18 जून को ऑफर खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा यह आईपीओ, जानें कितना है इसका प्राइस बैंड
Arisinfra Solutions IPO: अगर आप भी आने वाले समय में किसी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में दांव लगाने का सोच रहे हैं, तो यह आपके काम की खबर है क्योंकि Arisinfra Solutions Limited 18 जून यानी कि कल अपना आईपीओ लेकर आ रहा है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंकड 210 से 222 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कितना है IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम? आइ्रपीओ के जरिए कंपनी ने 499.60 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. BSE और NSE पर लिस्टिंग के लिए कंपनी शेयरों का बुक-बिल्ट इश्यू पेश कर रही है. Arisinfra Solutions IPO के लिए निवेशक 18 जून से 20 जून 2025 तक बोली लगा सकेंगे. इंवेस्टरगेन डॉट कॉम के मुताबिक, Arisinfra Solutions Limited के शेयर आज ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. आईपीओ के लिए कितना है लॉट साइज? इसका लॉट साइज 67 शेयर प्रति लॉट है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 14,070 रुपये का निवेश करना जरूरी है. वहीं, हाई नेटवर्थ (HNIs) और sNII sNII (स्मॉल नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए मिनिमम निवेश 14 लॉट यानी कि 938 शेयरों का है, जिसकी कुल कीमत 2,08,236 रुपये होगी. वहीं, bNII (बिग नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए 68 लॉट यानी कि 4,556 शेयरों में निवेश करना होगा, जिसकी कुल कीमत 10,11,432 रुपये है. इस आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर JM फाइनेंशियल, IIFL कैपिटल सर्विसेज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट हैं, जबकिMUFG Intime India (लिंक इनटाइम) इस इश्यू के लिए ऑफिशियल रजिस्ट्रार है. इस आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर JM फाइनेंशियल, IIFL कैपिटल सर्विसेज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट हैं, जबकिMUFG Intime India (लिंक इनटाइम) इस इश्यू के लिए ऑफिशियल रजिस्ट्रार है. इस आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट 23 जून तक पूरा होने की उम्मीद है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर 25 जून, 2025 को लिस्ट हो सकते हैं. डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें: क्या अब अमेरिका से अपना बोरिया-बिस्तर समेट चला जाएगा टिकटॉक? 19 जून तक का है वक्त

Arisinfra Solutions IPO: अगर आप भी आने वाले समय में किसी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में दांव लगाने का सोच रहे हैं, तो यह आपके काम की खबर है क्योंकि Arisinfra Solutions Limited 18 जून यानी कि कल अपना आईपीओ लेकर आ रहा है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंकड 210 से 222 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
कितना है IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम?
आइ्रपीओ के जरिए कंपनी ने 499.60 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. BSE और NSE पर लिस्टिंग के लिए कंपनी शेयरों का बुक-बिल्ट इश्यू पेश कर रही है. Arisinfra Solutions IPO के लिए निवेशक 18 जून से 20 जून 2025 तक बोली लगा सकेंगे. इंवेस्टरगेन डॉट कॉम के मुताबिक, Arisinfra Solutions Limited के शेयर आज ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं.
आईपीओ के लिए कितना है लॉट साइज?
इसका लॉट साइज 67 शेयर प्रति लॉट है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 14,070 रुपये का निवेश करना जरूरी है. वहीं, हाई नेटवर्थ (HNIs) और sNII sNII (स्मॉल नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए मिनिमम निवेश 14 लॉट यानी कि 938 शेयरों का है, जिसकी कुल कीमत 2,08,236 रुपये होगी. वहीं, bNII (बिग नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए 68 लॉट यानी कि 4,556 शेयरों में निवेश करना होगा, जिसकी कुल कीमत 10,11,432 रुपये है.
इस आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर JM फाइनेंशियल, IIFL कैपिटल सर्विसेज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट हैं, जबकिMUFG Intime India (लिंक इनटाइम) इस इश्यू के लिए ऑफिशियल रजिस्ट्रार है. इस आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर JM फाइनेंशियल, IIFL कैपिटल सर्विसेज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट हैं, जबकिMUFG Intime India (लिंक इनटाइम) इस इश्यू के लिए ऑफिशियल रजिस्ट्रार है. इस आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट 23 जून तक पूरा होने की उम्मीद है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर 25 जून, 2025 को लिस्ट हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
क्या अब अमेरिका से अपना बोरिया-बिस्तर समेट चला जाएगा टिकटॉक? 19 जून तक का है वक्त
What's Your Reaction?






