ऑपरेशन सिंदूर पर एस जयशंकर के बयान पर राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दिया ये जवाब
Operation Sindoor: भारतीय विदेश मंत्रालय ने उन बयानों को पूरी तरह से गलत बताया जिनमें दावा किया गया था कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने माना था कि भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को अलर्ट किया था. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को पहले ही दे दी थी. 'विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया' विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्यों से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. विदेश सचिव ने बैठक में उपस्थित लोगों को ऑपरेशन सिंदूर और इसकी सफलता के बारे में जानकारी दी. कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए पूछा, हमने कितने भारतीय विमान खोए क्योंकि पाकिस्तान को (हमले के बारे में पहले से) पता था? यह कोई चूक नहीं थी. यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है." विदेश मामलों की संसदीय समिति में कौन-कौन नेता शामिल? कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, कांग्रेस के राजीव शुक्ला और दीपेंद्र हुड्डा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अपराजिता सारंगी और अरुण गोविल सहित कई नेताओं ने भाग लिया. सूत्रों के मुताबिक कमेटी के कई सदस्यों ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को लेकर भी सवाल पूछा कि क्या ट्रंप की मध्यस्थता की वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हुआ? इसके जवाब में सरकार की तरफ से कहा गया कि यह सही नहीं है. यह भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा था और उसी तरीके से सीजफायर का फैसला हुआ है. ये भी पढ़ें : 'पहले ही 140 करोड़ आबादी का बोझ, भारत धर्मशाला नहीं', श्रीलंकाई तमिल ने मांगी शरण तो भड़का सुप्रीम कोर्ट

Operation Sindoor: भारतीय विदेश मंत्रालय ने उन बयानों को पूरी तरह से गलत बताया जिनमें दावा किया गया था कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने माना था कि भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को अलर्ट किया था. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को पहले ही दे दी थी.
'विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया'
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्यों से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. विदेश सचिव ने बैठक में उपस्थित लोगों को ऑपरेशन सिंदूर और इसकी सफलता के बारे में जानकारी दी.
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए पूछा, हमने कितने भारतीय विमान खोए क्योंकि पाकिस्तान को (हमले के बारे में पहले से) पता था? यह कोई चूक नहीं थी. यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है."
विदेश मामलों की संसदीय समिति में कौन-कौन नेता शामिल?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, कांग्रेस के राजीव शुक्ला और दीपेंद्र हुड्डा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अपराजिता सारंगी और अरुण गोविल सहित कई नेताओं ने भाग लिया.
सूत्रों के मुताबिक कमेटी के कई सदस्यों ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को लेकर भी सवाल पूछा कि क्या ट्रंप की मध्यस्थता की वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हुआ? इसके जवाब में सरकार की तरफ से कहा गया कि यह सही नहीं है. यह भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा था और उसी तरीके से सीजफायर का फैसला हुआ है.
ये भी पढ़ें : 'पहले ही 140 करोड़ आबादी का बोझ, भारत धर्मशाला नहीं', श्रीलंकाई तमिल ने मांगी शरण तो भड़का सुप्रीम कोर्ट
What's Your Reaction?






