'ये लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है', बिहार SIR को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को डॉ. भीमराव अम्बेडर को याद करते हुए सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'भारतीय लोकतंत्र का आधार निष्पक्ष चुनाव है. डॉ अंबेडकर ने 15 जून 1949 को संविधान सभा में कहा था कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बुनियादी चीज है. कोई भी व्यक्ति जो मतदाता सूची में शामिल होने का हकदार है, उसे सिर्फ अनुमान के आधार पर मतदाता सूची से बाहर नहीं किया जाना चाहिए.' उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, 'अब सत्ताधारी दल कुर्सी पर बने रहने के लिए अनैतिकता की हद तक जाने को तैयार है. बड़े पैमाने पर चुनाव में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर खुले आम विरोधी पक्ष के वोटों को काटा जा रहा है.' जीवित लोगों को दिखा दिया मृत खरगे ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जीवित हैं, उन्हें मृत बना दिया गया. केंद्रीय चुनाव आयोग की निष्पक्षता इस बात से समझी जा सकती है कि वो यह बताने को तैयार नहीं थे कि किन लोगों के और किस आधार पर वोट काटे जा रहे हैं. हम सुप्रीम कोर्ट के आभारी हैं, जो उन्होंने लोगों की आवाज सुनी और चुनाव आयोग को वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने को कहा.  उन्होंने कहा, 'सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि सत्ताधारी दल को 65 लाख लोगों के वोट कटने पर कोई आपत्ति नहीं है इस बात से साफ जाहिर है कि इस Exercise का फायदा किसे पहुंचाने की कोशिश थी. राहुल जी ने आंकड़ों के साथ साबित कर दिया कि किस तरह से लोक सभा सीट पर गड़बड़ी कर उसे जीता गया.' BJP की बढ़त ने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे ट्विट किया, 'अब वैसे ही प्रमाण कई सीटों पर सामने आ रहे हैं, जहां सभी विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस पार्टी को बढ़त मिली, लेकिन एक क्षेत्र पर BJP की बढ़त ने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया. हमें यही आशंका महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भी है. पार्टी बारीकी से ऐसे सीटों का अध्ययन कर रही है. समय आने पर यह लोगों के सामने पेश किया जाएगा, क्योंकि ये हमारे लिए ही नहीं, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती है.' उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी के देशभर में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि आप अपने बूथ की वोटर लिस्ट निकालिए और उसकी बारीकी से जांच करिए. देखिए कि कितने लोगों के नाम काटे गए हैं या उन्हें मृत बता दिया गया है, या साजिश के तहत उन्हें दूसरे बूथ में शिफ्ट कर दिया गया. कितने बाहरी लोगों के नाम जोड़े जा रहे हैं या एक ही वोटर आईडी कार्ड को एक से अधिक बार कहां-कहां जोड़ा गया है.' अतिरिक्त सूची के नाम पर नया वोटर लिस्ट खरगे ने कहा, 'एक नई बात देखने को आई है कि चुनाव से एक दिन पहले अतिरिक्त सूची के नाम पर नई वोटर लिस्ट भेज दी जाती है, जिसकी जांच समय के अभाव में उम्मीदवार नहीं कर पाता. यही हमारे विरोधियों की साजिश है, लेकिन हमें उनकी इस साजिश का पर्दाफाश करना होगा. कांग्रेस पार्टी ने एक वेबसाइट बनाई है, उसपर आप सारी गड़बड़ियों की जानकारी दे सकते हैं.' उन्होंने कहा कि इसके अलावा, पूरे देश से लोग ऐसी जानकारी भेज रहे हैं, हम उन्हें भी इकट्ठा कर रहे हैं. याद रखिए, ये चुनाव जीतने की लड़ाई नहीं है, ये भारतीय लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. यह हमारे संविधान को सुरक्षित रखने की लड़ाई है.  सासाराम से राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' कांग्रेस नेता ने लिखा, 'हम महात्मा गाँधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, डॉ अंबेडकर, मौलाना आजाद, सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं के सपनों को ऐसे बिखरने नहीं दे सकते. हमें इस लड़ाई को उसी शिद्दत से लड़ना होगा, जिस शिद्दत से हमने आजादी की लड़ाई लड़ी थी. इसी लड़ाई को लड़ने के लिए राहुल जी आने वाली 17 तारीख से बिहार के सासाराम से 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं. आप सभी को मिलकर इसे सफल बनाना है. ये भी पढ़ें:- 'रानी लक्ष्मीबाई के लिए लड़े मेरे वंशज', KBC के मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया परिवार का इतिहास

Aug 15, 2025 - 16:30
 0
'ये लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है', बिहार SIR को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को डॉ. भीमराव अम्बेडर को याद करते हुए सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'भारतीय लोकतंत्र का आधार निष्पक्ष चुनाव है. डॉ अंबेडकर ने 15 जून 1949 को संविधान सभा में कहा था कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बुनियादी चीज है. कोई भी व्यक्ति जो मतदाता सूची में शामिल होने का हकदार है, उसे सिर्फ अनुमान के आधार पर मतदाता सूची से बाहर नहीं किया जाना चाहिए.'

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, 'अब सत्ताधारी दल कुर्सी पर बने रहने के लिए अनैतिकता की हद तक जाने को तैयार है. बड़े पैमाने पर चुनाव में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर खुले आम विरोधी पक्ष के वोटों को काटा जा रहा है.'

जीवित लोगों को दिखा दिया मृत

खरगे ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जीवित हैं, उन्हें मृत बना दिया गया. केंद्रीय चुनाव आयोग की निष्पक्षता इस बात से समझी जा सकती है कि वो यह बताने को तैयार नहीं थे कि किन लोगों के और किस आधार पर वोट काटे जा रहे हैं. हम सुप्रीम कोर्ट के आभारी हैं, जो उन्होंने लोगों की आवाज सुनी और चुनाव आयोग को वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने को कहा. 

उन्होंने कहा, 'सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि सत्ताधारी दल को 65 लाख लोगों के वोट कटने पर कोई आपत्ति नहीं है इस बात से साफ जाहिर है कि इस Exercise का फायदा किसे पहुंचाने की कोशिश थी. राहुल जी ने आंकड़ों के साथ साबित कर दिया कि किस तरह से लोक सभा सीट पर गड़बड़ी कर उसे जीता गया.'

BJP की बढ़त ने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे ट्विट किया, 'अब वैसे ही प्रमाण कई सीटों पर सामने आ रहे हैं, जहां सभी विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस पार्टी को बढ़त मिली, लेकिन एक क्षेत्र पर BJP की बढ़त ने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया. हमें यही आशंका महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भी है. पार्टी बारीकी से ऐसे सीटों का अध्ययन कर रही है. समय आने पर यह लोगों के सामने पेश किया जाएगा, क्योंकि ये हमारे लिए ही नहीं, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती है.'

उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी के देशभर में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि आप अपने बूथ की वोटर लिस्ट निकालिए और उसकी बारीकी से जांच करिए. देखिए कि कितने लोगों के नाम काटे गए हैं या उन्हें मृत बता दिया गया है, या साजिश के तहत उन्हें दूसरे बूथ में शिफ्ट कर दिया गया. कितने बाहरी लोगों के नाम जोड़े जा रहे हैं या एक ही वोटर आईडी कार्ड को एक से अधिक बार कहां-कहां जोड़ा गया है.'

अतिरिक्त सूची के नाम पर नया वोटर लिस्ट

खरगे ने कहा, 'एक नई बात देखने को आई है कि चुनाव से एक दिन पहले अतिरिक्त सूची के नाम पर नई वोटर लिस्ट भेज दी जाती है, जिसकी जांच समय के अभाव में उम्मीदवार नहीं कर पाता. यही हमारे विरोधियों की साजिश है, लेकिन हमें उनकी इस साजिश का पर्दाफाश करना होगा. कांग्रेस पार्टी ने एक वेबसाइट बनाई है, उसपर आप सारी गड़बड़ियों की जानकारी दे सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, पूरे देश से लोग ऐसी जानकारी भेज रहे हैं, हम उन्हें भी इकट्ठा कर रहे हैं. याद रखिए, ये चुनाव जीतने की लड़ाई नहीं है, ये भारतीय लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. यह हमारे संविधान को सुरक्षित रखने की लड़ाई है. 

सासाराम से राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा'

कांग्रेस नेता ने लिखा, 'हम महात्मा गाँधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, डॉ अंबेडकर, मौलाना आजाद, सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं के सपनों को ऐसे बिखरने नहीं दे सकते. हमें इस लड़ाई को उसी शिद्दत से लड़ना होगा, जिस शिद्दत से हमने आजादी की लड़ाई लड़ी थी. इसी लड़ाई को लड़ने के लिए राहुल जी आने वाली 17 तारीख से बिहार के सासाराम से 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं. आप सभी को मिलकर इसे सफल बनाना है.

ये भी पढ़ें:- 'रानी लक्ष्मीबाई के लिए लड़े मेरे वंशज', KBC के मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया परिवार का इतिहास

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow