50 सालों में भारत से कितना पीछे होगा पाकिस्तान? आंकड़े देखकर मुनीर और शहबाज को आ जाएगी शर्म

भारत और पाकिस्तान को आजाद हुए शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को 78 साल हो गए हैं. इन 78 सालों में दोनों देशों की आर्थिक स्थिति में जमीन-आसमान का अंतर आ चुका है. एक तरफ भारत है, जो इतना सशक्त है कि एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के कई देशों को हर साल कर्ज देकर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद कर रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जो कर्ज के लिए दूसरे देशों के सामने हाथ फैलाता है. नौबत ये आ चुकी है कि वो डिफॉल्ट होने की कगार पर है. भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और पाकिस्तान की बात करें तो वो 41वें नंबर पर आता है. अब बात करें अगले 50 सालों की तो भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा और पाकिस्तान छठे नंबर पर होगा. Goldman Sachs की रिपोर्ट में एक्सपर्ट्स ने साल 2021 में भारत और पाकिस्तान की ग्रोथ डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) को देखकर बताया है कि अगले 50 सालों में भारत पाकिस्तान से कितना आगे होगा. रिपोर्ट के अनुसार साल 2075 में भारत चीन के बाद दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा और अमेरिका तीसरे नंबर पर आ जाएगा. उस समय भारत की जीडीपी 52.5 ट्रिलियन डॉलर होगी, जबकि पाकिस्तान 12.3 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ छठे नंबर पर होगा यानी पाकिस्तान 50 सालों में भी भारत के करीब नहीं पहुंच पाएगा. मौजूदा समय में भारत की इकोनॉमी पाकिस्तान से नौ गुना ज्यादा है. अगले 50 सालों में बेशक यह अंतर कम होगा, लेकिन तब भी पड़ोसी मुल्क हमसे काफी पीछे खड़ा हुआ नजर आएगा.  इस समय भारत 4.187 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी है और रिपोर्ट के अनुसार इस आंकड़े तक पहुंचने में भी पाकिस्तान को कम से कम 30-35 साल लगेंगे. अभी उसकी जीडीपी 377 बिलियन डॉलर है. 2050 में पाकिस्तान 3.3 ट्रिलियन डॉलर और 2060 में 6.1 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचेगा. इस हिसाब से उसको अभी 30-35 साल भारत की मौजूदा जीडीपी तक पहुंचने के लिए चाहिए और 2075 में जब भारत के पास 52.5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होगी तब पाकिस्तान 12.3 ट्रिलियन डॉलर पर होगा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले 50 से 70 सालों में भी पाकिस्तान का आर्थिक रूप से भारत के करीब पहुंचना बहुत मुश्किल है.

Aug 15, 2025 - 16:30
 0
50 सालों में भारत से कितना पीछे होगा पाकिस्तान? आंकड़े देखकर मुनीर और शहबाज को आ जाएगी शर्म

भारत और पाकिस्तान को आजाद हुए शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को 78 साल हो गए हैं. इन 78 सालों में दोनों देशों की आर्थिक स्थिति में जमीन-आसमान का अंतर आ चुका है. एक तरफ भारत है, जो इतना सशक्त है कि एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के कई देशों को हर साल कर्ज देकर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद कर रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जो कर्ज के लिए दूसरे देशों के सामने हाथ फैलाता है. नौबत ये आ चुकी है कि वो डिफॉल्ट होने की कगार पर है.

भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और पाकिस्तान की बात करें तो वो 41वें नंबर पर आता है. अब बात करें अगले 50 सालों की तो भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा और पाकिस्तान छठे नंबर पर होगा. Goldman Sachs की रिपोर्ट में एक्सपर्ट्स ने साल 2021 में भारत और पाकिस्तान की ग्रोथ डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) को देखकर बताया है कि अगले 50 सालों में भारत पाकिस्तान से कितना आगे होगा.

रिपोर्ट के अनुसार साल 2075 में भारत चीन के बाद दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा और अमेरिका तीसरे नंबर पर आ जाएगा. उस समय भारत की जीडीपी 52.5 ट्रिलियन डॉलर होगी, जबकि पाकिस्तान 12.3 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ छठे नंबर पर होगा यानी पाकिस्तान 50 सालों में भी भारत के करीब नहीं पहुंच पाएगा.

मौजूदा समय में भारत की इकोनॉमी पाकिस्तान से नौ गुना ज्यादा है. अगले 50 सालों में बेशक यह अंतर कम होगा, लेकिन तब भी पड़ोसी मुल्क हमसे काफी पीछे खड़ा हुआ नजर आएगा. 

इस समय भारत 4.187 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी है और रिपोर्ट के अनुसार इस आंकड़े तक पहुंचने में भी पाकिस्तान को कम से कम 30-35 साल लगेंगे. अभी उसकी जीडीपी 377 बिलियन डॉलर है. 2050 में पाकिस्तान 3.3 ट्रिलियन डॉलर और 2060 में 6.1 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचेगा. इस हिसाब से उसको अभी 30-35 साल भारत की मौजूदा जीडीपी तक पहुंचने के लिए चाहिए और 2075 में जब भारत के पास 52.5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होगी तब पाकिस्तान 12.3 ट्रिलियन डॉलर पर होगा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले 50 से 70 सालों में भी पाकिस्तान का आर्थिक रूप से भारत के करीब पहुंचना बहुत मुश्किल है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow