Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में आगरा के कपल की मौत, परिवार ने कहा- आखिरी कॉल पर बोला था भाई, 12 घंटे बाद...

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून, 2025) को हुए विमान हादसे में मारे गए यात्रियों में आगरा का एक कपल भी शामिल है. नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की मौत पर उनके रिश्तेदार ने बताया कि कपल ने आखिर कॉल पर कहा था कि 12 घंटे बाद वे लंदन पहुंच जाएंगे और फ्लाइट लेने के बाद संपर्क नहीं हो पाएगा. नीरज लवानिया के चचेरे भाई ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, 'भाई से गुरुवार को तब बात हुई थी, जब वह टैक्सी में बैठकर वड़ोदरा से अहमदाबाद जा रहे थे. फोन पर नीरज ने बताया था कि उनकी लंदन जाने वाली फ्लाइट 1.30 बजे है और 12 घंटे बाद वह लंदन पहुंच जाएंगे, इसीलिए आगे बात नहीं हो पाएगी. जब लंदन पहुंच जाऊंगा तब बात हो पाएगी.' उन्होंने बताया कि नीरज लंदन अपने निजी कार्य से जा रहे थे. वह साल 2019 से लगातार वडोदरा शहर में रह रहे थे. उन्होंने बताया कि विमान हादसे के बाद से सभी का बुरा हाल है. वो गुजरात को वडोदरा में रहते थे. उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा था. विमान हादसे में उनकी मौत की खबर से गांव के सभी लोग बेहद ही दुखी हैं. कोई सहन नहीं कर पा रहा है. कपल के परिजनों ने बताया कि इस हादसे को कभी भूला नहीं सकते हैं. अकोला गांव के लोग काफी दुखी हैं. लोगों का कहना है कि नीरज लवानिया काफी अच्छे व्यक्ति थे. अक्सर गांव आया करते थे. समाज में उनका एक अच्छा नाम था. नीरत के भतीजे शुभम ने बताया, 'इस दुखद हादसे की खबर मीडिया के माध्यम से लगी है. एअर इंडिया ने भी बताया है कि इस हादसे में महज एक शख्स की जान ही बची है. परिवार में सभी लोग दुखी हैं कोई यह विश्वास नहीं कर पा रहा है, यह घटना हो गई है. हम तो भगवान से दुआ कर रहे हैं कि हमें ऐसी खबर मिले कि वो ठीक हों. वह वडोदरा में रहते थे, गर्मियों में घूमने के लिए लंदन जा रहे थे. वमान में चाचा-चाची साथ थे.'

Jun 13, 2025 - 14:30
 0
Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में आगरा के कपल की मौत, परिवार ने कहा- आखिरी कॉल पर बोला था भाई, 12 घंटे बाद...

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून, 2025) को हुए विमान हादसे में मारे गए यात्रियों में आगरा का एक कपल भी शामिल है. नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की मौत पर उनके रिश्तेदार ने बताया कि कपल ने आखिर कॉल पर कहा था कि 12 घंटे बाद वे लंदन पहुंच जाएंगे और फ्लाइट लेने के बाद संपर्क नहीं हो पाएगा.

नीरज लवानिया के चचेरे भाई ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, 'भाई से गुरुवार को तब बात हुई थी, जब वह टैक्सी में बैठकर वड़ोदरा से अहमदाबाद जा रहे थे. फोन पर नीरज ने बताया था कि उनकी लंदन जाने वाली फ्लाइट 1.30 बजे है और 12 घंटे बाद वह लंदन पहुंच जाएंगे, इसीलिए आगे बात नहीं हो पाएगी. जब लंदन पहुंच जाऊंगा तब बात हो पाएगी.' उन्होंने बताया कि नीरज लंदन अपने निजी कार्य से जा रहे थे. वह साल 2019 से लगातार वडोदरा शहर में रह रहे थे.

उन्होंने बताया कि विमान हादसे के बाद से सभी का बुरा हाल है. वो गुजरात को वडोदरा में रहते थे. उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा था. विमान हादसे में उनकी मौत की खबर से गांव के सभी लोग बेहद ही दुखी हैं. कोई सहन नहीं कर पा रहा है.

कपल के परिजनों ने बताया कि इस हादसे को कभी भूला नहीं सकते हैं. अकोला गांव के लोग काफी दुखी हैं. लोगों का कहना है कि नीरज लवानिया काफी अच्छे व्यक्ति थे. अक्सर गांव आया करते थे. समाज में उनका एक अच्छा नाम था.

नीरत के भतीजे शुभम ने बताया, 'इस दुखद हादसे की खबर मीडिया के माध्यम से लगी है. एअर इंडिया ने भी बताया है कि इस हादसे में महज एक शख्स की जान ही बची है. परिवार में सभी लोग दुखी हैं कोई यह विश्वास नहीं कर पा रहा है, यह घटना हो गई है. हम तो भगवान से दुआ कर रहे हैं कि हमें ऐसी खबर मिले कि वो ठीक हों. वह वडोदरा में रहते थे, गर्मियों में घूमने के लिए लंदन जा रहे थे. वमान में चाचा-चाची साथ थे.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow