BBL और दुनिया की बाकी लीग क्यों नहीं खेलते भारतीय क्रिकेटर? हैरान करने वाला है BCCI का नियम

BCCI Not Allowed To Play BBL: इंडियन प्रीमियर लीग में देश-विदेश के कई खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं. आईपीएल में वो खिलाड़ी भी खेलते हैं, जिनका अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं हुआ है. लेकिन देखा जाए तो भारतीय क्रिकेटर किसी दूसरे देश में होने वाली लीग का हिस्सा नहीं बनते हैं. ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी भारत में आईपीएल में हिस्सा लेने आए, लेकिन भारत के प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग (BBL) में नहीं गए. BCCI नहीं देता इजाजत भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के अलावा दूसरे देशों में होने वाली लीग इसलिए नहीं खेलते, क्योंकि इससे IPL की महत्ता कम हो जाएगी, क्योंकि बीसीसीआई मोटा पैसा लगाकर देशी-विदेशी खिलाड़ियों के लिए आईपीएल का आयोजन करता है. इसके अलावा देखा जाए तो बाकी देशों की लीग में आईपीएल की तुलना में काफी कम पैसा कम मिलता है. आईपीएल में जहां टॉप प्लेयर्स को 15 से 25 करोड़ रुपये तक मिल जाते हैं, वहीं बिग बैश लीग (BBL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में टॉप खिलाड़ियों खेलने के लिए बहुत कम रुपये मिलते हैं. खिलाड़ियों पर नहीं डाला जाता बोझ बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के वर्कलोड को भी मैनेज करके रखता है. बीसीसीआई चाहता है कि खिलाड़ियों को ओवर-एक्सपोजर और इंजरी से बचाया जा सके. इसके साथ ही देश में डॉमेस्टिक क्रिकेट को बरकरार रखने के लिए इंडियन प्लेयर्स के विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं दी जाती. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने एक बार कहा था कि 'अगर खिलाड़ियों को इन लीग में खेलने की इजाजत दे दी जाएगी, तब हमारे पास डॉमेस्टिक क्रिकेट नहीं बचेगा. घेरलू क्रिकेट के साथ ही रणजी ट्रॉफी भी समाप्त हो जाएगी, जिसकी वजह से भारत में टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. हमारे खिलाड़ियों के लिए और क्रिकेट के लिए ये बिल्कुल सही फैसला है'. यह भी पढ़ें "लिट्टी-चोखा..." वैभव सूर्यवंशी ने वजन कम करने के लिए अपनाई सख्त डाइट, इंग्लैंड में धमाल मचाने को हैं तैयार 

Jun 17, 2025 - 20:30
 0
BBL और दुनिया की बाकी लीग क्यों नहीं खेलते भारतीय क्रिकेटर? हैरान करने वाला है BCCI का नियम

BCCI Not Allowed To Play BBL: इंडियन प्रीमियर लीग में देश-विदेश के कई खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं. आईपीएल में वो खिलाड़ी भी खेलते हैं, जिनका अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं हुआ है. लेकिन देखा जाए तो भारतीय क्रिकेटर किसी दूसरे देश में होने वाली लीग का हिस्सा नहीं बनते हैं. ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी भारत में आईपीएल में हिस्सा लेने आए, लेकिन भारत के प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग (BBL) में नहीं गए.

BCCI नहीं देता इजाजत

भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के अलावा दूसरे देशों में होने वाली लीग इसलिए नहीं खेलते, क्योंकि इससे IPL की महत्ता कम हो जाएगी, क्योंकि बीसीसीआई मोटा पैसा लगाकर देशी-विदेशी खिलाड़ियों के लिए आईपीएल का आयोजन करता है. इसके अलावा देखा जाए तो बाकी देशों की लीग में आईपीएल की तुलना में काफी कम पैसा कम मिलता है. आईपीएल में जहां टॉप प्लेयर्स को 15 से 25 करोड़ रुपये तक मिल जाते हैं, वहीं बिग बैश लीग (BBL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में टॉप खिलाड़ियों खेलने के लिए बहुत कम रुपये मिलते हैं.

खिलाड़ियों पर नहीं डाला जाता बोझ

बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के वर्कलोड को भी मैनेज करके रखता है. बीसीसीआई चाहता है कि खिलाड़ियों को ओवर-एक्सपोजर और इंजरी से बचाया जा सके. इसके साथ ही देश में डॉमेस्टिक क्रिकेट को बरकरार रखने के लिए इंडियन प्लेयर्स के विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं दी जाती.

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने एक बार कहा था कि 'अगर खिलाड़ियों को इन लीग में खेलने की इजाजत दे दी जाएगी, तब हमारे पास डॉमेस्टिक क्रिकेट नहीं बचेगा. घेरलू क्रिकेट के साथ ही रणजी ट्रॉफी भी समाप्त हो जाएगी, जिसकी वजह से भारत में टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. हमारे खिलाड़ियों के लिए और क्रिकेट के लिए ये बिल्कुल सही फैसला है'.

यह भी पढ़ें

"लिट्टी-चोखा..." वैभव सूर्यवंशी ने वजन कम करने के लिए अपनाई सख्त डाइट, इंग्लैंड में धमाल मचाने को हैं तैयार 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow