शाहरुख खान की टीम में शामिल होंगे संजू सैमसन? आकाश चोपड़ा ने बताई KKR की इनसाइड स्टोरी

KKR Owner Shah Rukh Khan: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 को लेकर चर्चाओं का दौर अभी से शुरू हो गया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस फ्रेंचाइजी के साथ सालों से जुड़े हैं, लेकिन अब सैमसन बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स का हाथ भी थाम सकते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर संजू सैमसन को लेकर कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स इस खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती है. CSK या KKR, किस टीम में जाएंगे संजू? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन ने खुद ही राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होने का फैसला किया है. वहीं सैमसन हाल ही में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मिले थे, इसके बाद से ही संजू सैमसन के सीएसके में भी जाने की अटकलें लगाई जाने लगीं. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन के टीम चेंज करने को लेकर कहा कि मेरे दिमाग में सीएसके से भी पहले केकेआर का नाम आता है. कोलकाता के पास कोई विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में अगर टीम को बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई चाहिए और आपको एक कप्तान भी मिल रहा है तो इसमें बुराई क्या है. आकाश चोपड़ा ने इसके साथ ही कोलकाता के आईपीएल 2025 में कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की. आकाश चोपड़ा ने कहा कि रहाणे ने पिछले सीजन कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी भी बेहतर की, लेकिन केकेआर उनकी उम्र को देखते हुए संजू सैमसन के बारे में सोच सकती है. वेंकटेश अय्यर होंगे रिलीज? आकाश चोपड़ा ने केकेआर के बजट को बेहतर करने के लिए बताया कि कोलकाता वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम से रिलीज कर सकती है और बजट में 24 करोड़ रुपये जोड़ सकती है. बता दें कि पिछले सीजन केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और वे आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल थे. यह भी पढ़ें IPL 2026 में बदल जाएगा KKR का कप्तान, 24 करोड़ के खिलाड़ी को भी बाहर करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स

Aug 9, 2025 - 00:30
 0
शाहरुख खान की टीम में शामिल होंगे संजू सैमसन? आकाश चोपड़ा ने बताई KKR की इनसाइड स्टोरी

KKR Owner Shah Rukh Khan: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 को लेकर चर्चाओं का दौर अभी से शुरू हो गया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस फ्रेंचाइजी के साथ सालों से जुड़े हैं, लेकिन अब सैमसन बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स का हाथ भी थाम सकते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर संजू सैमसन को लेकर कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स इस खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती है.

CSK या KKR, किस टीम में जाएंगे संजू?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन ने खुद ही राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होने का फैसला किया है. वहीं सैमसन हाल ही में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मिले थे, इसके बाद से ही संजू सैमसन के सीएसके में भी जाने की अटकलें लगाई जाने लगीं.

कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन के टीम चेंज करने को लेकर कहा कि मेरे दिमाग में सीएसके से भी पहले केकेआर का नाम आता है. कोलकाता के पास कोई विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में अगर टीम को बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई चाहिए और आपको एक कप्तान भी मिल रहा है तो इसमें बुराई क्या है.

आकाश चोपड़ा ने इसके साथ ही कोलकाता के आईपीएल 2025 में कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की. आकाश चोपड़ा ने कहा कि रहाणे ने पिछले सीजन कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी भी बेहतर की, लेकिन केकेआर उनकी उम्र को देखते हुए संजू सैमसन के बारे में सोच सकती है.

वेंकटेश अय्यर होंगे रिलीज?

आकाश चोपड़ा ने केकेआर के बजट को बेहतर करने के लिए बताया कि कोलकाता वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम से रिलीज कर सकती है और बजट में 24 करोड़ रुपये जोड़ सकती है. बता दें कि पिछले सीजन केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और वे आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल थे.

यह भी पढ़ें

IPL 2026 में बदल जाएगा KKR का कप्तान, 24 करोड़ के खिलाड़ी को भी बाहर करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow