28 अप्रैल को खुल रहा है एथर एनर्जी का IPO, बोली लगाने से पहले GMP पर डालें एक नजर

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू व्हीकल मेकर एथर एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. 30 अप्रैल तक निवेशक इसके लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी इस इश्यू से 2,981 करोड़ जुटाएगी. हालांकि, इश्यू की घोषणा के बाद से ही एथर एनर्जी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) घट रहा है.  कंपनी ने घटाया आईपीओ का साइज एथर एनर्जी ने अपने इस आईपीओ के लिए 304-321 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. लॉट साइज 46 इक्विटी शेयरों का है. टाइगर ग्लोबल फंडेड अपने आईपीओ का साइज घटा दिया है और अब कंपनी की योजना 2,981 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करने की है. जबकि पहले प्लान 3,100 करोड़ रुपये जुटाने का था. रिटेल इंवेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 13 हजार 984 रुपये है. आईपीओ में 2,626 करोड़ रुपये के 8.18 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और 1.1 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा. टोटल इश्यू का साइज 2,981 करोड़ रुपये है. OFS के तहत प्रमोटर तरुण संजय और स्वप्निल बबनला दूसरे कॉर्पोरेट शेयरहोल्डर्स के साथ अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे.  शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम बोली लगाने से एक दिन पहले एथर एनर्जी के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 3 रुपये है, जो इश्यू प्राइस पर 0.93 परसेंट प्रीमियम दर्शाता है. आईपीओ के लॉन्च होने से पहले 22 अप्रैल को जीएमपी 17 रुपये से शुरू हुआ था औश्र अब यह सिंगल डिजिट पर आ गया है.  किस काम में होगा फंड का इस्तेमाल? आईपीओ से मिलने वाले फंड का का इस्तेमाल कई प्रमुख कार्यों के लिए किया जाएगा, जिनमें महाराष्ट्र में नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री की स्थापना, कर्ज की अदायगी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) में निवेश और मार्केटिंग और जनरल कॉर्पोरेट कार्यों के लिए खर्च शामिल है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी ने एथर एनर्जी ने एंकर निवेशकों से 1,340 करोड़ जुटाए हैं. शेयर 321 प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किए गए. टोटल 4.18 करोड़ इक्विटी शेयर 36 एंकर निवेशकों को जारी किए गए, जिनमें SBI, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), Invesco, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, मॉर्गन स्टेनली और सोसाइटी जनरल जैसे नाम शामिल हैं. करीब 40 परसेंट हिस्सेदारी के साथ हीरो मोटोकॉर्प एथर में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है. हीरो ने अपना रुख बरकरार रखा है कि वह पब्लिक ऑफर में अपने शेयर नहीं बेचेगा.  डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें:  अनंत अंबानी बने रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर, 1 मई से संभालेंगे नई जिम्मेदारी

Apr 27, 2025 - 19:30
 0
28 अप्रैल को खुल रहा है एथर एनर्जी का IPO, बोली लगाने से पहले GMP पर डालें एक नजर

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू व्हीकल मेकर एथर एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. 30 अप्रैल तक निवेशक इसके लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी इस इश्यू से 2,981 करोड़ जुटाएगी. हालांकि, इश्यू की घोषणा के बाद से ही एथर एनर्जी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) घट रहा है. 

कंपनी ने घटाया आईपीओ का साइज

एथर एनर्जी ने अपने इस आईपीओ के लिए 304-321 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. लॉट साइज 46 इक्विटी शेयरों का है. टाइगर ग्लोबल फंडेड अपने आईपीओ का साइज घटा दिया है और अब कंपनी की योजना 2,981 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करने की है. जबकि पहले प्लान 3,100 करोड़ रुपये जुटाने का था.

रिटेल इंवेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 13 हजार 984 रुपये है. आईपीओ में 2,626 करोड़ रुपये के 8.18 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और 1.1 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा. टोटल इश्यू का साइज 2,981 करोड़ रुपये है. OFS के तहत प्रमोटर तरुण संजय और स्वप्निल बबनला दूसरे कॉर्पोरेट शेयरहोल्डर्स के साथ अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे. 

शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम

बोली लगाने से एक दिन पहले एथर एनर्जी के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 3 रुपये है, जो इश्यू प्राइस पर 0.93 परसेंट प्रीमियम दर्शाता है. आईपीओ के लॉन्च होने से पहले 22 अप्रैल को जीएमपी 17 रुपये से शुरू हुआ था औश्र अब यह सिंगल डिजिट पर आ गया है. 

किस काम में होगा फंड का इस्तेमाल?

आईपीओ से मिलने वाले फंड का का इस्तेमाल कई प्रमुख कार्यों के लिए किया जाएगा, जिनमें महाराष्ट्र में नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री की स्थापना, कर्ज की अदायगी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) में निवेश और मार्केटिंग और जनरल कॉर्पोरेट कार्यों के लिए खर्च शामिल है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी ने एथर एनर्जी ने एंकर निवेशकों से 1,340 करोड़ जुटाए हैं. शेयर 321 प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किए गए.

टोटल 4.18 करोड़ इक्विटी शेयर 36 एंकर निवेशकों को जारी किए गए, जिनमें SBI, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), Invesco, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, मॉर्गन स्टेनली और सोसाइटी जनरल जैसे नाम शामिल हैं. करीब 40 परसेंट हिस्सेदारी के साथ हीरो मोटोकॉर्प एथर में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है. हीरो ने अपना रुख बरकरार रखा है कि वह पब्लिक ऑफर में अपने शेयर नहीं बेचेगा. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 

अनंत अंबानी बने रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर, 1 मई से संभालेंगे नई जिम्मेदारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow