मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच रिपोर्ट डरा देगी? चौथे टेस्ट के लिए अब टीम इंडिया का क्या होगा प्लान

भारत और इंग्लैंड का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैंचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना है. चूंकि इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है, इसलिए टीम इंडिया को सीरीज में हार से बचने के लिए हर हाल में मैंचेस्टर टेस्ट जीतना होगा. सीरीज के पहले दो मैचों में जमकर रनों की बारिश हुई थी, लेकिन लॉर्ड्स की पिच गेंदबाजी के अनुरूप रही. अब यहां जानिए चौथे टेस्ट के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच (IND vs ENG 4th Test Pitch Report) कैसा रंग दिखा सकती है. बल्लेबाज या गेंदबाज, किसका साथ देगी पिच? ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में आमतौर पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुनती है, क्योंकि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार रहती है. यहां गेंदबाजी में अच्छा पेस और बाउंस होता है. मैच के शुरुआती सेशन में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है,वैसे वैसे पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती चली जाती है. यही कारण है कि यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम एक ही पारी में 656 रनों का स्कोर खड़ा कर चुकी है. पिच पुरानी होती है तो स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने लगती है. टॉस जीतने वाली टीम का पहले बैटिंग चुनना, इसलिए भी अच्छा होगा क्योंकि यहां चौथी पारी में चेज करना बहुत मुश्किल भरा काम होता है. अब तक के इतिहास में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चेज हुआ सबसे बड़ा स्कोर 294 रन है. चौथे टेस्ट के लिए शायद ही टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करे, लेकिन मौकों को ना भुना पाने के कारण करुण नायर की टीम से छुट्टी संभव है. बता दें कि इस मैदान पर भारत ने कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. इस मैदान पर भारत ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 4 में हार मिली और एक मैच ड्रॉ पर छूटा था. यह भी पढ़ें: किन-किन क्रिकेटरों को मिलती है पेंशन? क्या भारत के लिए एक मैच खेलने वाला भी बन जाता है दावेदार?

Jul 17, 2025 - 18:30
 0
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच रिपोर्ट डरा देगी? चौथे टेस्ट के लिए अब टीम इंडिया का क्या होगा प्लान

भारत और इंग्लैंड का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैंचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना है. चूंकि इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है, इसलिए टीम इंडिया को सीरीज में हार से बचने के लिए हर हाल में मैंचेस्टर टेस्ट जीतना होगा. सीरीज के पहले दो मैचों में जमकर रनों की बारिश हुई थी, लेकिन लॉर्ड्स की पिच गेंदबाजी के अनुरूप रही. अब यहां जानिए चौथे टेस्ट के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच (IND vs ENG 4th Test Pitch Report) कैसा रंग दिखा सकती है.

बल्लेबाज या गेंदबाज, किसका साथ देगी पिच?

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में आमतौर पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुनती है, क्योंकि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार रहती है. यहां गेंदबाजी में अच्छा पेस और बाउंस होता है. मैच के शुरुआती सेशन में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है,वैसे वैसे पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती चली जाती है. यही कारण है कि यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम एक ही पारी में 656 रनों का स्कोर खड़ा कर चुकी है.

पिच पुरानी होती है तो स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने लगती है. टॉस जीतने वाली टीम का पहले बैटिंग चुनना, इसलिए भी अच्छा होगा क्योंकि यहां चौथी पारी में चेज करना बहुत मुश्किल भरा काम होता है. अब तक के इतिहास में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चेज हुआ सबसे बड़ा स्कोर 294 रन है.

चौथे टेस्ट के लिए शायद ही टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करे, लेकिन मौकों को ना भुना पाने के कारण करुण नायर की टीम से छुट्टी संभव है. बता दें कि इस मैदान पर भारत ने कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. इस मैदान पर भारत ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 4 में हार मिली और एक मैच ड्रॉ पर छूटा था.

यह भी पढ़ें:

किन-किन क्रिकेटरों को मिलती है पेंशन? क्या भारत के लिए एक मैच खेलने वाला भी बन जाता है दावेदार?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow