 - 01:30
 0
पंत का डबल धमाल, केएल राहुल ने ठोकी सेंचुरी, फिर बिखर गई टीम इंडिया; जानें चौथे दिन क्या-क्या हुआ

IND vs ENG 4th Day Highlights: लीड्स टेस्ट में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने चौथी पारी में बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम को अब भी जीत के लिए 350 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया ने चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने 371 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जहां तीसरी पारी में भारत के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शतक लगाया.

चौथे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी को 90/2 के स्कोर से आगे बढ़ाया. अभी चौथे दिन का खेल शुरू ही हुआ था कि कप्तान शुभमन गिल मात्र 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए. गिल ने पहली पारी में 147 रन बनाए थे. गिल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली. उनके बीच 195 रनों की विशाल पार्टनरशिप हुई.

पंत ने 118 रन बनाए और शतक पूरा होने के तुरंत बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट्स खेलने शुरू कर दिए थे. जब उन्होंने शतक लगाया, तब दिग्गज प्लेयर सुनील गावस्कर ने स्टैंड्स में खड़े होकर उनसे बैकफ्लिप सेलिब्रेशन करने की मांग की थी, लेकिन पंत ने इशारा करते हुए कहा कि वो अगली बार ऐसा जरूर करेंगे.

भारतीय टीम एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बना चुकी थी, ऐसा लगने लगा था जैसे इंग्लैंड को कम से कम 450 रनों का टारगेट चेज करना पड़ सकता है. केएल राहुल जब 137 रन बनाकर आउट हुए, तब भारतीय टीम का स्कोर 333/5 था. यहां से विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ, जिसके कारण भारतीय टीम ने आखिरी 5 विकेट मात्र 31 रनों के भीतर गंवा दिए. इसी बीच जोश टंग ने मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को एक ही ओवर में आउट कर सनसनी मचा दी थी.

दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 6 ओवरों के खेल में बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम को अब भी जीत के लिए 350 रन बनाने होंगे. चूंकि इंग्लैंड 'बैजबॉल' स्टाइल में क्रिकेट खेलती रही है, इसलिए पांचवें दिन भारत, इंग्लैंड टीम को ऑलआउट करके ही जीत प्राप्त कर सकती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow