इंग्लैंड टूर से पहले घटाया 10 किलो वजन, इस फ्यूचर स्टार ने कर डाला गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, बनेगा कोहली का रिप्लेसमेंट

Sarfaraz Khan Weight Loss: IPL 2025 के समापन के कुछ दिनों बाद भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. उससे पहले इंडिया-ए टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने हैं, जिसके लिए स्क्वाड की घोषणा भी हो चुकी है. खैर इस सबसे पहले सरफराज खान चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने इस दौरे से पहले 10 किलो वजन घटा लिया है. बता दें कि काफी समय से सरफराज अपने मोटापे के लिए ट्रोल होते रहे हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक सरफराज खान ने 10 किलो वजन घटा लिया है. रिपोर्ट अनुसार सरफराज बहुत स्ट्रिक्ट डाइट प्लान का पालन कर रहे हैं, जिसके चलते वो उबली हुई सब्जियां और चिकन खा रहे हैं. सरफराज दिन में 2 बार अभ्यास कर रहे हैं और साथ ही ऑफ-स्टम्प के बाहर की गेंदों का भी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. यह अभ्यास इंग्लैंड की कंडीशन में स्विंग होती गेंदों को खेलने में मददगार रह सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं मिला था मौका सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिली थी. उन्हें पूरी सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. सरफराज आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे. बता दें कि सरफराज ने अब तक अपने 6 मैचों के टेस्ट करियर में 37.10 के औसत से 371 रन बनाए हैं. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने अब तक एक शतक और 3 फिफ्टी लगाई हैं. उनकी टेस्ट में एकमात्र सेंचुरी न्यूजीलैंड के खिलाफ आई. बता दें कि ईरानी कप में भी उन्होंने मुंबई के लिए नाबाद 222 रनों की शानदार पारी खेली थी. क्या लेंगे विराट कोहली की जगह? विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम में चौथा क्रम खाली हो गया है. इस क्रम पर सरफराज खान बैटिंग करेंगे या नहीं, यह तो समय ही बताएगा लेकिन उन्हें फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने का काफी अनुभव रहा है. यह भी पढ़ें: भारत-पाक टेंशन ने इस क्रिकेटर को दूल्हा बनने से रोका, IPL का फाइनल बढ़ा तो टल गई शादी

May 18, 2025 - 23:30
 0
इंग्लैंड टूर से पहले घटाया 10 किलो वजन, इस फ्यूचर स्टार ने कर डाला गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, बनेगा कोहली का रिप्लेसमेंट

Sarfaraz Khan Weight Loss: IPL 2025 के समापन के कुछ दिनों बाद भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. उससे पहले इंडिया-ए टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने हैं, जिसके लिए स्क्वाड की घोषणा भी हो चुकी है. खैर इस सबसे पहले सरफराज खान चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने इस दौरे से पहले 10 किलो वजन घटा लिया है. बता दें कि काफी समय से सरफराज अपने मोटापे के लिए ट्रोल होते रहे हैं.

इंडिया टुडे के मुताबिक सरफराज खान ने 10 किलो वजन घटा लिया है. रिपोर्ट अनुसार सरफराज बहुत स्ट्रिक्ट डाइट प्लान का पालन कर रहे हैं, जिसके चलते वो उबली हुई सब्जियां और चिकन खा रहे हैं. सरफराज दिन में 2 बार अभ्यास कर रहे हैं और साथ ही ऑफ-स्टम्प के बाहर की गेंदों का भी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. यह अभ्यास इंग्लैंड की कंडीशन में स्विंग होती गेंदों को खेलने में मददगार रह सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं मिला था मौका

सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिली थी. उन्हें पूरी सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. सरफराज आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे. बता दें कि सरफराज ने अब तक अपने 6 मैचों के टेस्ट करियर में 37.10 के औसत से 371 रन बनाए हैं. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने अब तक एक शतक और 3 फिफ्टी लगाई हैं. उनकी टेस्ट में एकमात्र सेंचुरी न्यूजीलैंड के खिलाफ आई. बता दें कि ईरानी कप में भी उन्होंने मुंबई के लिए नाबाद 222 रनों की शानदार पारी खेली थी.

क्या लेंगे विराट कोहली की जगह?

विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम में चौथा क्रम खाली हो गया है. इस क्रम पर सरफराज खान बैटिंग करेंगे या नहीं, यह तो समय ही बताएगा लेकिन उन्हें फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने का काफी अनुभव रहा है.

यह भी पढ़ें:

भारत-पाक टेंशन ने इस क्रिकेटर को दूल्हा बनने से रोका, IPL का फाइनल बढ़ा तो टल गई शादी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow