'सरकार जो करना चाहती है, वो करेगी', वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर बोले सलमान खुर्शीद

Salman Khurshid on Waqf Act: वक्फ कानून की संवैधानिकता को लेकर दायर याचिकाओं पर सोमवार (5 मई, 2025) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि इस मामले को लेकर अंतरिम आदेश देने से पहले कोर्ट में लंबी सुनवाई की जरूरत है. भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने अभी इस मामले पर सुनवाई टाल दी है. सीजेआई 13 मई को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में 14 मई को बीआर गवई अगले सीजेआई पद की शपथ लेंगे. लिहाजा अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 मई को होगी. 13 मई को रिटायर हो रहे हैं चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील सलमान खुर्शीद ने इसी मामले को लेकर कहा कि 13 मई को चीफ जस्टिस रिटायर्ड हो रहे हैं. सीजेआई ने कहा है कि दोनों पक्ष की तरफ से जो फाइल किया गया है, वो मैंने देख लिया है. इस पर हम विस्तार से सुनवाई करेंगे. सलमान खुर्शीद ने बताया कि अब जब तक इस मामले में सुनवाई नहीं हो जाती तब तक पहले का आश्वासन ही जारी रहेगा. सरकार जो करना चाहती है वो करेगी- सलमान खुर्शीद वक्फ कानून पर रोक को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार जो करना चाहती है वो करेगी. यहां पर जो मुख्य बात है, वो ये है कि जब संशोधन पर कार्रवाई नहीं हो सकती तो बाकी चीजों पर क्या होगा? उन्होंने आगे कहा कि नए वक्फ कानून के मुताबिक मेंबरशिप में अब कोई परिवर्तन या तब्दीली नहीं हो सकती तो उस पर रोक हो या ना हो, क्या फर्क पड़ता है. दूसरी बात रजिस्ट्रेशन को लेकर जो समस्या है उस पर भी सरकार ने बता दिया है कि हम उसमें कोई परिवर्तन नहीं करेंगे.  ये भी पढ़ें: PAK रेंजर के बाद अब BSF ने पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार, घुसपैठ की कर रहा था कोशिश

May 5, 2025 - 18:30
 0
'सरकार जो करना चाहती है, वो करेगी', वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर बोले सलमान खुर्शीद

Salman Khurshid on Waqf Act: वक्फ कानून की संवैधानिकता को लेकर दायर याचिकाओं पर सोमवार (5 मई, 2025) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि इस मामले को लेकर अंतरिम आदेश देने से पहले कोर्ट में लंबी सुनवाई की जरूरत है.

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने अभी इस मामले पर सुनवाई टाल दी है. सीजेआई 13 मई को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में 14 मई को बीआर गवई अगले सीजेआई पद की शपथ लेंगे. लिहाजा अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 मई को होगी.

13 मई को रिटायर हो रहे हैं चीफ जस्टिस
सुप्रीम कोर्ट से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील सलमान खुर्शीद ने इसी मामले को लेकर कहा कि 13 मई को चीफ जस्टिस रिटायर्ड हो रहे हैं. सीजेआई ने कहा है कि दोनों पक्ष की तरफ से जो फाइल किया गया है, वो मैंने देख लिया है. इस पर हम विस्तार से सुनवाई करेंगे. सलमान खुर्शीद ने बताया कि अब जब तक इस मामले में सुनवाई नहीं हो जाती तब तक पहले का आश्वासन ही जारी रहेगा.

सरकार जो करना चाहती है वो करेगी- सलमान खुर्शीद 
वक्फ कानून पर रोक को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार जो करना चाहती है वो करेगी. यहां पर जो मुख्य बात है, वो ये है कि जब संशोधन पर कार्रवाई नहीं हो सकती तो बाकी चीजों पर क्या होगा?

उन्होंने आगे कहा कि नए वक्फ कानून के मुताबिक मेंबरशिप में अब कोई परिवर्तन या तब्दीली नहीं हो सकती तो उस पर रोक हो या ना हो, क्या फर्क पड़ता है. दूसरी बात रजिस्ट्रेशन को लेकर जो समस्या है उस पर भी सरकार ने बता दिया है कि हम उसमें कोई परिवर्तन नहीं करेंगे. 

ये भी पढ़ें:

PAK रेंजर के बाद अब BSF ने पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार, घुसपैठ की कर रहा था कोशिश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow