निवेशकों पर खूब पैसा लूटा रहे हैं डिफेंस स्टॉक, महज 5 महीने में इतना बढ़ा भाव की हो गई चांदी

Defence Stock: निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स इस साल अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाला सेक्टर बनकर उभरा है, जिसने महज पांच महीनों में लगभग 40 परसेंट तक की तेज बढ़त दर्ज की है. इसके मुकाबले निफ्टी 50 में अब तक महज 5 परसेंट तक की ही बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ETMarkets की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में शामिल सात डिफेंस रिलेटेड स्टॉक की कीमतों में साल की शुरुआत से 50-100 परसेंट तक का इजाफा हुआ है.  Garden Reach Shipbuilders & Engineers जहाज बनाने वाली कंपनी गार्डेन रीच के शेयरों ने इस साल अब तक 111 परसेंट तक का रिटर्न दिया है. इससे इसके शेयरों की कीमत 1616 रुपये बढ़कर 3406 रुपये तक पहुंच गई है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर भले ही 4.69 परसेंट की गिरावट के साथ 3246.90 रुपये के भाव पर बंद हुए, लेकिन बावजूद इसके कंपनी के शेयर एक महीने में 77.22 परसेंट चढ़े हैं.  Bharat Dynamics साल 2025 में अब तक भारत डायनेमिक्स के शेयरों में 75 परसेंट का उछाल आया है, जिसके शेयरों के भाव 1123 रुपये से 1969 रुपये के लेवल तक पहुंच गया है. गोला-बारूद और मिसाइल सिस्टम बनाने वाली डिफेंस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी ने पिछले पांच सालों में 1613 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है. 22 अप्रैल को पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद से शेयरों में 38 परसेंट तक का उछाल आया है.  Solar Industries India इस साल अब तक 74 परसेंट की तेजी के साथ सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर की कीमत 9783 से 17023 रुपये पर पहुंच गई है. शुक्रवार को 2.94 परसेंट की गिरावट के साथ इसकी क्लोजिंग 16,523 पर हुई.  Astra Microwave Products एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयरों में भी साल 2025 में अब तक 54 परसेंट तक की तेजी देखने को मिली है. इससे शेयर की कीमत 768 रुपये से सीधे 1179 रुपये पर पहुंच गई है. शुक्रवार, 6 जून को कंपनी के शेयर 4.12 परसेंट गिरकर 1,130 के भाव पर बंद हुए.  Cochin Shipyard कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में भी गजब की तेजी देखने को मिल रही है. इस साल अब तक 53 परसेंट चढ़कर इसके शेयरों का भाव 1539 रुपये से 2351 रुपये तक पहुंच गया है. डिफेंस सेक्टर की इस बड़ी कंपनी के शेयर में शुक्रवार को भी 8 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई. पिछले 15 कारोबारी सत्रों में से 10 में कोचीन शिपयार्ड के शेयर में तेजी देखी गई है.  Paras Defence And Space Technologies साल 2025 में जनवरी से लेकर मई के महीने तक पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में भी 71 परसेंट तक का उछाल आया है और शेयर प्राइस 1,008 से 1,725 रुपये तक पहुंच गए हैं.  Mazagon Dock Shipbuilders मझगांव डक शिपबिल्डर्स के शेयर में इस साल अब तक 54 परसेंट तक का उछाल आया है और शेयर की कीमत 2228 रुपये से 3430 रुपये पर पहुंच गई है. शुक्रवार को इसके शेयर 3383.50 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले शुक्रवार के बंद भाव से 2.8 78 परसेंट कम है.  डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें: क्या अब सच में बिना रसीद दिखाए नहीं मिल पाएगा गोल्ड लोन? घबराएं नहीं, जानें हकीकत

Jun 7, 2025 - 15:30
 0
निवेशकों पर खूब पैसा लूटा रहे हैं डिफेंस स्टॉक, महज 5 महीने में इतना बढ़ा भाव की हो गई चांदी

Defence Stock: निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स इस साल अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाला सेक्टर बनकर उभरा है, जिसने महज पांच महीनों में लगभग 40 परसेंट तक की तेज बढ़त दर्ज की है. इसके मुकाबले निफ्टी 50 में अब तक महज 5 परसेंट तक की ही बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ETMarkets की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में शामिल सात डिफेंस रिलेटेड स्टॉक की कीमतों में साल की शुरुआत से 50-100 परसेंट तक का इजाफा हुआ है. 

Garden Reach Shipbuilders & Engineers

जहाज बनाने वाली कंपनी गार्डेन रीच के शेयरों ने इस साल अब तक 111 परसेंट तक का रिटर्न दिया है. इससे इसके शेयरों की कीमत 1616 रुपये बढ़कर 3406 रुपये तक पहुंच गई है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर भले ही 4.69 परसेंट की गिरावट के साथ 3246.90 रुपये के भाव पर बंद हुए, लेकिन बावजूद इसके कंपनी के शेयर एक महीने में 77.22 परसेंट चढ़े हैं. 

Bharat Dynamics

साल 2025 में अब तक भारत डायनेमिक्स के शेयरों में 75 परसेंट का उछाल आया है, जिसके शेयरों के भाव 1123 रुपये से 1969 रुपये के लेवल तक पहुंच गया है. गोला-बारूद और मिसाइल सिस्टम बनाने वाली डिफेंस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी ने पिछले पांच सालों में 1613 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है. 22 अप्रैल को पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद से शेयरों में 38 परसेंट तक का उछाल आया है. 

Solar Industries India

इस साल अब तक 74 परसेंट की तेजी के साथ सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर की कीमत 9783 से 17023 रुपये पर पहुंच गई है. शुक्रवार को 2.94 परसेंट की गिरावट के साथ इसकी क्लोजिंग 16,523 पर हुई. 

Astra Microwave Products

एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयरों में भी साल 2025 में अब तक 54 परसेंट तक की तेजी देखने को मिली है. इससे शेयर की कीमत 768 रुपये से सीधे 1179 रुपये पर पहुंच गई है. शुक्रवार, 6 जून को कंपनी के शेयर 4.12 परसेंट गिरकर 1,130 के भाव पर बंद हुए. 

Cochin Shipyard

कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में भी गजब की तेजी देखने को मिल रही है. इस साल अब तक 53 परसेंट चढ़कर इसके शेयरों का भाव 1539 रुपये से 2351 रुपये तक पहुंच गया है. डिफेंस सेक्टर की इस बड़ी कंपनी के शेयर में शुक्रवार को भी 8 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई. पिछले 15 कारोबारी सत्रों में से 10 में कोचीन शिपयार्ड के शेयर में तेजी देखी गई है. 

Paras Defence And Space Technologies

साल 2025 में जनवरी से लेकर मई के महीने तक पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में भी 71 परसेंट तक का उछाल आया है और शेयर प्राइस 1,008 से 1,725 रुपये तक पहुंच गए हैं. 

Mazagon Dock Shipbuilders

मझगांव डक शिपबिल्डर्स के शेयर में इस साल अब तक 54 परसेंट तक का उछाल आया है और शेयर की कीमत 2228 रुपये से 3430 रुपये पर पहुंच गई है. शुक्रवार को इसके शेयर 3383.50 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले शुक्रवार के बंद भाव से 2.8 78 परसेंट कम है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

क्या अब सच में बिना रसीद दिखाए नहीं मिल पाएगा गोल्ड लोन? घबराएं नहीं, जानें हकीकत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow