गेंदबाज क्यों कहते हो, बल्लेबाज घोषित क्यों नहीं कर देते? टीम इंडिया को भी रुला चुके हैं मिचेल स्टार्क
Mitchell Starc WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा है. दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क की 58 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया की मैच में जबरदस्त वापसी करवाई, जिससे उनकी टीम दूसरी पारी में 207 रन बना पाई. यह पहली बार नहीं है जब स्टार्क ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी टीम के लिए मैच का रुख पलट देने वाली पारी खेली है. 2025 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 73 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. यहां से स्टार्क ने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 61 रनों की पार्टनरशिप की. अभी उनका जलवा समाप्त नहीं हुआ था क्योंकि 10वें विकेट के लिए उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ मिलकर 59 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दूसरी पारी में बनाया गया 207 का स्कोर देखने में छोटा लगता हो, लेकिन लॉर्ड्स मैदान के आंकड़े इसे बहुत बड़ा और मुश्किल टारगेट साबित करते हैं. दरअसल साल 1984 के बाद लॉर्ड्स मैदान पर कोई विदेशी टीम 200 रन तो दूर की बात, 150 का टारगेट भी चेज नहीं कर पाई है. टीम इंडिया को भी रुला चुके हैं स्टार्क 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे, वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे. कंगारू टीम ने पहली पारी में 173 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट 167 रन पर गिर गए थे. टीम इंडिया इस कोशिश में थी कि ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर रोके, लेकिन सातवें विकेट के लिए मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 93 रनों की पार्टनरशिप की थी. इस पार्टनरशिप की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 443 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. स्टार्क ने उस समय 41 रनों की पारी खेली थी. नतीजन भारत उस मैच को 209 रनों से हार गया था यह भी पढ़ें: बल्लेबाजों के लिए 'नरक' है लॉर्ड्स मैदान, ये रहे चेज होने पांच वाले सबसे बड़े टारगेट; क्या दक्षिण अफ्रीका चेज कर पाएगी 282?

Mitchell Starc WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा है. दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क की 58 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया की मैच में जबरदस्त वापसी करवाई, जिससे उनकी टीम दूसरी पारी में 207 रन बना पाई. यह पहली बार नहीं है जब स्टार्क ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी टीम के लिए मैच का रुख पलट देने वाली पारी खेली है.
2025 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 73 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. यहां से स्टार्क ने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 61 रनों की पार्टनरशिप की. अभी उनका जलवा समाप्त नहीं हुआ था क्योंकि 10वें विकेट के लिए उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ मिलकर 59 रन जोड़े.
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दूसरी पारी में बनाया गया 207 का स्कोर देखने में छोटा लगता हो, लेकिन लॉर्ड्स मैदान के आंकड़े इसे बहुत बड़ा और मुश्किल टारगेट साबित करते हैं. दरअसल साल 1984 के बाद लॉर्ड्स मैदान पर कोई विदेशी टीम 200 रन तो दूर की बात, 150 का टारगेट भी चेज नहीं कर पाई है.
टीम इंडिया को भी रुला चुके हैं स्टार्क
2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे, वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे. कंगारू टीम ने पहली पारी में 173 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट 167 रन पर गिर गए थे.
टीम इंडिया इस कोशिश में थी कि ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर रोके, लेकिन सातवें विकेट के लिए मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 93 रनों की पार्टनरशिप की थी. इस पार्टनरशिप की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 443 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. स्टार्क ने उस समय 41 रनों की पारी खेली थी. नतीजन भारत उस मैच को 209 रनों से हार गया था
यह भी पढ़ें:
What's Your Reaction?






