'कई बार दिल टूटा और निराशा हाथ लगी', दक्षिण अफ्रीका की जीत पर कप्तान बवुमा ने क्या कहा

South Africa Captain Temba Bavuma win WTC Final: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका की झोली में आईसीसी ट्रॉफी करीब 27 साल बाद आई है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में WTC Final 2025 जीतकर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. जीत के बाद टेम्बा बावुमा का इमोशनल बयान साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के बाद कहा कि ये दिन काफी खास रहे. बवुमा ने कहा कि हमें यहां काफी सपोर्ट मिला है, जिससे ऐसा लग रहा है कि हम लोग अपने घर दक्षिण अफ्रीका में वापस आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा कि हमारी टीम के लिए ये एक स्पेशल मूमेंट है और हम इस खास पल को अपने घर लेकर जा रहे हैं. 'हमारा कई बार दिल टूटा है' दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने आगे बताया कि 'हम लगातार कोशिश कर रहे थे, हमारा कई बार दिल टूटा, कई बार निराशा हाथ लगी है, जो कि हमने हमारे पूर्व खिलाड़ियों के चेहरे पर देखी है, लेकिन अब जीत का सूरज हमारे साथ है. हम उम्मीद करते हैं अब इसके बाद और भी कई ट्रॉफी जीतें'. फाइनल जीतने के बाद भी बवुमा अपनी सीट पर ही बैठे रहे थे और अपनी टीम के लिए जोरदार ताली बजा रहे थे. घर पर जीत का जश्न कप्तान बवुमा ने आगे कहा कि एडन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की. मैच में स्टेट्स मायने रखते हैं, लेकिन आप कैसा परफॉर्म करते हैं ये भी जरूरी है और एडन ने वो करके दिखाया. एक टीम के तौर पर हमने खुद को फाइनल में पहुंचाया. अपने जो रास्ता अपनाया, उस पर संदेह करने वाले लोग काफी हैं. लेकिन आज मुझे यकीन है कि हमारे घर पर जीत का जश्न मनाया जा रहा होगा. यह भी पढ़ें लॉर्ड्स में 'लॉर्ड' बने एडन मार्करम, सेंचुरी ठोक निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम; WTC फाइनल जीतने के करीब दक्षिण अफ्रीका

Jun 14, 2025 - 19:30
 0
'कई बार दिल टूटा और निराशा हाथ लगी', दक्षिण अफ्रीका की जीत पर कप्तान बवुमा ने क्या कहा

South Africa Captain Temba Bavuma win WTC Final: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका की झोली में आईसीसी ट्रॉफी करीब 27 साल बाद आई है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में WTC Final 2025 जीतकर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है.

जीत के बाद टेम्बा बावुमा का इमोशनल बयान

साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के बाद कहा कि ये दिन काफी खास रहे. बवुमा ने कहा कि हमें यहां काफी सपोर्ट मिला है, जिससे ऐसा लग रहा है कि हम लोग अपने घर दक्षिण अफ्रीका में वापस आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा कि हमारी टीम के लिए ये एक स्पेशल मूमेंट है और हम इस खास पल को अपने घर लेकर जा रहे हैं.

'हमारा कई बार दिल टूटा है'

दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने आगे बताया कि 'हम लगातार कोशिश कर रहे थे, हमारा कई बार दिल टूटा, कई बार निराशा हाथ लगी है, जो कि हमने हमारे पूर्व खिलाड़ियों के चेहरे पर देखी है, लेकिन अब जीत का सूरज हमारे साथ है. हम उम्मीद करते हैं अब इसके बाद और भी कई ट्रॉफी जीतें'. फाइनल जीतने के बाद भी बवुमा अपनी सीट पर ही बैठे रहे थे और अपनी टीम के लिए जोरदार ताली बजा रहे थे.

घर पर जीत का जश्न

कप्तान बवुमा ने आगे कहा कि एडन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की. मैच में स्टेट्स मायने रखते हैं, लेकिन आप कैसा परफॉर्म करते हैं ये भी जरूरी है और एडन ने वो करके दिखाया. एक टीम के तौर पर हमने खुद को फाइनल में पहुंचाया. अपने जो रास्ता अपनाया, उस पर संदेह करने वाले लोग काफी हैं. लेकिन आज मुझे यकीन है कि हमारे घर पर जीत का जश्न मनाया जा रहा होगा.

यह भी पढ़ें

लॉर्ड्स में 'लॉर्ड' बने एडन मार्करम, सेंचुरी ठोक निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम; WTC फाइनल जीतने के करीब दक्षिण अफ्रीका

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow