AUS vs WI : नौसिखिया टीम के सामने ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया! WTC फाइनल हारने के बाद ब्रिजटाउन में भी कमिंस ब्रिगेड ने किया सरेंडर

AUS vs WI : दक्षिण अफ्रीका से WTC फाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम अब वेस्टइंडीज के सामने भी बेबस नजर आई. ब्रिजटाउन टेस्ट के पहले दिन ही पैट कमिंस की टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई. वो भी ऐसे गेंदबाजों के सामने, जिनका अब तक टेस्ट क्रिकेट में करियर मिलाकर भी नाथन लायन के बराबर नहीं है. ब्रिजटाउन की पिच पर बिखरी ऑस्ट्रलियाई टीम ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से शुरू हुआ. टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन यह रणनीति कमिंस की टीम के लिए पूरी तरह उलटी पड़ गई. इस मुकाबले में पहली ही इनिंग में कंगारू टीम सिर्फ 56.5 ओवर में ही बिखर गई. टीम के 11 में से सिर्फ एक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ही पचास का आंकड़ा पार करने में सफल रहे. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कंगारूओं की पूरी टीम को 180 रन पर समेट दिया. वेस्टइंडीज के गेंदबाजो ने किया कमाल वेस्टइंडीज के जिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया, वे नाम अब तक टेस्ट क्रिकेट में इतने जाने-माने नहीं हैं. वेस्टइंडीज के जायडन सील्स, शमार जोसेफ और जस्टिन ग्रीव्स ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी 10 विकेट चटका दिए. वेस्टइंडीज के इन तीनों गेंदबाजों के कुल मिलाकर टेस्ट करियर में 120 विकेट हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के चार स्पेशलिस्ट बॉलर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड,अपने-अपने करियर में इससे ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं और इन गेंदबाजों से ज्यादा अनुभवी है. कंगारु गेंदबाज नाथन लायन अकेले ही 553 विकेट ले चुके हैं, जबकि वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के अबतक के करियर के कुल विकेट भी इससे कम है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का हाल ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही.टीम के ओपनर सैम कोंस्टास और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 3-3 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. फिर बल्लेबाजी करने आए जोश इंग्लिस भी वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए और 5 रन बनाकर चलते बने. उस्मान ख्वाजा  की  47 रन और ट्रैविस हेड की 59 रनों की पारी से दोनो  के बीच 89 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद कंगारुओं की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 143 रन पर 8 विकेट था. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए पैट कमिंस ने 28 रन की पारी खेलकर टीम के लिए कुछ रन जोड़े और टीम को 150 के पार एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. वेस्टइंडीज की शानदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़ा संकट WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज आत्मविश्वास वापस पाने का मौका मानी जा रही थी, लेकिन ब्रिजटाउन में 'युवा' वेस्टइंडीज टीम ने उन्हें पूरी तरह चौंका दिया और घुटने पर ला दिया.

Jun 26, 2025 - 13:30
 0
AUS vs WI : नौसिखिया टीम के सामने ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया! WTC फाइनल हारने के बाद ब्रिजटाउन में भी कमिंस ब्रिगेड ने किया सरेंडर

AUS vs WI : दक्षिण अफ्रीका से WTC फाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम अब वेस्टइंडीज के सामने भी बेबस नजर आई. ब्रिजटाउन टेस्ट के पहले दिन ही पैट कमिंस की टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई. वो भी ऐसे गेंदबाजों के सामने, जिनका अब तक टेस्ट क्रिकेट में करियर मिलाकर भी नाथन लायन के बराबर नहीं है.

ब्रिजटाउन की पिच पर बिखरी ऑस्ट्रलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से शुरू हुआ. टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन यह रणनीति कमिंस की टीम के लिए पूरी तरह उलटी पड़ गई. इस मुकाबले में पहली ही इनिंग में कंगारू टीम सिर्फ 56.5 ओवर में ही बिखर गई. टीम के 11 में से सिर्फ एक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ही पचास का आंकड़ा पार करने में सफल रहे. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कंगारूओं की पूरी टीम को 180 रन पर समेट दिया.

वेस्टइंडीज के गेंदबाजो ने किया कमाल

वेस्टइंडीज के जिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया, वे नाम अब तक टेस्ट क्रिकेट में इतने जाने-माने नहीं हैं. वेस्टइंडीज के जायडन सील्स, शमार जोसेफ और जस्टिन ग्रीव्स ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी 10 विकेट चटका दिए.

वेस्टइंडीज के इन तीनों गेंदबाजों के कुल मिलाकर टेस्ट करियर में 120 विकेट हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के चार स्पेशलिस्ट बॉलर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड,अपने-अपने करियर में इससे ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं और इन गेंदबाजों से ज्यादा अनुभवी है. कंगारु गेंदबाज नाथन लायन अकेले ही 553 विकेट ले चुके हैं, जबकि वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के अबतक के करियर के कुल विकेट भी इससे कम है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का हाल

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही.टीम के ओपनर सैम कोंस्टास और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 3-3 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. फिर बल्लेबाजी करने आए जोश इंग्लिस भी वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए और 5 रन बनाकर चलते बने. उस्मान ख्वाजा  की  47 रन और ट्रैविस हेड की 59 रनों की पारी से दोनो  के बीच 89 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद कंगारुओं की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 143 रन पर 8 विकेट था. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए पैट कमिंस ने 28 रन की पारी खेलकर टीम के लिए कुछ रन जोड़े और टीम को 150 के पार एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.

वेस्टइंडीज की शानदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़ा संकट

WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज आत्मविश्वास वापस पाने का मौका मानी जा रही थी, लेकिन ब्रिजटाउन में 'युवा' वेस्टइंडीज टीम ने उन्हें पूरी तरह चौंका दिया और घुटने पर ला दिया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow